Rose Day Wishes In Hindi: फ़रवरी का महीना कपल्स के लिए बेहद ही खास होता है। यह साल का एक ऐसा महीना होता जब वैलेंटाइन का दौर रहता है। वैलेंटाइन वीक में कपल्स एक-दूसरे को बेहतरीन-बेहतरीन गिफ्ट देना, प्यार बांटने के साथ-साथ जीने-मरने का वादा भी करते हैं।
वैसे तो वैलेंटाइन डे का हर दिन कपल्स के लिए बेहद ही खास होता है, लेकिन इसकी शुरुआत रोज़ डे से होता है और इस दिन कपल्स एक-दूसरे को रोमांटिक संदेश भेजना स्टार्ट कर देते हैं।
ऐसे में अगर आप भी रोज़ डे के मौके पर अपने पार्टनर को रोमांटिक संदेश भेजना चाहते हैं तो इन्हें भेज सकते हैं।
1. मेरी जिंदगी का वो खूबसूरत गुलाब हो तुम
जिसका लाल रंग दिल में भर देता है।
महक से जीवन हो जाता है गुलजार
और सुंदरता है मेरी नींद का हर ख्वाब!
हैप्पी रोज़ डियर!
2. बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
कम्बख्त उसकी खुशबू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया !
Happy Rose Day!
3. बीते साल के बाद फिर से रोज़ डे आया है
मेरी आंखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया है
जरा तुम आकर तो देखो एक बार
तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया है!
हैप्पी रोज़ डे डियर!
इसे भी पढ़ें:14 फरवरी को ही क्यों मनाते हैं वैलेंटाइन डे, जानें पूरी कहानी
4. फूल टूट कर भी खुशबू देता है
आपका साथ अच्छी यादें देता है।
हर शख्स का अपना अंदाज है,
कोई जिंदगी में प्यार तो,
कोई प्यार में जिंदगी देता है।
Happy Rose Day My love !
5. मेरी ज़िंदगी का हसीन ख्वाब हो तुम
मिले ज़िंदगी में हज़ारों मुझे
पर उन हज़ारों की भीड़ में
महकता हुआ प्यारा सा गुलाब हो तुम !
6. गुलाब जैसी हो तेरी यादें
जब भी हवा चले तो महक उठे हम
हैप्पी रोज़ डे डियर!
7. तेरे हाथों में इतराता है गुलाब किस्मत पर
तेरे साथ कुछ गुनगुनाती हो फिज़ा भी जैसे
Happy Rose Day!
8. हज़ारों गुलाब है महफ़िल में
पर मेरे वाला गुलाब
सबसे खूबसूरत है!
Happy Rose Day My love !
9. पगली तू गुलाब के फूल जैसी है
जिसे मैं तोड़ भी नहीं सकता
छोड़ भी नहीं सकता !
हैप्पी रोज़ डे डियर !
इसे भी पढ़ें:इन शानदार डिशेज को बनाकर वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करें अपने पार्टनर के साथ
10. इस दुनिया में दो चीजों को नहीं मापा जा सकता है
मेरे लिए आपका प्यार और लाल गुलाब की सुंदरता!
Happy Rose Day My love !
11. आज मैं ये इजहार करता हूं
जान भी तुझ पर निसार करता हूं
बेहिसाब, बेशुमार करता हूं
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूं!
हैप्पी रोज़ डे डियर !
12. आपका मुस्कुराना हर रोज हो,
कभी चेहरा कमल तो कभी रोज हो,
सौ पल खुशी, हजार पल हो,
बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज हो
हैप्पी रोज़ डे डियर !
13. तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ, क्या प्यारा सा उपहार दूं,
कोई तुमसे खुबसूरत गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं!
हैप्पी रोज़ डे डियर !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।