सिंदूर सुहागन महिलाओं का गहना होता है। सुहागन की मांग में सिंदूर भरे बिना उनका श्रृंगार अधूरा माना जाता है। सनातन धर्म में सिंदूर का विशेष महत्व है। महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए सिंदूर को मांग में लगाती हैं। वहीं, पूजा और शुभ कार्यों में भी सिंदूर का इस्तेमाल किया जाता है। सिंदूर के इस्तेमाल से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
दिल्ली के जाने-माने पंडित आचार्य सचिन शिरोमणि जी के अनुसार, अगर आपके घर में परेशानियां चल रही हैं और आपको उनका कोई समाधान नजर नहीं आ रहा है तो सिंदूर का इस्तेमाल करने से सभी परेशानियां समाप्त होती हैं। तो चलिए सचिन शिरोमणि जी से सिंदूर के इस्तेमाल के तरीके और फायदों के बारे में जानते हैं।
आचार्य सचिन शिरोमणि जी के अनुसार, चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमान जी को पांच मंगलवार और शनिवार अर्पित करें। ऐसा करने से आपकी सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी और घर में खुशहाली का वास होगा।
इसे भी पढ़ें: घर में अगर रखती हैं भगवान की मूर्ति, तो जानें वास्तु के अनुसार क्या हैं उसे रखने के नियम
घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाने के लिए भी सिंदूर का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि सिंदूर को शुभ माना जाता है। सचिन शिरोमणि ने बताया कि घर के मुख्य दरवाजे पर सिंदूर में तेल मिलाकर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं कर पाती है। ऐसा लगातार 40 दिन करने से वास्तु दोष दूर होता है और सुख-शान्ति का वास होता है।
सचिन शिरोमणि के अनुसार, अगर घर या दफ्तर में आपका बार-बार अपमान हो रहा है तो पान के पत्ते में फिटकरी और सिंदूर बांधकर उसके पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। ऐसा लगतार तीन बुधवार तक करें। इस उपाय को करने से आपको हर जगह सम्मान मिलना शुरू हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: भगवान की ये 7 मूर्तियां जो कई मीलों की दूरी से भी आती हैं नजर
अगर वैवाहिक जीवन ठीक प्रकार से नहीं चल रहा है और रोज के लड़ाई झगड़ों से परेशान हैं तो सुहागन महिलाएं बाल धोने के बाद मां गौरी को सिंदूर चढ़ाएं। इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन से परेशानियां दूर हो जाती हैं।
ग्रहों को शांत करने के लिए भी सिंदूर बेहद उपयोगी माना जाता है। अगर आपकी कुंडली में सूर्य और मंगल ग्रह की महादशा और अंतर्दशा चल रही है तो घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे में सिंदूर को स्वच्छ बहते जल में प्रवाहित करने से इन ग्रहों का प्रकोप खत्म हो जाएगा और जीवन में खुशहाली आएगी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरज़िंदगी के साथ।
Image Credit: futurity.org, shreeayodhyajisss.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।