वेब सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' के नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही यह सुर्खियों में आ गई है। इस सीरीज को क्रिटिक्स और ऑडियन्स ने खूब सराहा है। हालांकि, कुछ कारणों से यह विवादों में भी है। इस सीरीज में इंडियन हिस्ट्री के सबसे लंबे समय तक चले प्लेन हाईजैक की कहानी को दिखाया गया है। सच्ची घटना पर आधारित इस वेब सीरीज ने एक बार फिर लोगों के जेहन में उस हाईजैक की यादों को ताजा कर दिया है और उससे जुड़ी बातें और किस्से भी सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में है। इस हाईजैक में आतंकवादियों ने सरकार ने अपने कुछ साथियों को छोड़ने की डिमांड रखी थी। यह हाईजैक सात दिन चला था। इसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी और एक व्यक्ति घायल हुआ था।24 दिसंबर, 1999 को 5 आतंकवादियों ने 178 यात्रियों के साथ इंडियन एयरलाइंस के प्लेन आईसी-814 को हाइजैक कर लिया। इस हाइजैक में रुपिन कात्याल नाम के पैसेंजर की हत्या कर दी गई थी।
कौन थे रुपिन कात्याल?
रचना को कई दिनों तक नहीं थी पति की मौत की जानकारी
रचना ने उस वक्त बताया था कि उन्हें कुछ दिनों तक पति की मौत के बारे में नहीं बताया गया था। जब बाकी बंदी यात्रियों के साथ उन्हें छोड़ा गया, तो उनके ससुर उन्हें लेने आए थे और उन्हें बताया गया था कि रूपिन अस्पताल में है। उनके अंतिम संस्कार के बाद भी कुछ दिनों तक उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी। वह उस वक्त बहुत भावुक और दुखी थीं, इसलिए परिवार ने उन्हें एकदम सच्चाई नहीं बताई थी। हालांकि, बाद में लगातार पूछते रहने के बाद, उनके ससुर ने उन्हें रूपिन की तस्वीर दिखाते हुए कहा था कि यह तु्म्हारा रूपिन है और अब हमारे पास बस यही है। इस हादसे के 2 साल बाद रचना ने ससुराल वालों ने उनकी शादी कर दी थी और उनके ससुर ने उनका कन्यादान किया था।
यह भी पढ़ें- ओटीटी पर जरूर देखें सस्पेंस से भरपूर साउथ की ये फिल्में, हिल जाएंगे दिमाग के तार
कंधार हाईजैक में किसने निभाया रूपिन कत्याल का किरदार?
वेब सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' में रूपिन का किरदार, निखिल अंगरीश ने निभाया है। इस सीरीज में, विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर और दीया मिर्जा मुख्य भूमिकाओं में हैं।क्या आपने नेटफ्लिक्स पर IC 814: The Kandahar Hijack देखी है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों