Paush Month 2022: पौष माह में करें ये उपाय, भाग्य का मिल सकता है भरपूर साथ

पौष माह में किये गए उपाय फलदायी होते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं इस माह में किये जाने वाले कुछ उपायों के बारे में।  

hindu month

Paush Month 2022: 9 दिसंबर से पौष का महीना शुरू हो चुका है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, पौष माह हिन्दू वर्ष का 10वा महीना होता है। पौष माह का अत्यंत महत्व बताया गया है। माना जाता है कि पौष माह में जितना पूजा-पाठ किया जाए उसका 1000 गुना अधिक फल प्राप्त होता है।

वहीं, हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि पौष माह में पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ अगर कुछ उपाय भी किये जाएं तो इससे व्यक्ति की समस्याओं का हल मिल सकता है और उसके घर सुख-समृद्धि का वास बना रह सकता है।

  • पौष माह में दान का अत्यंत महत्व बताया गया है। ऐसे में पौष माह के दौरान गुड़ और कंबल का दान करना चाहिए। इससे घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती।
  • पौष माह के दौरान सूर्य और शनि देव को तिल का भोग लगाना चाहिए। इससे घर में सूर्य देव की कृपा बनी रहती है और शनि देव का प्रकोप कम होता है। शनि दोष से भी मुक्ति मिल सकती है।
  • पौष माह के दौरान पीपल के पेड़ की जड़ में 5 शुक्रवार चावल (चावल के उपाय) की खिचड़ी अर्पित करनी चाहिए। इससे घर में सकारात्मकता का वास बना रहता है और घर के दोष भी दूर होते हैं।
paush month  upay
  • पौष माह के दौरान पीले या लाल रंग के वस्त्र ज्यादा से ज्यादा पहनने की कोशिश करनी चाहिए। पीला और लाल रंग सूर्य देव को प्रिय है। इससे सूर्य के तेज कि भांति भाग्य प्रबल होता है।
  • पौष माह के दौरा हनुमान जी (हनुमान जी के 12 नाम) को सिन्दूर अवश्य चढ़ाना चाहिए। इससे पारिवारिक कष्ट दूर होता है और परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सद्भाव का संचार होता है।
paush month upay
  • पौष माह के दौरान भगवान विष्णु को हर गुरुवार या रोजाना संभव हो सके तो पांच फलों का भोग लगाना चाहिए और उन फलों को किसी गाय को खिलाना चाहिए। इससे घर के सभी लोगों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है।
  • पौष माह के दौरान कुत्ते को रोटी और किसी शाकाहारी जीव को कच्ची हरी सब्जी खिलानी चाहिए। इससे व्यक्ति का सोया हुआ भाग्य जाग जाता है और जीवन में सफलता मिलने लगती है।

तो ये थे पौष माह के कुछ बेजोड़ उपाय जिन्हें आजमाने से आपके जीवन में खुशियों का वास बना रहेगा। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Shutterstock, Freepik, Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP