Saree Pallu Draping: बेल्ट के साथ पल्लू को ड्रेप करने के 3 स्‍टाइल यहां सीखें, आपके फैशन सेंस के दीवाने हो जाएंगे लोग

बेल्ट के साथ साड़ी पल्‍लू ड्रेपिंग के 3 स्‍टाइल सीखें जो आपके लुक को बनाएंगे क्लासी और मॉडर्न। लेख पढ़ें किमोनो, काउल स्‍टाइल और ओपन फॉल पल्‍लू ड्रेपिंग के टिप्‍स जानें । 
saree pallu draping

भारत कितना भी तरक्‍की कर ले या फिर वेस्‍टर्न कलचर से प्रभावित हो जाए, मगर देश की महिलाओं को आज भी पहनावे में सबसे ज्‍यादा प्रिय साड़ी ही है। इसकी कई वजह हैं, जिनमें से एक है कि साड़ी एक ऐसा परिधान है, जो महिलाओं को न केवल एक एलिगेंट गेट अप देता है बल्कि साड़ी पहनने के बाद महिलाओं को एक अलग ही कॉन्फिडेंट आ जाता है। इसके अलावा अब साड़ी में इतने सारे विकल्‍प आपको मिल जाएंगे कि आप ओकेजन के हिसाब से इसका चुनाव कर सकती हैं। इतना ही नहीं, साड़ी में आपको कई तरह की साड़ी ड्रेपिंग स्‍टाइलि मिल जाएंगे। आप कई फैंसी एक्‍सेसरीज को क्‍लब करके भी साड़ी में आकर्षक लुक पा सकती हैं।

आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आप कैसे साड़ी के पल्‍लू को डिफरेंट स्‍टाइल में ड्रेप करने के लिए बेस्‍ट का सहारा ले सकती हैं। आपको बाजार में बहुत सारी फैंसी और स्‍टाइलिश बेल्‍ट मिल जाएंगी। इन्‍हें न केवल आप वेस्‍टर्न आउटफिट के साथ पहन सकती हैं बल्कि आप इसे साड़ी के साथ भी क्‍लब कर सकती हैं। फेमस सेलिब्रिटी साड़ी ड्रेपर डॉली जैन ने अपनी इंस्‍टाग्राम प्रोफाइन में भी कुछ ऐसे ही पोस्‍ट शेयर किए हैं, जहां उन्‍होंने साड़ी के पल्‍लू को बेस्‍ट के साथ स्‍टाइल करने के तरीके बताए हैं।

किमोनो स्‍टाइल साड़ी पल्‍लू ड्रेपिंग

इस तरह के पल्‍लू ड्रेपिंग स्‍टाइल में आपको ओपन फॉल स्‍टाइल पल्‍लू को बैक साइड से दूसरे शोल्‍डर तक लाना है और पल्‍लू से शोल्‍डर को कवर करना है। फिर आप बस्‍ट लाइन पर बेल्‍ट बांध सकती हैं। इससे आपको किमोनो स्‍टाइल साड़ी पल्‍लू लुक मिल जाएगा। इसके लिए आप चोड़ी बेल्‍ट का प्रयोग करेंगी तो ज्‍यादा अच्‍छा लुक मिल जाएगा। पूरी तरह से साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल देखने के लिए आप डॉली जैन द्वारा पोस्‍ट किए इस वीडियो देख सकती हैं।

कैसे करें:

  • साड़ी को बेसिक ड्रेप करें।
  • पल्लू को पीछे से घुमाकर दूसरे शोल्डर पर रखें।
  • बस्ट लाइन पर चौड़ी बेल्ट बांधें।
  • बेल्ट का रंग और डिजाइन साड़ी के साथ मैच करें।

साड़ी के पल्‍लू को दें वन साइड काउल स्‍टाइल स्‍लीव्‍ज लुक

इसके लिए आपको साड़ी में बेसिक प्‍लेट्स बना कर ड्रेपिंग करनी है। मगर इसके पल्‍लू को शोल्‍डर पर कैरी करने की जगह आपको पल्‍लू के दोनों छोर में एक नॉट बांधनी है और स्‍लीव्‍ज की तरह अपनी लेफ्ट शोल्‍डर पर कैरी करना है। बाद में आप एक पतली सी बेल्‍ट पहन कर साड़ी ड्रेस जैसा लुक दे सकती हैं। किसी कॉकटेल पार्टी या डे पार्टी में जाने के लिए यह लुक अच्‍छा है। इस तरह की पल्‍लू ड्रेपिंग के लिए फ्लोई पैब्रिक वाली शिफॉन, जॉर्जेट या शीर फैब्रिक वाली साड़ी सबसे अच्‍छा विकल्‍प हो सकती हैं। इस तरह की साड़ी र्डेपिंग स्‍टाइल सीखने के लिए आप डॉली जैन द्वारा पोस्‍ट किए इस वीडियो देख सकती हैं।

कैसे करें:

  • सबसे पहले साड़ी को बेसिक प्लीट्स के साथ पहनें।
  • पल्लू के दोनों छोर को नॉट करके लेफ्ट शोल्डर पर रखें।
  • पतली बेल्ट पहनें और साड़ी को ड्रेस जैसा लुक दें।

वन साइड ओपन फॉल स्‍टाइल पल्‍लू विद बेल्‍ट

बेल्‍ट के साथ साड़ी के पल्‍लू को ट्विस्‍ट देने का यह सबसे आसान ड्रेपिंग स्‍टाइल है। इसके लिए आप साड़ी को जैसे बेसिक ड्रेप करती हैं वैसे ही करें। पल्‍लू को ओपन फॉल स्‍टाइल में डालें। फिर आप पल्‍लू को बेल्‍ट में टक करते हुए बांध लें। इससे आपको बहुत ही स्‍टाइलिश लुक मिलेगा। आप कॉटन, सुपर नेट और सिल्‍क फैब्रिक वाली साडि़यों के साथ इस तहर के ड्रेपिंग स्‍टाइल को कैरी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी र्डेपिंग स्‍टाइल सीखने के लिए आप डॉली जैन द्वारा पोस्‍ट किए इस वीडियो देख सकती हैं।

कैसे करें:

  • साड़ी को बेसिक ड्रेप करें।
  • पल्लू को ओपन फॉल स्टाइल में शोल्डर पर रखें।
  • पल्लू को बेल्ट में टक करते हुए कमर पर बांध लें।

इन ड्रेपिंग स्टाइल्स को अपनाकर आप अपनी साड़ी को मॉडर्न टच दे सकती हैं। डॉली जैन जैसे एक्सपर्ट्स के इंस्टाग्राम वीडियोज देखकर आप इन स्टाइल्स को आसानी से सीख सकती हैं। बेल्ट के साथ साड़ी पहनने का यह ट्रेंड आपके लुक को क्लासी और ट्रेंडी बनाएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP