हिंदू धर्म में शादी के बाद महिलाएं सिंदूर लगाती हैं। सिंदूर का धार्मिक महत्व भी है और इसे लगाने से महिलाओं की खूबसूरती भी बढ़ जाती है। हालांकि, आजकल की जनरेशन की महिलाएं सिंदूर लगाने से बचती हैं क्योंकि इसे लगाने पर बाल सफेद हो जाते हैं और किसी-किसी को तो स्किन एलर्जी भी हो जाती है।
दरअसल, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बाजार में मिलने वाला सिंदूर केमिकल युक्त होता है और इससे बालों और त्वचा दोनों को ही नुकसान पहुंचता है। ऐसे में महिलाओं के पास जब कोई विकल्प ही नहीं बचता, तो वह केवल खास अवसरों पर ही अपनी मांग को सिंदूर से भरती हैं। मगर जिन महिलाओं को सिंदूर लगाने का शौक है, वह घर पर ही अपने लिए कुदरती चीजों से सिंदूर बना सकती हैं।
इस विषय पर हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुग से बात की। पूनम कहती हैं, 'घर पर सिंदूर बनाया जा सकता है। हालांकि, इसका रंग बिना केमिकल के सुर्ख लाल नहीं हो सकता है, इसलिए घर पर बना नेचुरल सिंदूर गहरा गुलाबी और हल्के नारंगी रंग का होता है।'
पूनम जी घर पर सिंदूर बनाने के 3 नायाब तरीके भी बताती हैं, जो त्वचा और बालों दोनों के लिए पूरी तरह से सेफ हैं।
इसे जरूर पढ़ें: सिंदूर से दूर होंगी जीवन की समस्याएं, पंडित जी से जानिए उपाय
हल्दी से बनाएं सिंदूर
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच हल्दी
- 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
विधि
- एक बाउल में हल्दी, बेकिंग सोडा (बेकिंग सोडा हैक्स) और नींबू का रस मिक्स करके रख लें।
- इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- इसके बाद आप पाएंगी कि हल्दी का रंग बदल कर गहरा नारंगी हो गया है।
- इस मिश्रण को एक डिब्बी में भर लें और जब भी आपको सिंदूर लगाना हो, इसका प्रयोग करें।

चुकंदर से बनाएं सिंदूर
सामग्री
- 1 चुकंदर
- 5 ड्रॉप्स रोजमेरी एसेंशियल ऑयल
विधि
- चुकंदर को धो कर साफ करें और छील लें।
- अब इसे कद्दूकस कर लें।
- 3-4 दिन इसे पंखे की हवा में सूखने के लिए रख दें।
- जब यह सूख जाए, तब उसे मिक्सर ग्राइंडर में पीस कर पाउडर बना लें।
- इसके बाद आप इस मिश्रण में रोजमेरी एसेंशियल ऑयल की कुछ ड्रॉप्स डालें।
- फिर इस मिश्रण को एक डिब्बी में भरकर रख लें।
- यह मिश्रण गहरा गुलाबी रंग का होगा। आप इसे अपनी मांग में सिंदूर (फेमस है यहां का सिंदूर) की तरह भर सकती हैं।

गुलाब से बनाएं सिंदूर
सामग्री
- 1 बड़ा बाउल गुलाब के फूल की पंखुड़ियां
- 5 ड्रॉप्स चंदन ऑयल
विधि
- गुलाब के फूल की पंखुड़ियों को पानी से धो कर पंखे की हवा में सुखा लें।
- 4-5 दिन में यह अच्छी तरह से सूख जाएगी।
- इसके बाद आपको सूखी हुई गुलाब के फूल की पंखुड़ियों को मिक्सर ग्राइंडर में पीस कर पाउडर बना लेना है।
- अब आप इसमें चंदन के तेल की कुछ बूंदें डालें।
- फिर आप इस मिश्रण को एक डिब्बी में भर लें। इसे आप सिंदूर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।
उम्मीद है कि एक्सपर्ट द्वारा बताई गई नेचुरल सिंदूर बनाने की तीनों विधियां आपको पसंद आई होंगी। आप भी घर में एक बार जरूर इसे ट्राई करें। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह और भी ब्यूटी हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
Image Credit: Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों