होटल के कमरे में एंट्री लेते ही खुशबू आती है। ऐसा सिर्फ एक कमरे में नहीं बल्कि पूरे होटल में होता है। इसी वजह से बहुत बार लोगों के मन में सवाल आते हैं कि ये खुशबू आती कहां से है। आज हम आपको इस खुशबू के पीछे की वजह बताने वाले हैं जिसे जान आप अपने घर को भी महका सकते हैं।
आज आप भारत समेत पूरी दुनिया के किसी भी होटल में चले जाएं आपको एक अलग सी खुशबू जरूर आएगी। बता दें कि हर होटल का स्टॉफ कमरों को खुशबूदार बनाने के लिए अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करता है इसलिए हर होटल की महक अलग होती है।
इसे भी पढ़ेंःहोटल का कमरा छोड़ने से पहले ये चीज़ चेक करना कभी ना भूलें
होटल के कमरों को खुशबूदार बनाने के लिए रूम फ्रेशनर के साथ-साथ परफ्यूम का भी इस्तेमाल किया जाता है। मार्केट में आपको ढेर सारे परफ्यूम मिल जाएंगे जिनकी खुशबू घंटों तक कमरों में मौजूद रहती है। होटल में सुबह सफाई के वक्त ही परफ्यूम छिड़क दिया जाता है जो पूरे दिन कमरे को महकता रहता है।
आपने बहुत बार गौर किया होगा कि होटल के कमरों में कैंडल जल रही होती है। यह कैंडल्स ऐसे ही नहीं जलाई गई होती। जैसे-जैसे कैंडल जलती है उसमें से खुशबू निकलती जाती है। इसी वजह से अब बहुत से लोग घर पर भी कैंडल्स जलाने लग गए हैं।
आज तकनीक बहुत ज्यादा आगे बड़ गई है। मार्केट में कई ऐसे डिवाइस मिलते हैं जिन्हें होटल के कमरों में लगाया जाता है। वहीं कुछ ऐसे भी डीवाइस होते हैं जिनमे अलग-अलग ऑयल का इस्तेमाल करके किसी भी जगह को खुशबूदार बनाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ेंःहोटल के कमरे में हमेशा क्यों बिछी होती है सफेद बेडशीट, जानें वहां के बेड्स से जुड़े सीक्रेट्स
कमरे को खुशबूदार बनाने के लिए जरूरी है कि हवा अंदर और बाहर जाती रहे। ऐसा ना होने पर कमरे से खाने और जूते आदि की महक एक समय के बाद बदबू बना जाती है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।