सिंदूर लगाना भारतीय हिंदू परंपरा का एक हिस्सा तो है ही ये किसी भी महिला की खूबसूरती को भी कई गुना बढ़ाता है। एक नई नवेली दुल्हन के माथे पर सजी बिंदी और मांग में सिंदूर उसकी खूबसूरती को निखारने के साथ उन्हें एक नया रूप भी देता है। अक्सर महिलाएं लिक्विड सिंदूर लगाना पसंद करती हैं और इसके बार-बार इस्तेमाल से अच्छे से अच्छी क्वालिटी का सिंदूर भी सूख जाता है। सूखे हुए लिक्विड सिंदूर को महिलाएं अपने मेकअप बॉक्स से हटा देती हैं क्योंकि इसे मांग में लगाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन कभी आपने सोचा है कि कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स ऐसे होते हैं जिन्हें सूखने के बाद भी ठीक करके दोबारा इस्तेमाल में लाया जा सकता है। ऐसे ही प्रोडक्ट्स में से एक है लिक्विड सिंदूर। जी हां, लिक्विड सिंदूर अगर सूख जाए तो कुछ आसान ट्रिक्स से आप सूखे हुए लिक्विड सिंदूर को ठीक करके दोबारा इस्तेमाल में ला सकती हैं। आइए जानें कैसे।
ट्रिक -1: गुलाब जल का करें इस्तेमाल
अगर आपका पसंदीदा लिक्विड सिंदूर सूख गया है तो इसके लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल करें। सिंदूर सूखने के बाद अगर इस्तेमाल किया जाता है तो यह या तो सूखकर झड़ने लगता है या फिर मांग में लगाने पर जल्दी ही छूट जाता है। ऐसे में आप गुलाब जल की लगभग 4 -5 बूंदें लिक्विड सिंदूर की बोतल में मिलाएं और इसे 5 मिनट के लिए छोड़ दें। 5 मिनट के बाद सिंदूर की बोतल को अच्छी तरह से हिलाते हुए मिक्स करें। सिंदूर स्टिक को बोतल के भीतर अच्छी तरह से घुमाएं और चारों तरफ के सूखे हुए सिंदूर को इसमें अच्छी तरह से मिक्स कर दें। आपका सूखा हुआ सिन्दूर कुछ ही मिनटों में दोबारा इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगा और जल्दी खराब नहीं होगा।
ट्रिक -2 : नारियल तेल का इस्तेमाल
जब भी आपका लिक्विड सिंदूर सूख जाए तो ध्यान रखें कि इसे दोबारा इस्तेमाल में लाने के लिए आप सबसे पहले इसकी बोतल को गुनगुने पानी में डालकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें। 10 मिनट बाद बोतल को अच्छी तरह से हिलाते हुए मिक्स करें। सूखे हुए सिंदूर की बोतल में नारियल तेल की 4 बूंदें डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। बोतल को तेजी से हिलाएं जिससे नारियल तेल और सूखा हुआ लिक्विड सिंदूर आपस में अच्छी तरह से मिक्स हो जाएं। कुछ देर बाद लिक्विड सिंदूर इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगा।(इन तरीकों से लगाएं सिंदूर)
ट्रिक -3: एलोवेरा जेल
एक और आसान ट्रिक से आप सूखे हुए सिंदूर को दोबारा इस्तेमाल में ला सकती हैं। ये ट्रिक है एलोवेरा जेल का इस्तेमाल। एक छोटी कटोरी में 1 बूंद एलोवेरा जेल लें और इसमें 2 बूंद गुलाब जल मिलाएं। इसके साथ आप बेबी ऑयल की 4 बूंदें मिलाएं और मिश्रण तैयार करें। तैयार मिश्रण को सूखे हुए सिंदूर की बोतल में डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें। इसे तेजी से हिलाते हुए मिलाएं जिससे सूखा हुआ सिंदूर और एलोवेरा का मिश्रण आपस में मिल जाएं। कुछ ही देर बाद सूखा हुआ लिक्विड सिंदूर फिर से इस्तेमाल योग्य हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें:इन आसान तरीकों से आप भी घर पर बना सकती हैं लिक्विड सिंदूर
तो फिर देर किस बात की आप भी सूखे हुए लिक्विड सिंदूर को इन आसान ट्रिक्स से ठीक कर सकती हैं और दोबारा इस्तेमाल में ला सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik, wallpapercve.com and pinterest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों