herzindagi
handmade candel

घर पर इन दो तरीकों से तैयार करें खुशबूदार कैंडल

आजकल खुशबूदार कैंडल काफी ट्रेंड में हैं अगर आप चाहें तो इस तरह की कैंडल्स घर पर भी बनाकर तैयार कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-01-05, 10:08 IST

कैंडल को ज्यादातर लोग सजावट के लिए इस्तेमाल करते हैं। चाहें मूड कैसा भी हो पीले रंग की रोशनी के साथ मन को भी अच्छा महसूस होता है। आजकल खुशबूदार मोमबत्तियों का चलन काफी ज्यादा हैं। इस तरह की मोमबत्तियां रोशनी देने के साथ-साथ कमरे में अलग तरीके की खुशबू भी देती हैं, जिससे कमरे का माहौल और भी ज्यादा अच्छा और हल्का हो जाता है।

बाजार में इस तरह की कैंडल आपको बड़ी आसानी से मिल जाएंगी, मगर इनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में आप चाहें तो इन कैंडल को घर पर भी बनाकर तैयार कर सकती हैं। इस तरह से कम बचत में ही आपकी कैंडल बनकर तैयार हो जाएगी।

आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर आप घर पर इस तरह की मोमबत्तियां किस तरह से बना सकती हैं। तो आइए जानते हैं-

इस तरह से बनाएं कलर सेंटेड कैंडल-

how to make scented candels

अगर आपको रंग-बिरंगे कलर की कैंडल्स पसंद हैं तो आप इन आसान तरीकों को इस्तेमाल करके आसानी से अपने पसंदीदा फ्लेवर की कैंडल तैयार कर सकती हैं।

सामान-

  • कांच के छोट जार- 2
  • कैंडल वैक्स- जरूरत के हिसाब से
  • कैंडल वाली बत्ती- 2

इसे भी पढ़ें-मूंगफली के छिलके को फेंके नहीं, इस तरह करें रीयूज

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले कांच के छोटे-छोटे जार लें और उन्हें अच्छे से साफ कर लें।
  • इसके बाद कांच के जार को अच्छे से पूरी तरह सुखा लें और फिर इन जार को 30 सेकेंड के लिए अवन में प्री-हीट कर दें।
  • फिर इन कांच के जार को बाहर निकालकर इनमें बत्तियां सेंट करें।
  • अगले स्टेप में आप वैक्स लें और उसे किसी कटोरी में रख दें। इतने करने के बाद एक बर्तन लें और उसमें पानी रखें और पानी के ऊपर वैक्स की कटोरी रख दें, ऐसा करने से वैक्स बड़ी आसानी से पिघल जाएगा।

इसे भी पढ़ें-पुरानी कांच की बोतल से इस तरह बनाएं खूबसूरत सजावट के सामान

  • वैक्स के पिघलने के बाद पिघली हुए वैक्स में अपनी मन पसंद कलर डाले और अच्छे से मिक्स कर लें। जब दोनों अच्छे से मिक्स हो जाएं तो गैस ऑफ कर दें।
  • गैस से उतारने के बाद वैक्स में एशेंशियल ऑयल डालें और उसे भी अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इस वैक्स के मिश्रण को जार में ध्यान से डालें, इन आसान तरीकों से आपकी सेंटर कलर कैंडल बनकर तैयार हो जाएगी।

बिना किसी ऑयल के तैयार करें सेंट वाली कैंडल-

diy candel ideas

घर पर आप बिना किसी एशेंशियल ऑयल की मदद से भी सेंटेड कैंडल बनाकर तैयार कर सकती हैं। यह घर पर रखी कई छोटी मोटी चीजों की मदद से भी तैयार हो जाएगी।

सामान-

  • हर्ब्स- रोजमैरी
  • चंदन- छोटे-छोटे टुकड़े
  • टूटे फूल की पंखुड़ियां- जरूरत के हिसाब से
  • कैंडल वाली बत्ती- 1
  • जार -1
  • बादाम ऑयल- 1 कटोरी
  • वैक्स- आधी कटोरी

बनाने का तरीका-

  • घर पर रखे सामानों की मदद से सेंट वाली कैंडल बनाने के लिए सबसे पहले जार लें और उसे अच्छे से साफ कर लें।
  • अब जार के लंबाई के हिसाब से बत्ती सेट करें ताकि आपकी कैंडल की बत्ती गहराई तक पहुंचे।
  • इसके बाद जार में चंदन के छोटे टुकड़े, बादाम ऑयल, टूटे हुए फूलों की पंखुड़ियां मिलाएं।
  • फिर आधी कटोरी वैक्स को अच्छे से गरम कर लें और उसे पिघलाकर जार में डाल दें।

तो ये थे दो आइडियाज जिनकी मदद से आप अपने घर पर कैंडल बनाकर तैयार कर सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

image credit- freepik, shopisly.com, imimg.com, shoisly.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।