फ्लर्ट करना एक आर्ट है जो हर किसी को नहीं आती है। कभी-कभी हेल्दी फ्लर्ट करना भी सेहत के लिए अच्छा होता है। यहां ध्यान दें कि हेल्दी फ्लर्ट की बात हो रही है ना कि छेड़खानी की। खैर, टॉपिक से ना भटकते हुए आज फ्लर्ट करने की कला पर बॉलीवुड की अनोखी लाइन्स की बात करते हैं। सिनेमा में वो ताकत है कि वो कई चीजों को इस तरह से शो करती है कि आपको वो चीजें गलत नहीं लगतीं। उदाहरण के लिए फ्लर्टी डायलॉग्स को ही ले लीजिए।
जिस तरह बॉलीवुड में हीरो अपनी लव इंट्रेस्ट से बात करता है वो यकीनन छिछोरापन, लोफर गिरी या फिर टॉक्सिक मस्क्युलिनिटी का सबूत देता है, लेकिन फिर भी हीरो के मुंह से बोली गई लाइन्स को लोग बिल्कुल ध्यान से रट लेते हैं। तो आज ऐसी ही फ्लर्टी पिक अप लाइन्स के बारे में बात करते हैं और कुछ उदाहरण भी देते हैं।