हिंदू धर्म में शादी के बाद महिलाएं सिंदूर लगाती हैं। सिंदूर का धार्मिक महत्व भी है और इसे लगाने से महिलाओं की खूबसूरती भी बढ़ जाती है। हालांकि, आजकल की जनरेशन की महिलाएं सिंदूर लगाने से बचती हैं क्योंकि इसे लगाने पर बाल सफेद हो जाते हैं और किसी-किसी को तो स्किन एलर्जी भी हो जाती है।
दरअसल, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बाजार में मिलने वाला सिंदूर केमिकल युक्त होता है और इससे बालों और त्वचा दोनों को ही नुकसान पहुंचता है। ऐसे में महिलाओं के पास जब कोई विकल्प ही नहीं बचता, तो वह केवल खास अवसरों पर ही अपनी मांग को सिंदूर से भरती हैं। मगर जिन महिलाओं को सिंदूर लगाने का शौक है, वह घर पर ही अपने लिए कुदरती चीजों से सिंदूर बना सकती हैं।
इस विषय पर हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुग से बात की। पूनम कहती हैं, 'घर पर सिंदूर बनाया जा सकता है। हालांकि, इसका रंग बिना केमिकल के सुर्ख लाल नहीं हो सकता है, इसलिए घर पर बना नेचुरल सिंदूर गहरा गुलाबी और हल्के नारंगी रंग का होता है।'
पूनम जी घर पर सिंदूर बनाने के 3 नायाब तरीके भी बताती हैं, जो त्वचा और बालों दोनों के लिए पूरी तरह से सेफ हैं।
इसे जरूर पढ़ें: सिंदूर से दूर होंगी जीवन की समस्याएं, पंडित जी से जानिए उपाय
सामग्री
विधि
इसे जरूर पढ़ें: मांग में सिंदूर भर रही हैं तो कैसा हेयरस्टाइल बनाएं
सामग्री
विधि
सामग्री
विधि
उम्मीद है कि एक्सपर्ट द्वारा बताई गई नेचुरल सिंदूर बनाने की तीनों विधियां आपको पसंद आई होंगी। आप भी घर में एक बार जरूर इसे ट्राई करें। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह और भी ब्यूटी हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।