Bandhej Saree: बंधेज साड़ी को डिफरेंट पल्लू स्टाइल में करें वियर, जानें कैसी लगेंगी आप

 साड़ी को स्टाइल करने का तरीका आपको चेंज करना चाहिए। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको पल्लू को प्लीट्स करने का नया तरीका मिल जाएगा। 
image

साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन जब इसे स्टाइल करने की बात आती है, तो हम अलग-अलग तरह की वीडियो को सोशल मीडिया पर सर्च करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे लुक और भी ज्यादा अच्छा लगता है। लेकिन इसके लिए भी जरूरी है कि आप अपने साड़ी के पल्लू को ड्रेप करने का तरीका चेंज करें। इससे आप अच्छी लगेंगी। बंधेज साड़ी को आप अलग-अलग तरह से ड्रेप करें। साथ ही, अपने पल्लू के डिजाइन को भी चेंज करें। इससे आप अच्छी लगेंगी।

सीधे पल्लू में करें ड्रेप

Saree drape

आप बंधेज साड़ी को सीधे पल्लू में ड्रेप कर सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। इसके लिए आपको साड़ी की प्लीट्स को बनाना है। इसे सीधी तरफ से आप टक करें। इशके सीधे पल्लू को बांधे। फिर इसे पिन से सेट करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सुंदर लगेंगी। आप चाहें तो इस तरह की साड़ी को ड्रेप करके फिक्स कर सकती हैं। इसके साथ ही आप रेडी टू वियर साड़ी के स्टाइल में ट्राई कर सकती हैं।

ओपन पल्लू को करें ड्रेप

Saree pleated

आप अपनी बंधेज साड़ी को ओपन पल्लू स्टाइल में ड्रेप करें। इसके लिए आप बंधेज साड़ी को खरीदें। इसके बाद इसे ओपन पल्लू स्टाइल में ड्रेप करें। फिर इसे अच्छे से पिन करें। आप चाहें तो इसकी पिन को फैंसी डिजाइन में खरीदें। इसके लिए आप बॉर्डर वर्क वाली साड़ी को खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। इससे आप सुंदर लगेंगी।

इसे भी पढ़ें: Pallu Draping: कॉरसेट ब्‍लाउज के साथ साड़ी के पल्लू को 5 तरह से करें ड्रेप और पाएं सेलिब्रिटी जैसा लुक

वाटरफॉल स्टाइल में ड्रेप करें साड़ी

Water fall saree

आप सुंदर नजर आने के लिए आप वाटरफॉल स्टाइल में भी साड़ी को ड्रेप कर सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। इसके लिए आपको साड़ी की प्लीट्स बनानी है। फिर इसे पल्लू को थोड़ा लूज छोड़कर इसे पिन करें। फिर इसे सेट करें। इसके साथ आप चाहें तो कमरबंद के साथ वियर कर सकती हैं। इससे आप अच्छी नजर आएंगी।

इसे भी पढ़ें:Saree Pallu Drapping Styles: हर कोई करेगा जमकर तारीफ,इस वेडिंग सीजन साड़ी के पल्लू को इन यूनिक स्टाइल से करें ड्रेप

इस बार पल्लू को इन तरह से करें ड्रेप। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप अट्रैक्टिव नजर आएंगी। आप इसे स्टाइल करने का तरीका मिलेगा। मार्केट से रेडी टू वियर साड़ी से आप इस तरह से साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इससे आप अच्छी लगेंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP