herzindagi
black things in house

Black Things In Home: घर की इस दिशा में रखें काले रंग की चीजें, नहीं रुकेगी तरक्की

आज हम आपको वास्तु के अनुसार घर की किस दिशा में अकले रंग की वस्तुएं रखनी चाहिए इस बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-02-14, 12:47 IST

Ghar Ki Kis Disha Mein Rakhe Kale Rang Ki Cheezen: वास्तु शास्त्र में घर में रखी हर एक वस्तु से जुड़े नियम बताए गए हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकंता वत्स द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर घर की किस दिशा में काले रंग की चीजें रखना शुभ होता हा इस बारे में बताने जा रहे हैं।

अगर आपके घर में काले रंग की किसी भी वस्तु का इस्तेमाल किया जाता है या कोई भी साज-सज्जा की वस्तु घर में रखी हुई है जैसे कि काले रंग की अलमारी, काले रंग की टेबल, काले रंग का कुत्ता (रात को कुत्तों का रोना क्यों होता है अशुभ), काले रंग का कोई भी पशु, काले रंग की चाबी, काले रंग की घड़ी, काले रंग का सोफे, काले रंग के पर्दे, काले रंग का मंदिर, काले रंग का चूल्हा आदि को घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें:Maa Durga: सिर्फ 7 श्लोकों में समाया है दुर्गा सप्तशती का पूरा पाठ, जानें अर्थ और लाभ

उत्तर दिशा कुबेर देव की दिशा मानी जाती है। ऐसे में घर में मौजूद कोई भी काली वस्तु अगर उत्तर दिशा में रखी जाए तो इससे धनलाभ होता है। धन के नए मार्ग खुलते हैं और तरक्की के योग भी बनने लग जाते हैं।

black things at home direction

साथ ही, इस दिशा में रखी गई काली वस्तु से नकारात्मकता उत्पन्न नहीं होती है और राहु का बुरा प्रभाव भी कम होने लगता है और राहु शुभ परिणाम लाता है।

black things at home astro

उत्तर दिशा (उत्तर दिशा में रखें ये चीजें) भय दूर करने की भी दिशा होती है और काले रंग को बुरी या नेगेटिव एनर्जी से जोड़कर देखा जाता है।

black things at home vastu

ऐसे में उत्तर दिशा में काले रंग की वस्तुएं रखने से भय भी दूर होता है और नेगेटिव एनर्जी के चपेट में आने से भी बचा जा सकता है। उत्तर दिशा सफलता को दर्शाती है इसलिए इस दिशा में काले रंग की वस्तुएं रखने से सफलता बाधित करने वाले दोष भी दूर होते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Vastu Tips: घर में गुड लक लाने के लिए वास्तु अनुसार रखें पर्स का रंग

अगर उत्तर दिशा में काले रंग का मंगलसूत्र रखा जाए तो वैवाहिक जीवन की परेशानियां दूर हो जाती हैं। संतान पक्ष से भी सुखद समाचार मिलते हैं। पारिवारिक जीवन में मिठास घुलती है और ससुराल में संबंध अच्छे होते हैं। पर ध्यान रहे कि गले का मंगलसूत्र नहीं रखना है बल्कि आप चाहें तो लाल रंग के कपड़े में अकले रंग का नया या पुराना या टूटा हुआ मंगलसूत्र रख सकती हैं।

तो घर की इस दिशा में रखनी चाहिए काले रंग की चीजें। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Freepik, Pinterest, Twitter

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।