Satire: घर की सफाई की तरह चुगलियों का भार भी है औरतों के कंधे

Satire: हमारे समाज में कुछ कार्यों का भार महिलाओं के कंधे पर ही है। जैसे घर की सफाई और चुगली। चलिए पढ़ते हैं इस बारे में विस्तार से। 

 
why do people think women like gossips

तीन दोस्तों की दोस्ती में अक्सर 1 दोस्त टारगेट पर होता है। राहुल, योगेश और मोहन की फ्रेंडशिप का भी कुछ यही हाल था। बारिश के मौसम में राहुल और योगेश चाय की चुस्की का आनंद लेते हुए बातें कर ही रहे होते हैं कि अचानक मोहन का जिक्र होता है। बातचीत के बीच राहुल अचानक कहता है, "कुल मिलाकर जो भी बोलो मोहन चुगलखोर तो है, लेकिन चुगली करना महिलाओं का काम है।" दोनों दोस्त ठहाके लगाते हैं और मुद्दा मोहन से हटकर चुगलियों पर आ जाता है। फिर क्या दोनों कई उदाहरण की मदद से एक रिपोर्ट कार्ड तैयार करते हैं जिसमें महिलाओं को चुगली करने में 100 में से 100 अंक प्राप्त होते हैं

जी चुगली के अलावा काम ही क्या है...

women are free

चुगली और महिलाओं को रिश्ता कोई नया नहीं है। कुछ लोग तो ऐसे भी बताते हैं कि एक महिला हवा के बिना रह सकती है, लेकिन चुगली के बिना नहीं। जनाब वैसे भी महिलाओं के पास काम ही क्या होता है। सुबह उठकर घर की सफाई, तीनों समय का खाना पकाना, बच्चों का पालन पोषण, सास-ससुर की सेवा करने और छोटे-मोटे हजारों काम करने वाली महिलाओं के पास कोई काम नहीं होता है। किसी ने सही कहा है कि खाली दिमाग शैतान का घर होता है इसलिए महिलाएं चुगली करती हैं।

बातें चाहे जितनी मर्जी करवालो

पिछली गर्मी की छुट्टियों में मिली बहन से आधे-आधे घंटे फोन पर बात महिलाएं ही कर सकती हैं। अब भाई, पापा-मम्मी कैसे हैं, घर में कब क्या हो रहा है और परिवार की सारी टेंशन लेना चुगली ही तो है। गौर करने वाली बात तो यह है कि एक सास भी अपने बेटे को फोन करके बातें साझा करने कि बजाए अपनी बहू को फोन करती है। इससे यह थोड़ी पता चलता है कि महिलाएं बातों को समझती हैं, यह तो चुगली की निशानी है।

सच कहूं तो उन्हें शांति अच्छी नहीं लगती

महिलाओं के पास हर वक्त इतने सवाल और जवाब होते हैं कि पूछो मत। खाने में क्या बनाऊं से लेकर शादी में आप कौन सा पेंट कोट पहनेंगे जैसे बेसलेस सवालों से महिलाएं दिमाग को पका देती हैं। हद तो तब होती है जब वो बेफालतू के सवालों से शांति को भंग करने के बाद यह भी सोचने लगती हैं कि वो अपनी जिम्मेदारियां निभा रही हैं।

मर्द की शोभा पर दाग है चुगली

men dont do gossips

घर में पानी नहीं आ रहा से लेकर दूर के रिश्तेदार नाराज क्यों है जैसी तमाम समस्याओं के लिए बातें करना चुगली है। जी जो भी बोलो यह काम एक पुरुष तो नहीं कर सकता। इतना समय पुरुषों के पास है ही कहां और होता है भी मर्द बातें करते हैं, जबकि महिलाएं चुगली।

इसे भी पढ़ेंःआखिर महिलाओं को क्यों दी जाती है हमेशा चुप रहने की सलाह?

दुनिया जहान की बातें करने के बाद राहुल और योगेश ने एक साथ कहा, "बक-बक करने का काम हमसे तो होगा नहीं। यह काम महिलाओं को ही शोभा देता है।" वैसे अगर आप गौर करेंगे तो समझ आएगा कि राहुल और योगेश ने बातों के मामले में महिलाओं को भी पीछे छोड़ दिया है क्योंकि दोनों कई घंटों से लगातार बातें कर रहे हैं। (रात 8 बजे के बाद महिलाओं को लगता है सड़क पर डर)

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP