भाई डेटिंग एप का जमाना है। अब 'लिखे जो ख़त तुझे' वाला लॉजिक नहीं है, बल्कि सब कुछ लेफ्ट या राइट स्वाइप हो गया है। इसी बीच हमारी मिस शर्मा ने भी डेटिंग एप में अकाउंट बना ही लिया। मिस शर्मा को नहीं जानते? अरे वही पड़ोस वाली लड़की (गर्ल नेक्स्ट डोर)। मिस शर्मा बेचारी थोड़ा अकेलापन महसूस कर रही थीं, तो उन्होंने सोचा कि क्यों ना नए जमाने के तरीकों से अपने लिए एक साथी ढूंढ लिया जाए। बस फिर क्या था, तैयारी की और मिस शर्मा ने अपनी सबसे अच्छी तस्वीरों को चुनकर अपलोड कर दिया और बना ली प्रोफाइल।
प्रोफाइल बनाने के बाद लेफ्ट स्वाइप और राइट स्वाइप का सिलसिला शुरू हुआ। सबसे बड़ी समस्या तो राइट स्वाइप करने के बाद ही शुरू हुई। अरे भाई डेटिंग एप ना हुआ अलादीन का चिराग हो गया जिसे घिसते ही लड़कों की बहार आ गई। सबसे पहले तो मिस शर्मा खुश हुईं, लेकिन ये क्या? लड़कों ने अजीब-अजीब बातें करना शुरू कर दिया। अब देखिए मिस शर्मा डेटिंग एप के मामले में नई हैं। इसलिए उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
डेटिंग एप्स पर किस तरह की बातें होती हैं वो तो उन्हें पता ही नहीं था। हुआ यूं कि क्रिंज वाली कुछ पिक अप लाइन्स को पढ़ते ही मिस शर्मा की हालत खराब हो गई। इतनी अजीब बातें होने लगीं कि मिस शर्मा को समझ ही नहीं आया।
इसे जरूर पढ़ें- डेटिंग ऐप के जरिए सिंगल से मिंगल होने का प्लान बनाएं तो कदम बढ़ाएं जरा संभलकर
डेटिंग एप्स पर होने वाली शायरी
मिस शर्मा को पता ही नहीं था कि ये शायरी असल में क्रिंज लाइन्स होती हैं। अब मिस शर्मा को आए मैसेज को ही देख लीजिए।
- क्या तुम मेरी नथिंग बनोगी? क्योंकि नथिंग जिंदगी भर चलती है... (Will You Be My Nothing? Cause Nothing Last Forever)

- वेल, वेल, वेल, ये तो मेरी अगली गलती है (Well, well, well, if it isn’t my next mistake)
- तो, अब मुझे लग रहा है कि हमारी शादी बस हो ही गई है (So I guess we're pretty much married now)
- तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा , साल बदलेगा पर दिल का हाल नहीं बदलेगा !
- कार में पॉलिश कर के भी कार उतनी शाइन नहीं करती, जितना तुम बिना मेकअप के करती हो !
- तुम्हारे प्यार का इन्वर्टर जबसे इस दिल में लगाया है, तब से इस दिल की बैटरी लो नहीं होती है !
- मुझे अंधेरे से डर लगता है, क्या तुम मेरा साथ दे सकती हो।
- मेरे पास मां है, बहन है बस वो ही नही है जो कहे जानू छोड़ो ना सासु मां देख लेंगी।
- तुम्हे देखकर ये कहना मुश्किल है ये मौसम कातिलाना है या तुम।
- तुम चटनी जितनी चटपटी है और तुमने चटनी जैसे ही मेरी ज़िन्दगी को चटाकेदार बना दिया है।
जी हां, इन लाइन्स को पढ़कर शायद आप भी मिस शर्मा की तरह चकरा गए होंगे। मिस शर्मा को समझ ही नहीं आया कि वो इतने शायरों का क्या करें? कुछ मैसेज पढ़कर तो ये लगा कि सिंगल रहना ही बेहतर है। अब हमेशा तो इस तरह की बात नहीं की जा सकती है ना। पर बेचारी मिस शर्मा को इस तरह की फर्जी रोमांटिक शायरी झेलनी ही पड़ गई। समझने वाली बात ये है कि डेटिंग एप के एक्सपीरियंस के बाद उन्हें इंडियन मेंटालिटी के बारे में पता चला। आखिर डेटिंग एप्स पर लड़के किस तरह से लड़की पटाते हैं।
डेटिंग एप्स पर लड़की पटाने के पांच असरदार तरीके
हमारी मिस शर्मा भी राइटर हैं तो उन्होंने डेटिंग एप्स पर लड़की पटाने के पांच तरीकों पर लेख ही लिख दिया। तो चलिए जानते हैं उन तरीकों के बारे में जिन्हें ज्यादातर लड़के डेटिंग एप्स पर फॉलो करते हैं।
ये... तुम्हारी मेरी बातें.. हमेशा यूं ही चलती रहें...
डेटिंग एप हो या असल जिंदगी। किसी का ध्यान खींचने का सबसे अच्छा तरीका यही होता है कि चीप लाइन्स बोली जाएं। अब ये सामाजिक तौर पर सही नहीं है, लेकिन रोड साइड रोमियो से लेकर ईव टीजर्स तक और डेटिंग एप के आशिकों से लेकर स्टॉकर्स तक सभी ऐसी लाइन्स को बोलना पसंद करते हैं। ना जाने क्यों ये ट्रेंड ही चल निकला है।
तू हां कर.. या ना कर... तू है मेरी किरण...
लड़की कभी ना कभी तो हां बोलेगी ही। यही लॉजिक शायद डेटिंग एप्स पर भी चलता है। लड़की को तब तक मैसेज करो जब तक वो रिप्लाई ना कर दे। आखिर घोस्ट करना (रिलेशनशिप Ghosting) सिर्फ लड़कों का अधिकार ही है। लड़कियों ने अगर घोस्ट कर दिया तो फिर ईगो हर्ट हो जाता है। यही कारण है कि मैसेज करते रहना ही अच्छा लगता है।
हाय, मार गई तेरी जुदाई...
अगर किसी लड़की को पटाना है तो ढेर सारे सैड इमोजी (Emoji) भेजिए। शायद आपके इमोशन्स उसे समझ में आ जाएं। यही लॉजिक लगाया जाता है डेटिंग एप्स में भी। तभी तो बार-बार डेटिंग एप्स में इमोजी शेयर किए जाते हैं।
दिल देके देखो, दिल देके देखो, दिल देके देखो जी...
अब इमोजी गेम स्ट्रॉन्ग है तो फिर दिल को क्यों भूला जाए। डेटिंग एप्स के मैसेज बॉक्स में ढेरों दिल बने होते हैं। अब तो कई डेटिंग एप्स कलर्ड हार्ट आइकन भी सपोर्ट करने लगे हैं। शायद इसलिए ही 'दिल फेंक आशिक' कहा जाता है लोगों को।
इसे जरूर पढ़ें- डेटिंग ऐप पर शुरू करनी है बात तो इन टिप्स को करें फॉलो
तारीफ करूं क्या उसकी...
आखिरी लॉजिक है तारीफ का लॉजिक। बस उस लड़की की तारीफ करते रहें, शायद वो पट जाए। आखिर तारीफ किसे पसंद नहीं होती, पर डेटिंग एप्स में तारीफ कुछ अलग ही लेवल पर ले जाते हैं लोग। चेहरा, बाल, हंसी की छोड़िए आपके भेजे हुए इमोजी की भी तारीफ होने लगती है।
बस डेटिंग एप्स की ऐसी ही छोटी सी दुनिया है जिसमें लोग फंस जाते हैं। डेटिंग एप्स को लेकर मिस शर्मा का जो एक्सपीरियंस था उसके बाद तो उन्होंने कान ही पकड़ लिए। अब आप ही बताएं, भला डेटिंग एप्स पर इस तरह की बातें करना सही है? अपने जवाब हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों