Priyanka Chaturvedi Trending on Social Media: सोशल मीडिया पर एक पल में कोई शख्स वायरल हो जाता है और इंटनेट का सेंसेशन बन जाता है। लेकिन, जब बात किसी सेलिब्रिटी या नेता-राजनेता की होती है तो वायरल होना और सेंसेशन बनना लाजमी हो जाता है। जी हां, यहां हम किसी और की नहीं, बल्कि राज्य सभा की सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी के बारे में बात कर रहे हैं। जी हां, बीते दिन संसद के मानसून सत्र में पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर की गहमागहमी के बीच कुछ ऐसा हुआ था जिसके बाद प्रियंका चतुर्वेदी सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर प्रियंका चतुर्वेदी को लेकर कई रिएक्शन्स, मीम्स और डिबेट भी वायरल हो रही हैं।
सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने के पीछे की वजह सांसद जया बच्चन को माना जा रहा है। आइए, यहां जानते हैं कि आखिर प्रियंका चतुर्वेदी कौन हैं और उनका जया बच्चन से क्या कनेक्शन है जिसकी वजह से लोग उन्हें इंटरनेट पर खोज रहे हैं।
कौन हैं प्रियंका चतुर्वेदी?
भारतीय राजनेता और महाराष्ट्र को राज्य सभा में रिप्रेजेंट करने वालीं प्रियंका चुतर्वेदी शिव सेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे की शिव सेना) की डिप्टी लीडर हैं। वह अपने स्पष्ट भाषणों, महिला अधिकारों, शिक्षा, बाल कल्याण और जन स्वास्थ्य पर सशक्त रूख के लिए पहचानी जाती हैं।
विकिपीडिया के मुताबिक, प्रियंका चतुर्वेदी का जन्म 19 नवंबर 1979 को हुआ था। उनकी स्कूलिंग और हायर एजुकेशन मुंबई की है। प्रियंका ने कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है और उनका पॉलिटिकल करियर लगभग 12 साल का रहा है। वह फिलहाल शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) में हैं। वह भले ही आज शिवसेना के प्रमुख चेहरों में से एक हैं। लेकिन, उनके पॉलिटिकल करियर की शुरुआत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से हुई थी।
इसे भी पढ़ें: क्या भारतीय संसद में भी है कोई ड्रेस कोड? आखिर क्यों सिर्फ इंडियन कपड़ों में ही नजर आते हैं सांसद
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में प्रियंका चतुर्वेदी में राष्ट्रीय प्रवक्ता थीं। इस दौरान उन्हें सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी। लेकिन, साल 2019 में महाराष्ट्र चुनाव के दौरान वह शिवसेना में शामिल हो गई हैं। तब से लेकर अब तक, वह शिवसेना का प्रमुख चेहरा हैं और उन्हें संसद और टीवी डिबेट्स के दौरान अक्सर ही देखा जा सकता है।
क्यों हो रही हैं सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ट्रेंड?
राज्य सभा में 30 जुलाई 2025 को मानसून सत्र के दौरान पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर गहमागहमी चल रही थी। इसी गहमागहमी में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन अपनी टिप्पणी कर रही थीं। टिप्पणी के दौरान प्रियंका चतुर्वेदी ने जया बच्चन को टोक दिया था। जिसकी वजह से सांसद जया बच्चन भड़क गई थीं।
इसे भी पढ़ें: 'राजनीति का शौक बहुत महंगा है'... पॉलिटिक्स में आने के बाद कंगना रनौत दे चुकी हैं ये 5 विवादित बयान
एएनआई के मुताबिक, जया बच्चन पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तीखी टिप्पणी कर रही थीं। तब अन्य और विपक्ष सदस्य नाराजगी जताते हुए शोर करने लगे। इसपर जया बच्चन नाराज हो गईं और उन्होंने कहा, या तो आप बोल लें या मैं बोलूंगी। मैं इसकी इजाजत नहीं दूंगी, जब आप बोलते हैं तो मैं कभी बीच में नहीं बोलती हूं। जब कोई महिला बोलती है, तो मैं कभी बीच में नहीं रोकती। इसलिए, प्लीज अपनी जुबां पर काबू रखें।
अभिनेता और सांसद की नाराजगी और गहमागहमी को बढ़ता देख मानसून सत्र के बीच गहमागहमी बढ़ने पर प्रियंका चतुर्वेदी ने जया बच्चन को शांत कराने की कोशिश की थी। जिसपर सांसद जया बच्चन ने कहा, प्रियंका...मुझे कंट्रोल मत करो। इसके बाद प्रियंका चतुर्वेदी असहज हो गईं और फिर चेहरा छिपाकर हंसने लगीं। हालांकि, कुछ ही देर बाद जया बच्चन भी मुस्कुराईं और अपनी टिप्पणी जारी रखी।
प्रियंका चतुर्वेदी का यही रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसी वजह से लोग उन्हें इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Priyanka Chaturvedi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों