विवाहित महिलाओं का सोलह श्रृंगार तब तक अधूरा रहता है, जब तक वे अपनी मांग सिंदूर से नहीं भरती हैं। मगर हममे से बहुत सारी महिलाओं की हमेशा यह शिकायत रहती है कि सिंदूर लगाने के बाद वह माथे पर फैल जाता है।
वैसे इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन फैला हुआ सिंदूर आपके लुक्स को तो खराब करता ही है साथ ही त्वचा के लिए भी हानिकारक साबित हो सकता है।
ऐसे में अगर आप सिंदूर लगाते वक्त थोड़ा ध्यान रखेंगी, तो शायद आपकी यह शिकायत दूर हो सकती है। चलिए आज हम आपको उन 5 गलतियों के बारे में बताते हैं, जो आप सिंदूर लगाते वक्त करती हैं और अपने लुक्स को खराब कर लेती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- एक चुटकी सिंदूर की कीमत... आप भी जान लीजिए
सिंदूर अगर आप बहुत अधिक मात्रा में लेकर मांग में भरती हैं, तो वह अपने आप ही झड़ना और फैलना शुरू हो जाता है। इतना ही नहीं, आप सिंदूर को एक ही स्थान पर भर लेती है तो भी वह फैलना शुरू हो जाता है। कई बार सिंदूर माथे पर फैलने के साथ ही नाक या गाल पर भी गिर जाता है और इससे पूरा मुंह तक लाल हो जाता है। इसलिए हमेशा कम मात्रा में ही सिंदूर लेकर मांग में भर लें और उसी को मांग में फैलाएं।(सिंदूर के पौधे के बारे में जानें)
अगर आपने मांग सही से नहीं निकाली है और ऐसे ही सिंदूर को मांग में भर लिया है तो भी उसके फैलने के चांसेज बढ़ जाते हैं। दरअसल, सिंदूर मांग की जगह अगर बालों में भर जाए तो वह झड़ता रहता है और माथे पर आकर टिक जात है। इसलिए पूरी मांग निकाल रही हों या फिर आधी आपको सीधी ही निकालनी चाहिए।
आजकल का ट्रेंड है कि सिंदूर को मांग में भरने की जगह माथे पर लगा लिया जाता है। हालांकि, माथे पर यदि आप लिक्विड सिंदूर लगाती हैं, तो वह जल्दी नहीं फैलता है, मगर पाउडर वाला सिंदूर माथे और स्कैल्प पर फैल जाता है और भद्दा लगने लगता है।
इसे जरूर पढ़ें- सिंदूर लगाते समय कहीं आप भी तो नहीं करती हैं ये 6 गलतियां, पति को बना सकती हैं कंगाल
सिंदूर की क्वालिटी पर भी बहुत कुछ निर्भर करता है। कई बार बाजार में मिलने वाले सिंदूर में रंग मिला (मिलावटी सिंदूर लगाने के नुकसान) होता है, जो त्वचा और बालों दोनों के लिए हानिकारक होता है। इस तरह का सिंदूर अगर आप लगाती हैं, तो उसका रंग माथे और स्कैल्प पर ही रह जाता है।
हमेशा बालों में कंघी आपको सिंदूर लगाने से पहले ही करनी चाहिए। अगर आप बाद में कंघी करती हैं तो इससे भी सिंदूर के बिगड़ने के चांसेज होते हैं। खासतौर पर अगर आप फ्रंट पफ बना रही हैं तो आपको लिक्विड सिंदूर का उपयोग करना चाहिए। पफ में मांग नहीं निकल पाती है, जिससे सिंदूर लगाने पर वह फैल जाता है। अगर आप साइड में मांग निकालती हैं तो इस हेयरस्टाइल में भी आपको सिंदूर लिक्विड ही इस्तेमाल करना चाहिए।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।