हिंदू धर्म में मांग में सिंदूर लगाना हर एक सुहागन महिला के लिए जरूरी माना जाता है। सिंदूर जहां एक तरफ पति की लंबी उम्र की कामना के लिए जरूरी माना जाता है, वहीं यह आपकी खूबसूरती को भी निखार सकता है। 16 श्रृंगार में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाने वाला सिंदूर, किसी भी सुहागन की मांग को सजाता है। आजकल बाजार में कई तरह के सिंदूरमौजूद हैं। खासतौर पर लिक्विड सिंदूर का चलन महिलाओं के बीच सबसे ज्यादा होता है। बाजार में अलग-अलग ब्रांड और अलग रंगों के सिंदूर मिलते हैं। ये दिखने में और लगाने में आसान होने के साथ आपकी खूबसूरती भी बढ़ाते हैं।
लेकिन केमिकल युक्त होने की वजह से इन सिंदूर से कई बार आपके बालों और स्कैल्प को नुकसान भी होने लगता है। इस तरह के सिंदूर का इस्तेमाल करने से कई बार स्कैल्प में खुजली तक होने लगती है। ऐसे में कई बार महिलाएं इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए सिंदूर लगाना बंद कर देती हैं। सिंदूर अगर प्राकृतिक सामग्रियों से मिलकर बना हो तो ये आपके लिए हानिकारक भी नहीं होता है और ये लंबे समय तक मांग में टिका भी रहता है। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं घर पर ही लिक्विड सिंदूर बनाने के आसान तरीकों के बारे में जिससे आप मिनटों में नेचुरल लिक्विड सिंदूर बना सकती हैं।
कुमकुम पाउडर से बनाएं लिक्विड सिंदूर
आवश्यक सामग्री
- सिंदूर या कुमकुम पाउडर - 1 1 /2 चम्मच
- एलोवेरा जेल -1 /2 चम्मच
- गुलाबजल -1 /2 चम्मच
- विटामिन-ई कैप्सूल -2
- सिंदूर की पुरानी बोतल -1
बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक बाउल में इन सभी सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिलाएं।
- विटामिन -ई कैप्सूल को काटकर इसका ऑयल बाहर निकाल लें और सामग्रियों के साथ मिक्स करें।
- आपको इन सभी सामग्रियों को इस तरह से मिक्स करना है कि ये सेमी लिक्विड की तरह दिखें।
- यदि यह ज्यादा गाढ़ा हो और आवश्यकता हो तो गुलाब जल की मात्रा बढ़ा दें।
- इन सामग्रीओं को मिलाकर एक फाइन पेस्ट तैयार करें।
- इस लिक्विड सिंदूर को बोतल में भरें और अच्छी तरह से शेक करें।
- लिक्विड सिंदूर (घर पर इस तरह बनाएं नेचुरल सिंदूर) इस्तेमाल के लिए तैयार है आप इसे आसानी से 3 महीने तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
हल्दी और चुकंदर के जूस से बनाने लिक्विड सिंदूर
आवश्यक सामग्री
- हल्दी पाउडर - 1 चम्मच
- कुमकुम -1 /4 चम्मच
- चुकंदर का जूस -1 /2 चम्मच
- विटामिन-ई कैप्सूल -1
- सिंदूर की पुरानी बोतल -1
बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक बाउल में हल्दी और कुमकुम डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- इसमें चुकंदर का जूस, गुलाब जल और विटामिन-ई कैप्सूल(बालों के लिए ऐसे इस्तेमाल करें विटामिन -ई कैप्सूल) का ऑयल अच्छी तरह मिक्स करें।
- इन सभी सामग्रियों को मिक्स करके सेमी लिक्विड पेस्ट बनाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें।
- यदि आवश्यकता है तो इसमें थोड़ा सा चुकंदर का जूस और मिल सकती हैं।
- सभी सामग्रियों को बोतल में भरकर अच्छी तरह से शेक करें।
- लिक्विड सिंदूर इस्तेमाल के लिए तैयार है।
- ये पूरी तरह से हर्बल है और इसका बालों पर कोई खराब असर भी नहीं होता है।
इन आसान तरीकों से आप घर पर ही आसानी से लिक्विड सिंदूर तैयार करके केमिकल युक्त सिन्दूर के इस्तेमाल से बच सकती हैं। ये आसानी से तैयार होने के साथ लंबे समय के लिए स्टोर करके भी रखा जा सकता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik and pinterest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों