herzindagi
Kangana Ranaut 5 Controversial Statement

'राजनीति का शौक बहुत महंगा है'... पॉलिटिक्स में आने के बाद कंगना रनौत दे चुकी हैं ये 5 विवादित बयान

Kangana Ranaut 5 Controversial Statement: ऐसे तो कंगना का विवादों से काफी पुराना नाता है। फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन उनके विवादित बोल के कारण उनका किसी ना किसी से पंगा होता ही रहता है, लेकिन राजनीति में आने के बाद भी कंगना रुकी नहीं। कंगना रनौत ने राजनीति में आने के बाद भी कई विवादित बयान दिए हैं। आइए जानें, राजनीति में आने के बाद कंगना रनौत के 5 सबसे विवादित बयान कौन से हैं? 
Editorial
Updated:- 2025-07-15, 16:25 IST

Controversial Statements by Politician Kangana Ranaut: एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर कंगना अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। कंगना के संसदीय क्षेत्र मंडी में आई त्रासदी के दौरान एक दौरा करते हुए, उनका एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती हैं, "ये तो मुख्यमंत्री का काम है, मुझे न बताएं।" 

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब कंगना ने विवादित बोल बोले हों। फिल्म इंडस्ट्री को तो छोड़िए। राजनीति की दुनिया में आने के बाद भी कंगना एक से बढ़कर एक विवादित बातें बोल चुकी हैं और उन्हें इन बयानों का खामियाजा भी भुगतना पड़ा है। आज हम आपको कंगना रनौत के राजनीतिक विवाद बयानों के बारे में बताएंगे। 

यह भी देखें- Birthday Special: कंगना यूं ही नहीं कहलातीं कंट्रोवर्सी क्वीन, बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक इन विवादों से जुड़ा नाता

किसान आंदोलन भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा कर रहा है

मंडी की सांसद ने हिंदी दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "अगर हमारे देश का नेतृत्व मजबूत ना होता है, तो भारत में भी बांग्लादेश जैसे हालात हो सकते थे।" कंगना का यह क्लिक काफी वायरल हुआ था। कंगना ने उस दौरान किसान आंदोलन को लेकर कई तरह के विवादित बयान दिए थे। इसके चलते देशभर में उनकी खूब निंदा हुई थी। 

भारत को 2014 में "असली आजादी" मिली

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

नंबवर 2021 में कंगना ने एक न्यूज चैनल द्वारा आयोजित इवेंट में कहा था, "भारत को सही मायनों में आजादी 2014 में मिली है। जब नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आई। 1947 में तो हमें भीख मिली थी।" कंगना के इस बयान ने सोशल मीडिया पर खूब विवाद मचाया था। यह बयान उन्होंने पद्मश्री पुरस्कार मिलने के 2 दिन बाद ही दिया था। ऐसे में उनसे पद्मश्री पुरस्कार वापिस लेने की मांग उठने लगी थी। 

More For You

राजनीति का नहीं आ रहा मजा 

यूट्यूब पर एक पाडकास्ट के दौरान कंगना ने कहा था, "राजनीति का नहीं आ रहा मजा।" इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि लोग नाली और सड़क जैसी छोटी-छोटी समस्याएं लेकर भी उनके पास आ जाते हैं। इस पर उन्होंने कहा, "ये पंचायत प्रधान का काम है, इसमें सांसद क्या कर सकता है।" 

राजनीति का शौक बहुत महंगा है 

हाल ही में कंगना रनौत ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में राजनीति को एक महंगा शौक बताया है। उन्होंने कहा, "शायद इसी वजह से आम और ईमानदार लोग पॉलिटिक्स में नहीं आ पाते।"

राहुल गांधी अपनी जाति के बारे में कुछ नहीं जानते

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

कंगना ने विपक्षी नेता राहुल गांधी को लेकर भी कई विवादित बातें कही हैं। एक बार अपने एक बयान में कंगना ने कहा था, "राहुल गांधी को अपनी जाति के बारे में भी नहीं पता। उनके दादा मुस्लिम, दादी पारसी और मां ईसाई हैं। ऐसा लगता है, जैसे किसी ने पास्ता में करी पत्ता मिलाकर दाल-चावल बना दिया हो, लेकिन उनको सभी की जाति जाननी है।"

यह भी देखें- कौन थी सैन रेचल? ब्लैक ब्यूटी कैटेगरी में मिस वर्ल्ड बनने वाली मॉडल ने आखिर क्यों की आत्महत्या...कभी इंडस्ट्री में रंगभेद के खिलाफ उठाई थी आवाज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।