कॉरसेट ब्लाउज, एक ऐसा शब्द जो सुनने में जितना अनोखा लगता है, उसकी खूबसूरती और पहनने का तरीका उससे भी ज्यादा खास है। यह वैसे तो वेस्टर्न फैशन का हिस्सा है, लेकिन अब भारत में भी इसका खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। इसे वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ तो स्टाइल किया ही जाता है, साथ ही इसे इंडियन एथनिक वियर जैसे साड़ी के साथ भी खूबसूरती से पेयर किया जा रहा है।
आजकल कई बॉलीवुड एक्सट्रेसेस को कॉरसेट ब्लाउज के साथ साड़ी पहनते हुए देखा गया है। इस तरह का ब्लाउज न सिर्फ आपके लुक को ग्लैमरस बनाता है, बल्कि साड़ी पहनने का पूरा स्टाइल भी बदल देता है। खासतौर पर, साड़ी के पल्लू को अलग-अलग तरीकों से ड्रेप करने पर यह ब्लाउज और भी आकर्षक दिखता है।
इस लेख में हम आपको कॉरसेट ब्लाउज के साथ साड़ी पल्लू ड्रेप करने के 5 अनोखे और ट्रेंडी तरीके बताएंगे, जिन्हें आप भी आसानी से अपनाकर सेलिब्रिटी जैसा लुक पा सकती हैं।
1. काउल स्टाइल पल्लू ड्रेपिंग
इस स्टाइल में साड़ी का पल्लू थोड़ा ढीला और लूज रखते हुए शोल्डर पर पिनअप किया जाता है। यह तरीका बेहद स्टाइलिश और आकर्षक दिखता है। खास बात यह है कि यह कॉरसेट ब्लाउज के डिजाइन को उभारने का बेहतरीन तरीका है। काउल स्टाइल पल्लू ड्रेपिंग आपको एक मॉडर्न और एलीगेंट लुक देता है।
2. रैपिंग ऑन नेक एंड हैंड पल्लू ड्रेपिंग
यह ड्रेपिंग स्टाइल थोड़ा हटकर और इनोवेटिव है। इसमें साड़ी के पल्लू को शोल्डर पर डालने की बजाय गले के चारों ओर लपेटा जाता है। आप चाहें तो इस लुक के साथ एक खूबसूरत दुपट्टा भी शामिल कर सकती हैं। यह आपके एथनिक लुक को और भी ज्यादा रिच और रॉयल बना देगा। यह स्टाइल नाइट पार्टी के लिए भी एक परफेक्ट चॉइस हो सकता है।
3. पल्लू ड्रेपिंग इनसाइड द कॉरसेट ब्लाउज
इस स्टाइल को अपनाने के लिए आप करीना कपूर के इस लुक से प्रेरणा ले सकती हैं। इसमें साड़ी के पल्लू को कॉरसेट ब्लाउज के अंदर से निकालते हुए कंधे पर डाला जाता है। यह एक फ्यूजन स्टाइल है जो पारंपरिक और मॉडर्न लुक का बेहतरीन मिश्रण पेश करता है। यह स्टाइल न सिर्फ ग्लैमरस दिखता है, बल्कि आपके आउटफिट को एकदम अनोखा बनाता है।
4. ऑफ-शोल्डर पल्लू ड्रेपिंग
यदि आप एक बोल्ड और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो ऑफ-शोल्डर पल्लू ड्रेपिंग आपके लिए परफेक्ट है। कियारा आडवाणी ने इस स्टाइल को अपनाकर इसे नया ट्रेंड बना दिया है। इसमें पल्लू को कंधे से नीचे की ओर गिरने दिया जाता है, जिससे ब्लाउज का ऑफ-शोल्डर डिजाइन उभरकर आता है। यह लुक खासतौर पर फैंसी इवेंट्स और पार्टीज के लिए बेस्ट है।
5. ओपन फ्रंट ओपन स्टाइल पल्लू ड्रेपिंग
यह ड्रेपिंग स्टाइल उन महिलाओं के लिए है, जो अपने लुक को साड़ी पहनने के पारंपरिक तरीकों से अलग बनाना चाहती हैं। इसमें साड़ी का पल्लू शोल्डर के पीछे डालने की बजाय आगे की ओर खुला छोड़ा जाता है। यह न केवल कॉरसेट ब्लाउज की खूबसूरती को हाइलाइट करता है, बल्कि आपके पूरे लुक में एक अनोखा आकर्षण जोड़ता है।
कॉरसेट ब्लाउज क्यों है परफेक्ट चॉइस?
कॉरसेट ब्लाउज न सिर्फ एक मॉडर्न टच देता है, बल्कि यह आपके शरीर को एक परफेक्ट शेप भी देता है। यह ब्लाउज आपके लुक को ग्रेसफुल बनाने के साथ-साथ आपके व्यक्तित्व में भी कॉन्फिडेंस जोड़ता है। इसे साड़ी के साथ पहनने का फायदा यह है कि यह आपके पूरे आउटफिट को एक स्टाइलिश और कंटेम्पररी लुक देता है।
इन टिप्स को ध्यान में रखें:
- कॉरसेट ब्लाउज के साथ साड़ी का फैब्रिक लाइटवेट चुनें, ताकि ड्रेपिंग स्टाइल आसानी से की जा सके।
- कॉरसेट ब्लाउज और साड़ी के कलर को मैच या कंट्रास्ट में रखें।
- ड्रेपिंग स्टाइल के साथ मिनिमल ज्वेलरी पहनें ताकि आपका लुक ओवरडन न लगे।
कॉरसेट ब्लाउज के साथ साड़ी पहनना और पल्लू को अलग-अलग तरीकों से ड्रेप करना आपके पूरे लुक को नया और ट्रेंडी बना सकता है। चाहे वह काउल स्टाइल हो, ऑफ-शोल्डर या इनसाइड ड्रेपिंग, हर स्टाइल आपके लुक में एक यूनिक टच जोड़ता है। इन सेलिब्रिटी लुक्स को रीक्रिएट करके आप भी किसी इवेंट या फंक्शन में सबसे अलग और खूबसूरत दिख सकती हैं।
तो तैयार हो जाइए अपनी साड़ी और कॉरसेट ब्लाउज के साथ एक परफेक्ट सेलिब्रिटी लुक अपनाने के लिए!
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit-bhumipednekar/Instagram, kiaraaliaadvani/Instagram, tripti_dimri/Instagram, kareena kapoor khan/ Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों