एक चुटकी सिंदूर की कीमत... आप भी जान लीजिए

एक चुटकी सिंदूर की कीमत भले ही रमेश बाबू को ना पता हो, लेकिन इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आपको जरूर पता होगी। 

What is the actual price of ek chutki sindoor

बॉलीवुड की फिल्मों में कई आइकॉनिक डायलॉग्स देखे गए हैं। 'मेरे पास मां है' से लेकर 'आई मी माईसेल्फ' के बीच हमने रंगीन फिल्मों को एन्जॉय किया है। फिल्मी दुनिया भी बड़ी अजीब होती है, कभी-कभी एक डायलॉग ही पूरी फिल्म पर भारी पड़ जाता है और हमेशा के लिए याद रह जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ है 'एक चुटकी सिंदूर' के साथ। फिल्म 'ओम शांति ओम' का ये डायलॉग बहुत ही ज्यादा फेमस हो गया और अब भले ही आपको फिल्म का कोई सीन याद हो या ना याद हो, लेकिन इस फिल्म का ये डायलॉग तो हमेशा ही याद रहेगा।

दीपिका पादुकोण का ओवरएक्टिंग करते हुए 'एक चुटकी सिंदूर' बोलना बहुत ही अच्छा लगा था। ये डायलॉग आज भी इतना ज्यादा फेमस है कि गाहे-बगाहे इसे बोला ही जाता है। लोग मस्ती-मज़ाक में भी एक चुटकी सिंदूर का महत्व बताने लगते हैं और इसे लेकर कई मीम्स तो बन ही चुके हैं। पर क्या आपको पता है कि असल में एक चुटकी सिंदूर की कीमत होती क्या है?

नहीं-नहीं मैं यहां फिलॉसफी के हिसाब से महिला के जीवन में एक चुटकी सिंदूर क्या बदलाव लाता है इसके बारे में नहीं बताने जा रही हूं बल्कि मैं तो वाकई में एक चुटकी सिंदूर की मॉनिटरी कीमत के बारे में बताने जा रही हूं। एक चुटकी सिंदूर कितने रुपए का आ सकता है? चलिए थोड़ा सा मैथ्स कर लेते हैं...

ek chutki sindoor ki keemat

इसे जरूर पढ़ें- शादी के बाद इन तरीकों से लगाएं सिंदूर और दिखें गॉर्जियस

आखिर क्या है एक चुटकी सिंदूर की कीमत?

सबसे पहले हमें ये जानना होगा कि एक चुटकी सिंदूर की मात्रा क्या होती है? चलिए हम शुरू से शुरू करते हैं। एक पैकेट सिंदूर कितने का आता है? ये ब्रांड पर निर्भर करता है और ये 10 रुपए (खुला वाला सिंदूर) से लेकर 100 रुपए (ऑर्गेनिक सिंदूर) का 25 ग्राम तक आ सकता है। हम नॉर्मल चलते हैं और एवरेज 50 रुपए का 25 ग्राम सिंदूर मान लेते हैं। आप कौन सा ब्रांड यूज करती हैं इसपर भी निर्भर करता है क्योंकि सिंदूर तो भाई और भी ज्यादा महंगा आने लगा है और फूल से बने हुए सिंदूर की कीमत तो और भी ज्यादा होने लगी है।

फिर भी चलिए 50 रुपए का 25 ग्राम सिंदूर मान लेते हैं। इस कीमत में आपको एवरेज बहुत ही अच्छा सिंदूर मिल जाएगा। आप किसी भी शेड का सिंदूर यूज करें कीमत लगभग यही होगी। हां, अगर आप लिक्विड सिंदूर या किसी डिजाइनर सिंदूर का इस्तेमाल करती हैं तो बात अलग है, उसके बारे में फिर कभी बात करेंगे। आज सबसे पहले पाउडर वाले सिंदूर की कीमत ही देख लेते हैं।

ek chutki sindoor actual price

अब अगर एक चुटकी की बात करें तो इसमें 1 ग्राम से भी कम सिंदूर आता है। आधा ग्राम भी इसके लिए ज्यादा होता है और अगर इसका एवरेज निकाला जाए तो लगभग 0.10 ग्राम सिंदूर एक चुटकी में आता है (ये एवरेज है आप कितना सिंदूर लगाती हैं ये उसपर निर्भर करता है।)।

अब अगर इस कैल्कुलेशन पर चलें तो 50/25= 1 ग्राम सिंदूर की कीमत 2 रुपए है। इस कैल्कुलेशन को अगर 0.010 पर देखें तो 2/0.10 = 0.2 रुपए या एक चुटकी अच्छी क्वालिटी के सिंदूर की कीमत 50 पैसे से भी कम हो सकती है।(ड्राई लिक्विड सिंदूर कैसे फिक्स करें)

अब अगर आप ऐसा सिंदूर लेती हैं जिसकी कीमत और कम है तो उस हिसाब से 1 रुपए का 10 वां हिस्सा लगभग इसकी कीमत होगी।

इसे जरूर पढ़ें- सिंदूर लगाते समय कहीं आप भी तो नहीं करती हैं ये 6 गलतियां

ऐसे में साल भर में 150 रुपए का सिंदूर इस्तेमाल हो सकता है अगर आप रोज़ाना इसे इस्तेमाल करती हैं तो।

ये सोचकर शायद आपको थोड़ा अजीब लगे, लेकिन अगर फिलॉसफी पर जाएं तो एक महिला के जीवन में एक चुटकी सिंदूर की कीमत बहुत ही ज्यादा महत्व रख सकती है। इस एक चुटकी सिंदूर को कई बार जिम्मेदारियों से जोड़कर देखा जाता है और पति, ससुराल, बच्चे और रिश्तेदारों का जिम्मा भी इस सिंदूर से जुड़ जाता है, लेकिन मैंने वादा किया था कि आज फिलॉसफी की बात नहीं करूंगी तो इसके बारे में फिर कभी।

आपकी क्या राय है? आपके हिसाब से एक चुटकी सिंदूर की कीमत क्या है और आप किस तरह का सिंदूर लगाना पसंद करती हैं ये हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

नोट: ये कैल्कुलेशन सिंदूर की एवरेज कॉस्ट के हिसाब से निकाली गई है। आपके ब्रांड और यूसेज के हिसाब से इसमें अंतर आ सकता है।

Image Credit: Freepik/ Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP