herzindagi
hanuman ki gada

Hanuman And Gada: कैसे बना गदा हनुमान जी का शस्त्र?

हनुमान जी को हमेशा गदा के साथ देखा जाता है। ऐसे में आइये जानते हैं कि आखिर कैसे गदा हनुमान जी का शस्त्र बनी।      
Editorial
Updated:- 2022-12-12, 14:15 IST

Hanuman And Gada: हनुमान जी न सिर्फ परम राम भक्त हैं बल्कि रुद्रांश भी हैं। हनुमान जी को आपार शक्तियों का स्वामी माना जाता है। हनुमान जी के पास कई ऐसे दिव्यास्त्र हैं जो भगवान विष्णु या भगवान शिव के अलावा किसी अन्य देवता के पास नहीं। वहीं, हनुमान जी को जिस अस्त्र के साथ अत्यधिक देखा जाता है वो है उनकी गदा।

हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर बता दें कि जितना बल हनुमान जी की भुजाओं में था उतना ही बल उनकी गदा में भी था। यहां तक कि बल के साथ साथ उनकी गदा से जुड़े कई रहस्य आज भी पहेली बने हुए हैं। बहराल, हमारे एक्सपर्ट से मिली जानकारी के आधार पर आज हम आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं कि हनुमान जी को गदा कैसे और कहां से मिली। कैसे एक गदा हनुमान जी का शस्त्र बनी।

  • एक पौराणिक कथा के अनुसार, हनुमान जी जब अपनी बाल अवस्था में थे तब एक वह बार कुबेर देव से मिलने उनके भवन पहुंचे। वहां कुबेर देव ने हनुमान जी से उनके बल का प्रदर्शन करने को कहा।

इसे जरूर पढ़ें: Paush Month 2022: पौष माह में करें ये उपाय, भाग्य का मिल सकता है भरपूर साथ

  • हनुमान जी बालक थे तो उन्होंने भी बिना झिझके अपनी अपार शक्तियों से कुबेर (कुबेर यंत्र के नियम) देव को न सिर्फ अचंभित किया बल्कि उन्हें अत्यंत प्रभावित भी किया। कुबेर देव बाल हनुमान की लीलाओं और शक्तियों को देख इतने प्रसन्न हुए कि उन्होंने हनुमान जी को उपहार के रूप में गदा भेंट कर दी।

hanuman gada

  • माना जाता है कि कुबेर देव ने जब हनुमान जी को गदा दी तब वह मात्र एक खिलौने वाली गदा थी लेकिन जब हनुमान जी ने उसे धारण किया तब उस गदा में शक्तियों का संचार हो गया।

hanuman ji ki gada

  • शक्तियों के संचार के कारण गदा चमकन लगी और तब कुबेर देव ने यह अद्भुत नजारा देख हनुमान जी (हनुमान जी के 12 नाम) को वरदान दिया कि जब भी वह किसी से भी इस गदा को हाथ में लिए युद्ध करेंगे उन्हें कभी कोई परास्त नहीं कर सकेगा।

इसे जरूर पढ़ें:Maa Lakshmi Sister: मां लक्ष्मी के इस रूप की पूजा से क्यों आती है घर में दरिद्रता?

  • तभी से हनुमान जी ने गदा को अपना अस्त्र बना लिया। हनुमान जी हमेशा बाएं हाथ में गदा धारण करते हैं। इसी कारण से उन्हें वामहस्तगदायुक्तम् भी कहा जाता है।

तो ऐसे गदा हनुमान जी का शस्त्र बनी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Freepik, Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।