हनुमान जी ने क्यों तोड़ दी थी माता सीता की दी हुई मोतियों की माला?

कथा के अनुसार, जब श्री राम और माता सीता वनवास से लौटे थे तब माता सीता ने श्री राम के राज्य अभिषेक के बाद हनुमान जी की भक्ति से प्रसन्न होकर उन्हें एक मोतियों की माला भेंट में दी थी।  

 
hanuman ji ki leela ke bare mein

Hanuman Ji Aur Mata Sita Ki Katha: रामायण में ऐसी कई घटनाएं वर्णित हैं जो श्री राम की लीलाओं को दर्शाती हैं। वहीं, कई ऐसे भाग भी हैं जिनमें हनुमान जी की लीलाओं का वर्णन मिलता है। ठीक ऐसे ही एक रोचक कथा के बारे में बताया गया है जब माता सीता ने हनुमान जी को मोतियों की माला भेंट में दी थी, लेकिन हनुमान जी ने उस माला को तोड़ दिया था। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि आखिर क्यों माता सीता द्वारा दी गई मोतियों की माला को हनुमान जी ने खंडित कर दिया था।

हनुमान जी ने क्यों तोड़ दी थी मोतियों की माला? (Why Hanuman Ji Break Pearl Necklace Given by Mata Sita)

hanuman leela

कथा के अनुसार, जब श्री राम और माता सीता वनवास से लौटे थे तब माता सीता ने श्री राम के राज्य अभिषेक के बाद हनुमान जी की भक्ति से प्रसन्न होकर उन्हें एक मोतियों की माला भेंट में दी थी।

हनुमान जी ने पहले तो उस मोतियों की माला को गौर से देखा और फिर एक-एक कर उस माला में से मोती निकालते चले गए जिसकी वजह से वह माला टूट गई। यह देख सब हैरान हो गए थे।

सबने हनुमान जी से पूछा भी कि माता सीता की भेंट को उन्होंने कैसे तोड़ दिया और क्या है इसके पीछे का कारण। तब हनुमान जी ने बताया कि वह उन मोतियों में श्री राम को ढूंढ रहे थे।

यह भी पढ़ें:Ramayan Interesting Facts: अपने हाथों से लिखी रामायण को जब हनुमान जी ने समुद्र में दिया था फेंक

असल में यह एक लीला थी जो हनुमान जी ने यह समझाने के लिए रची थी कि भगवान को वस्तुओं में अपनी बल्कि अपने हृदय में रखना चाहिए। भगवान किसी वस्तु में नहीं हमारे हृदय में हैं।

Lord hanuman leela

इसके बाद हनुमान जी से जब सबने पूछा कि क्या उनके हृदय में श्री राम और माता सीता हैं तो उन्होंने अपना सीना चीर कर अपनी बात को सिद्ध भी किया था। तभी श्री राम ने उन्हें वरदान दिया।

आप ही इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर क्यों राम दरबार में हनुमान जी ने माता सीता द्वारा दी गई मोतियों की माला को तोड़ दिया था। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP