होटल का कमरा छोड़ने से पहले ये चीज़ चेक करना कभी ना भूलें

होटल का कमरा छोड़ते समय कहीं आप भी तो ये गलती नहीं करते जिससे हो सकता है नुकसान?

 Hotel room secrets you should know

कोविड रिस्ट्रिक्शन हटने के बाद से ट्रैवलिंग दोबारा से शुरू हो गई है और इस दौरान होटल में आना-जाना भी सही तरीके से शुरू हो गया है। अब वो पुराना दौर नहीं रहा जहां होटल में जाकर कमरा बुक करवाना पड़े। अब तो एप के जरिए बुकिंग की जाती है और पेमेंट भी उसी के हिसाब से होती है। घर से बाहर जाते वक्त कोई अच्छा होटल चुनना और वहां आरामदायक स्टे लेना बहुत अच्छा लगता है, लेकिन जितनी टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है उतना ही धोखाधड़ी का रिस्क भी बढ़ रहा है।

हम आए दिन ऐसी खबरें सुनते आए हैं होटल वालों ने ज्यादा पैसे ले लिए, या होटल में कोई फ्रॉड हो गया या फिर होटल के कमरों में कोई कैमरा पाया गया... और भी बहुत कुछ। पर क्या आप जानते हैं कि होटल में जाने के बाद फ्रॉड से बचने के लिए एक चीज़ करना बहुत जरूरी है जो कई लोग भूल जाते हैं?

होटल का कमरा छोड़ने से पहले जरूर करें ये काम

होटल का कमरा छोड़ने से पहले आप मिनी फ्रिज और इलेक्ट्रिक केटल को अच्छी तरह से चेक कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह का होटल फ्रॉड टूरिस्ट प्लेसेस में सबसे ज्यादा प्रचलित है। एक उदाहरण देकर आपको समझाती हूं। मैं खुद हाल ही में थाईलैंड ट्रिप से आई हूं और वहां जाने से पहले मैंने एक ट्रैवल ब्लॉगर के वीडियो इंस्ट्रक्शन में ये सुना था कि आप वहां के होटलों में इलेक्ट्रिक केटल और मिनी फ्रिज को अच्छे से देखें। दरअसल, वहां कई होटलों में ये स्कैम चलता है कि वो आपसे पहले होटल सिक्योरिटी मनी ले लेते हैं जिसे वो रिफंडेबल कहकर जमा करवाते हैं और उसके बाद किसी ना किसी तरह से इस चार्ज को वसूल करने की कोशिश करते हैं।

hotel room leaving and its secrets

इसे जरूर पढ़ें- होटल के कमरे में हमेशा क्यों बिछी होती है सफेद बेडशीट, जानें वहां के बेड्स से जुड़े सीक्रेट्स

ये मेरे साथ भी हुआ और जाने से पहले ही मैंने रूम में रखी हुई इलेक्ट्रिक केटल और मिनी फ्रिज का वीडियो बना लिया था। इसके बाद जब मुझसे ये कहा गया कि इलेक्ट्रिक केटल आपसे टूटी है तब वो वीडियो बतौर प्रूफ मेरे पास मौजूद था। इस तरह के स्कैम्स को लेकर आप एक बार अगर गूगल सर्च करेंगे तो पाएंगे कि ऐसे कई लोग हैं जो इनका शिकार बनते हैं।

टीवी रिमोट, इलेक्ट्रिक केटल, बाथरूम में रखा हेयर ड्रायर, मिनी फ्रिज में मौजूद सामान वगैरह बहुत कुछ ऐसा होता है जिसे चेक करने के बाद ही होटल का कमरा छोड़ना चाहिए।

होटल छोड़ने से पहले जरूर करें ये काम

होटल का कमरा छोड़ने से पहले क्या किया जाए वो तो हमने आपको बता दिया, लेकिन होटल से बाहर जाने से पहले आपको चेक आउट जरूर करना चाहिए। अब आप सोच रहे होंगे कि भला इसमें कौन सा रॉकेट साइंस है पर न्यूयॉर्क के होटलों में किए गए एक सर्वे में पाया गया है कि अधिकतर लोग ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद बिना चेक आउट किए होटल से बाहर चले जाते हैं। ऐसे में कई बार आप पर एडिशनल चार्ज भी लग सकता है। होटल के पास आपकी पर्सनल डिटेल और आईडी की कॉपी भी होती है और इसलिए ये जरूरी है कि आप पूरे प्रोसीजर को फॉलो करें।

hotel room leaving

फॉर्मल चेक आउट के समय आपके पास बिल को डिस्कस करने का मौका भी रहता है और ऐसे में अगर कोई एडिशनल चार्ज लगाया गया है तो भी उसे बैलेंस किया जा सकता है। ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद भी आपको फॉर्मली चेकआउट करना चाहिए और अपने बिल की कॉपी मांगनी चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों होटल के कमरे में सबसे पहले चेक करने चाहिए गिलास?

होटल के कमरों में जाते ही क्या चेक करें?

होटल के कमरों से बाहर आकर क्या चेक करना है ये तो हमने बता दिया, लेकिन होटल के कमरों में जाते ही क्या चेक करना है ये भी जान लें। आपको सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम चेक करने हैं कि कहीं कुछ टूटा तो नहीं है जिसका इल्जाम आप पर लगाया जा सके। इसके अलावा, आपको होटल के कमरे में रखे ग्लास चेक करने चाहिए। एक रिपोर्ट बताती है कि कमरे में मौजूद बेड कंफर्टर, टीवी का रिमोट और कमरे में रखे ग्लास सबसे ज्यादा गंदे होते हैं।

अगर आप फ्रीक्वेंट ट्रैवलर हैं तो आपको इसके बारे में पता होगा, लेकिन अगर आप ज्यादा ट्रैवल नहीं करते हैं तो इन चीज़ों का ध्यान जरूर रखें। होटल रूम से जुड़ा आपका क्या एक्सपीरियंस रहा है इसके बारे में हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP