र्मी, सर्दी हो या चाहे बरसात हर मौसम में मच्छर पीछा नहीं छोड़ते हैं। ये मच्छर न रात में चैन से सोने देते हैं ना ही बैठने। दोस्तों के साथ बैठकर मस्ती करते हुए कई बार देखते हैं कि हमारे सिर के ऊपर या फिर काले कपड़े के इर्द गिर्द भारी मात्रा में मच्छर उड़ते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन क्या आपको इसके पीछे का कारण पता है। इस आर्टिकल में आज हम आपको बताने जा रहे हैं आखिर ऐसा क्यों होता है कि काली वस्तुओं के पीछे ज्यादा मच्छर भिनभिनाते हैं। चलिए जानते हैं इसके पीछे के कारण।
मानसून का मौसम शुरू हो गया है। इस दौरान लोगों में चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसके पीछे की वजह कुछ और नहीं केवल मच्छर है। मच्छरों से बचाव के लिए हम सभी मच्छरदानी से लेकर मेडिसिन का इस्तेमाल करते हैं। ये मच्छर कूलर के पानी, नाली और जमे हुए पानी में पनपते हैं। ऐसे में इस सलाह दी जाती है कि घर में पानी जमा न होने दें। इसके अलावा अगर ऐसी जगह है जहां पर पानी एकत्रित होता है उसे रोजाना साफ करें। दिन ढलते ही उनकी फौज पीछे पड़ जाते हैं।
इसे भी पढ़ें- सुबह शाम भिनभिना रहे हैं मच्छर, तो इन घरेलू तरीकों से करें सफाया
अगर आपने कभी गौर किया है तो बाकी रंग की अपेक्षा काले रंग की वस्तुओं के आस-पास मच्छर ज्यादा देखने को मिलते हैं। बता दें कि कुछ रंग कीड़ों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करती है। उनमें से काला रंग एक है। काले व गहरे रंग अन्य हल्के रंगों की तुलना में गर्मी को अधिक मात्रा में अवशोषित करने का काम करते हैं। यही कारण है कि काले रंग की वस्तु आसानी से गर्म हो जाती है। गर्मी के कारण मच्छर इसके प्रति ज्यादा आकर्षित होते हैं।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मेल मच्छर की अपेक्षा फीमेल मच्छर ज्यादा काटते हैं। बता दें कि फीमेल मच्छर को कार्बन डाइऑक्साइड काफी पसंद होती है। ऐसे में जिस जगह पर कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा पाई जाती है वहां पर आपको ये झुंड में देखने को मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- बारिश के मौसम में घर से बाहर हैं या अंदर, जानें आसमान से बिजली गिरे तो क्या करना चाहिए?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।