चॉकलेट डे कपल्स के बीच काफी फेमस माना जाता है। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करके अपने प्यार कर इजहार करते हैं। हालांकि, सिर्फ कपल्स ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी इसे सेलिब्रेट करते हैं।
इस खास डे पर कई कपल्स एक-दूसरे को प्यार भरे मैसेज भेजकर भी चॉकलेट डे विश करते हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं जिन्हें पार्टनर को भेज सकते हैं।
चॉकलेट डे विशेस फॉर हस्बैंड (Chocolate Day Wishes for Husband)
1. सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
प्यार की मिठास से सजा संसार
चॉकलेट डे पर
मैं करती हूं प्यार का इजहार!
Happy Chocolate Day Dear!
2. Five Star की तरह दिखते हो
Munch की तरह शरमाते हो
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो
Kit Kat की कसम
तूम बहुत सुंदर नजर आते हो!
Happy Chocolate Day My love!
3. Dairy Milk ने Perk से कहा
हम दुनिया में सबसे स्वीट है
लेकिन Perk ने कहा
तुम्हें शायद नहीं पता
जो इस SMS को पढ़ रहा है
वो हमसे भी ज्यादा Sweet है!
हैप्पी चॉकलेट डे !
इसे भी पढ़ें:Rose Day: रोज़ डे पर अपने पार्टनर को इन रोमांटिक संदेशों को भेजकर करें विश
4. मीठा तो होना चाहिए
मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए
दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा
जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए!
Happy Chocolate Day My love!
चॉकलेट डे विशेस फॉर बॉयफ्रेंड (Chocolate Day Wishes for Boyfriend)
5. मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा
मीठा प्यार और प्यार से मीठा अपनी यारी
हैप्पी चॉकलेट डे!
6. चॉकलेट फीकी लगती है
तेरी एक मुस्कान के आगे
पूरी दुनिया छोटी लगती है
एक तेरे आगोश के आगे!
Happy Chocolate Day !
7. हम जिंदगी की भागदौड़ मे इतने बिजी हो गए
पता ही नहीं चला चॉकलेट 50 की कब हो गए!
हैप्पी चॉकलेट डे!
8. हर रिश्ते में विश्वास रहने दो
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो!
हैप्पी चॉकलेट डे डियर!
चॉकलेट डे विशेस फॉर वाइफ (Chocolate Day Wishes for Wife)
9..हर बार दिल को मीठा कर जाता है
प्यार आपका चॉकलेट की तरह!
हैप्पी चॉकलेट डे!
इसे भी पढ़ें:गुलाब के हर रंग का है एक खास मतलब, आप भी जानिए
10. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको चॉकलेट डे
हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है!
हैप्पी चॉकलेट डे!
11. एक डेरी मिल्क इंसान को
उसके इस फाइव स्टार दोस्त की तरफ से
हैप्पी चॉकलेट डे !
12. आज है चॉकलेट डे, चॉकलेट तो खिलाओ
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ
कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में
आज तो हमे अपने गले से लगाओ
हैप्पी चॉकलेट डे !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों