Chocolate Day History 2023:वेलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को हम चॉकलेट डे के रूप में मनाते है। इस दिन हम अपने करीबी दोस्तों को या फिर अपनी प्रेमिका को चॉकलेट देते हैं। वहीं काफी कम लोग ऐसे होंगे जिन्हें यह पता होगा कि आखिर क्यों चॉकलेट डे मनाया जाता है।
हर साल वेलेंटाइन वीक के तीसरे दिन हम एक- दूसरे को चॉकलेट देते हैं। यंग कपल्स में चॉकलेट डे का क्रेज काफी ज्यादा होता है। वह एक- दूसरे को चॉकलेट डे पर चॉकलेट के साथ ही उन्हें गुलाब भी देते हैं। ऐसे में यह दिन उनके लिए भी खास होता है जो अपने दिल की बात किसी से कहना चाहते हैं। वह चाहे तो चॉकलेट हैम्पर के साथ अपनी दिल की बात वह जिसे भी पसंद करते हैं उन्हें कह सकते हैं।
क्यों मनाया जाता है चॉकलेट डे
वेलेंटाइन वीक का सबसे बेस्ट डे होता है चॉकलेट डे। चॉकलेट खाना भला किसको पसंद नही होता है। इस दिन लोग अपनी दिल की बात कहने के लिए एक- दूसरे को चॉकलेट खिलाया करते हैं। इस दिन लोग अपनी दिल की बात चॉकलेट देकर करते है।
इसे भी पढ़ें:Chocolate Day Wishes: चॉकलेट डे पर अपने प्रेमी को भेजें मिठास से भरे ये रोमांटिक मैसेज
चॉकलेट डे का इतिहास क्या है
कहा तो यह भी जाता है कि साल 1519 में स्पेनिश खोजकर्ता हेर्नान कोर्टेस को चॉकलेट पीने के लिए दिया गया, जिसे वह अपने साथ स्पेन ले गया और बेहतर स्वाद के लिए उसमें वेनिला, चीनी और दालचीनी मिला दी। इसके बाद, सन 1550 में यूरोप में पहली बार 7 जुलाई के ही दिन चॉकलेट डे मनाया गया था। इसके बाद से ही दुनिया भर में हर साल 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाने लगा।
इसे भी पढ़ेंRose Day: रोज़ डे पर अपने पार्टनर को इन रोमांटिक संदेशों को भेजकर करें विश
चॉकलेट डे कैसे सेलिब्रेट करें
चॉकलेट डे के दिन आप अपने पार्टनर को उनकी पसंद का चॉकलेट गिफ्ट कर सकती हैं। अगर आप अपने पार्टनर को खुस करना चाहती हैं तो आप उन्हें चॉकलेट के साथ गुलाब भी तोहफे की तरह दे सकती हैं। ऐसे में यह गिफ्ट आपके पार्टनर को जरूर पसंद आएंगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Pic Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों