सिंदूर लगाते समय कहीं आप भी तो नहीं करती हैं ये 6 गलतियां, पति को बना सकती हैं कंगाल

यदि आप मांग में सिंदूर लगाते समय कुछ गलतियां करती हैं तो ये आपके पति के लिए अच्छा नहीं है और धन हानि का कारण भी बन सकता है।    

what mistakes to avoid when applying sindoor in astrology

हिंदू धर्म में सोलह श्रृंगार का बहुत ज्यादा महत्व बताया गया है। जब भी किसी शादीशुदा महिला की बात आती है तब सोलह श्रृंगार में से सबसे ज्यादा सिंदूर ही मायने रखता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार ऐसी मान्यता है कि सिंदूर ही किसी सुहागन की पहचान होती है।

हिन्दू शादियों में सिंदूर की रस्म बेहद खास होती है और शादी के दिन के बाद से महिलाएं रोज अपने पति की दीर्घायु की कामना में मांग में सिंदूर भरती हैं। लेकिन सिंदूर लगाते समय कुछ बातों का जरूरी होता है।

ऐसा माना जाता है कि यदि महिलाएं सिंदूर लगाते समय कुछ गलतियां करती हैं तो ये पति के जीवन में दुर्भाग्य का कारण भी बन सकती हैं। ऐस मान्यता है कि ये गलतियां पति को कंगाल तक बन सकती हैं। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉक्टर आरती दहिया जी से जानें मांग में सिंदूर लगाते समय आपको कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए।

मंगलवार के दिन न लगाएं सिंदूर

sindoor mistakes to avoid

कभी भी मंगलवार के दिन सिंदूर नहीं लगाना चाहिए। पौराणिक कथाओं की मानें तो एक बार हनुमान जी ने अपने शरीर में माता सीता का सिंदूर लगा लिया था तभी से मंगलवार के दिन महिलाओं को सिंदूर लगाने की मनाही है। हनुमान जी को बाल ब्रह्मचारी माना जाता है इसलिए जिस दिन उन्हें सिंदूर चढ़ाया जाता है उस दिन महिलाओं को सिंदूर नहीं लगाना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: शास्त्रों के अनुसार सुहागिन स्त्रियों के लिए सिंदूर लगाने का कौन-सा दिन है शुभ


अपना इस्तेमाल किया सिंदूर किसी और को देना

यदि आप अपना इस्तेमाल किया गया सिंदूर किसी और महिला को देती हैं तो ये आपके पति के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसा करने से पति के जीवन में दुर्भाग्य आ सकता है। ऐसा करना जीवन में आर्थिक हानि का कारण भी बन सकता है।

बिना नहाए हुए सिंदूर न लगाएं

how to apply sindoor in astrology

सिंदूर को हिंदू धर्म शास्त्र में बहुत ही पवित्र माना जाता है और ऐसा माना जाता है कि इसे कभी भी नहाए बिना मांग में नहीं लगाना चाहिए। इसकी मान्यता इतनी ज्यादा है कि मासिक धर्म के दौरान भी मांग में सिंदूर लगाने से मना किया जाता है। सिंदूर की पवित्रता बनाए रखना हमेशा बहुत जरूरी माना जाता है।

गीले बालों में सिंदूर न लगाएं

वैसे तो हमेशा नहाने के बाद ही सिंदूर लगाना चाहिए, लेकिन कभी भी गीले बालों में सिंदूर न लगाएं। जब भी आप सिंदूर (सिंदूर से दूर होंगी जीवन की समस्याएं)लगाएं बाल अच्छी तरह से सुखाकर ही मांग भरें। गीले बालों में सिंदूर लगाने का प्रभाव पति के स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है।

किसी से उपहार में लिया सिंदूर न लगाएं

avoid these mistakes when apply sindoor

ऐसी मान्यताएं है कि किसी के पैसे से खरीदा हुआ सिंदूर कभी भी न लगाएं। ऐसा करने से पति के जीवन में धन हानि हो सकती है। हालांकि आप किसी ख़ास रिश्तेदार यानी कि सासु मां या ससुराल के अन्य रिश्तेदारों जैसे जेठानी या ननद का उपहार में दिया हुआ सिंदूर इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: महिलाओं को रात के समय बाल धोने की मनाही क्यों होती है? जानें क्या कहता है शास्त्र

सिंदूर को बालों में छिपा लेना

कई महिलाएं सिंदूर लगाती हैं लेकिन उसे बालों से छिपा लेती हैं जिससे वो दिखाई ने दे। लेकिन ऐसा करने से पति को जीवन में असफलता मिल सकती है। हमेशा सिंदूर मांग के बीचो -बीच लगाएं। लेकिन ध्यान में रखें कि सिंदूर कभी भी किसी बाहरी के सामने नहीं लगाना चाहिए।

सिंदूर लगाते समय की गई ये गलतियां आपके और पति के जीवन में दुर्भाग्य ला सकती हैं। इसलिए हमेशा इन बातों को ध्यान में रखें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP