अगर जिंदगी में प्यार के रंग हों तो सबकुछ अच्छा सा लगता है। पार्टनर के साथ प्यार-मुहब्बत से लाइफ में एक अलग ही रवानगी महसूस होती है। यूं तो अपने प्यार का इजहार करने के बहुत तरीके हैं, लेकिन अगर आप इस वैलेंटाइन्स डे पर अपने पार्टनर को अलग-अलग रंग के गुलाब देकर उन्हें इंप्रेस करें तो यह ना सिर्फ आपके रिश्ते को मजबूत करेगा, बल्कि इस हसीन लम्हे की खूबसूरत यादें हमेशा आपके साथ रहेंगी।
गुलाब रोमांस का प्रतीक है और खूबसूरत रंग वाले गुलाब देकर आप अपने हमसफर को अपना हाल-ए-दिल खूबसूरत तरीके से बयां कर सकती हैं। अगर आप अपने पार्टनर को इस वैलेंटाइन्ड डे पर गुलाब गिफ्ट करने वाली हैं तो आपको यह जरूर जानना चाहिए कि हर रंग के गुलाब के क्या मायने होते हैं। तो आइए जानते हैं गुलाबों के इन अलग-अलग रंगों के मतलब-
लाल गुलाब
अगर आप अपने पार्टनर से बेइंतेहा मुहब्बत करती हैं और उन्हें यह जाहिर करना चाहती हैं कि आप हमेशा उनका साथ देंगी और उनकी हर मुश्किल में उनके साथ खड़ी नजर आएंगी तो आप लाल गुलाब के जरिए ऐसा कर सकते हैं। अगर आप पहली बार अपने पार्टनर से अपने प्यार का इजहार करने जा रही हैं तो लाल गुलाब से अच्छा गिफ्ट कुछ और नहीं हो सकता। क्योंकि इन गुलाबों से आपके पार्टनर खुद ही आपकी फीलिंग्स को समझ लेंगे।
इसे जरूर पढ़ें: जानिए किस-किस देश में कैसे मनाया जाता है वैलेंटाइन डे
पिंक रोज
अगर आप अपने पार्टनर के केयरिंग एटीट्यूड को बहुत पसंद करती हैं और उन्हें थैंक्स कहना चाहती हैं तो पिंक रोज के जरिए आप यह चीज आसानी से बयां कर सकती हैं। ये गुलाब आप उनकी इंप्रेसिव पर्सनेलिटी के लिए भी दे सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: अगर आपका पार्टनर है ट्रेवल लवर तो जरूर गिफ्ट करें ये 6 चीजें
पीच रोज
वैलेंटाइन्स वीक में आप अपने पार्टनर से अपने प्यार के साथ इस बात का भी इजहार कर सकती हैं कि आप उनके साथ कितनी खुश हैं और आपकी जिंदगी में उनका होना आपके लिए कितना ज्यादा मायने रखता है। अगर आप उन्हें थैंक्यू कहना चाहती हैं या फिर उनकी तारीफ करना चाहती हैं तो उन्हें पीच रोज दे सकती हैं।
व्हाइट रोज
सफेद गुलाब देखकर रिलैक्स फील होता है। अपने साथी को सफेद गुलाब देकर आप उन्हें बता सकती हैं कि आपको उनके खयालों में खोना कितना अच्छा लगता है। अगर किसी बात पर आपकी अपने पार्टनर से अनबन हो गई या फिर आपने उनका दिल दुखाया तो आप सफेद गुलाब देकर उन्हें प्यार से मना सकती हैं।
पर्पल रोज
पर्पल रोज देखने में बेहद दिलकश लगते हैं और अगर आप अपने पार्टनर को इस रंग का गुलाब देते हैं तो इसका यही अर्थ है कि आप पहली ही मुलाकात में उन्हें पसंद करने लगी हैं। ये फूल देकर आप उन्हें बता सकती हैं कि आप उनके साथ अच्छा फील करती हैं और दोस्ती के रिश्ते को प्यार में बदलना चाहती हैं।
येलो रोज
अगर पार्टनर अच्छा दोस्त भी हो तो रिलेशनशिप बहुत ज्यादा मजबूत हो जाती है। क्योंकि दोस्ती होने पर एक-दूसरे के लिए रेस्पेक्ट और केयर की फीलिंग भी बढ़ जाती है। कई बार दोस्त से ही प्यार हो जाता है। अगर आप अपने पार्टनर को यह जाहिर करना चाहती हैं कि आप उनके लिए कितनी फिक्र करती हैं या वह आपके लिए कितने अहम हैं तो आप उन्हें येलो कलर का गुलाब गिफ्ट कर सकती हैं।
ऑरेंज रोज
ऑरेंज कलर देखकर मन खुश हो जाता है। इस वाइब्रेंट कलर का गुलाब देकर आप अपने पार्टनर से एक्सप्रेस कर सकती हैं कि आप उन्हें कितना ज्यादा पसंद करती हैं। ऑरेंज गुलाब के जरिए आप उन्हें बता सकती हैं कि आप उनके साथ रिलेशनशिप में बहुत खुश हैं।
काला गुलाब
वेलेंटाइन वीक में आप अपने प्यार की फीलिंग को कई तरह से एक्सप्रेस कर सकती हैं और इस दौरान आप अलग-अलग रंगों के गुलाब देकर अपने पार्टनर को रिझा सकती हैं। लेकिन इस दौरान उन्हें काला गुलाब हरगिज ना दें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप उन्हें काला गुलाब देंगी तो इसका अर्थ ये होगा कि आप उन्हें नापंसद करती हैं या आपके बीच किसी तरह की टेंशन है।
Recommended Video
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों