Kangna Ranaut Saree Style Tips: कंगना रनौत उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी अच्छी अदाकारी से लोगों का दिल जीता। आजकल वो राजनीति में एक्टिव नजर आ रही हैं। जब भी वो सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती हैं, तो उनकी राजनीतिक बातों के साथ-साथ साड़ी लुक भी काफी वायरल होता है। इनका स्टाइलिंग का तरीका भी थोड़ा बदला हुआ नजर आता है। इसी वजह से हर कोई इनके साड़ी लुक को ट्राई करने के बारे में सोचते नजर आ रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कंगना रनौत के किस तरह के साड़ी लुक आपको पसंद आ सकते हैं।
कंगना रनौत का कॉटन साड़ी लुक
साड़ी पहनने का शौक इन्हें काफी रहा है। लेकिन आजकल यह कॉटन का साड़ियां पहने ज्यादा नजर आ रही हैं। इस तरह की साड़ी में प्रिंटेड पैटर्न और चेक डिजाइन वाला ब्लाउज काफी अच्छा लग रहा है। आप भी इस तरह की साड़ी को खरीदकर इनकी तरह से डबल प्लीट करके स्टाइल कर सकती हैं। इससे लुक अच्छा लगता है। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में भी आसानी से मिल जाएगी। जिसे आप मार्केट से 500 से 1,000 रुपये में खरीद सकती हैं।
ऑर्गेंजा फैब्रिक वाली साड़ी
आप अगर किसी फंक्शन के लिए साड़ी को स्टाइल करने के बारे में सोच रही हैं, तो ऐसे में आप कंगना के इस लुक को क्रिएट कर सकती हैं। इस फोटो में नजर आने वाली ऑर्गेंजा साड़ी में एम्ब्राइडरी वर्क किया गया है। इसके साथ ब्लाउज डार्क शेड में दिया गया है। इसलिए साड़ी का लुक अच्छा नजर आएगा। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 1,200 से 3,000 रुपये में मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Bandhej Saree: बंधेज साड़ी को डिफरेंट पल्लू स्टाइल में करें वियर, जानें कैसी लगेंगी आप
कॉटन सिल्क साड़ी
आप कंगना रनौत की तरह कॉटन सिल्क साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको प्लेन गोल्डन बॉर्डर के साथ मिलेगी। इससे आपका लुक भी अच्छा नजर आएगा। साथ ही, आपको ट्रेंडी डिजाइन वाली साड़ी पहनने को मिल जाएगी। इसके साथ आप डार्क कलर वाले ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। साड़ी को बस आपको अच्छे से स्टाइल करना होगा।
इस बार ट्राई करें कंगना रनौत के साड़ी डिजाइंस। इस तरह की साड़ियां पहनने के बाद अच्छी लगेंगी। साथ ही, इससे लुक भी अट्रैक्टिव नजर आएगा। मार्केट में इस तरह की साड़ियां आपको आसानी से मिल जाएगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Instagram/ Kangna Ranaut
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों