herzindagi
nayanthara and vignesh shivan tied the knot m

सात जन्म के बंधन में बंधे नयनतारा और विग्नेश शिवन, यहां देखें शादी की खूबसूरत तस्वीरें

साउथ फिल्म एक्ट्रेस नयनतारा और फिल्म मेकअप विग्नेश शिवन के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। आइए देखते हैं उनकी खूबसूरत फोटो। 
Editorial
Updated:- 2022-06-09, 16:35 IST

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और फिल्ममेकर विग्नेश शिवन के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की पहली तस्वीर सामने आई हैं। इस फोटो में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। रेड कलर की साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। नयन तारा ने रेड कलर की साड़ी के साथ ग्रीन कलर नेकलेस कैरी किया हुआ है। इस लेख में हम आपको साउथ फिल्म इंडस्ट्री की इस हाई प्रोफाइल शादी की सारी फोटो और डिटेल्स के बारे में बताएंगे। नयनतारा के बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए आपको यह लेख अंत तक पढ़ना होगा।

नयनतारा ब्राइडल लुक (Nayanthara Bridal Look)

View this post on Instagram

A post shared by Vignesh Shivan (@wikkiofficial)

नयनतारा के ब्राइडल लुक की बात करें तो वह लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। नयनतारा ने अपने वेडिंग लुक को ग्रीन कुंदन ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया है। उनका ये ब्राइडल कॉम्बिनेशन बेहद खूबसूरत है। बालों में गजरा उन्हें एलीगेंट लुक दे रहा है।

कौन हैं नयनतारा (Who Is Nayanthara)

View this post on Instagram

A post shared by Vignesh Shivan (@wikkiofficial)

नयनतारा साउथ फिल्मों का बहुत बड़ा नाम है। नयनतारा का जन्म केरल के पठानमथिट्टा जिले के तिरुवल्ला में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई केरल और तमिलनाडु में की है। उनके पिता एयरफोर्स में ऑफिसर थे। एक्ट्रेस चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती थी, लेकिन उनकी किस्मत में कुछ हो ही लिखा था।

नयनतारा का असली नाम (Nayanthara Real Name)

nayanthara and vignesh shivan marriage ()

नयनतारा आज के समय में साउथ इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है। लाखों लोग उन्हें नयनतारा के नाम से जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले उन्हें 'डायना मरियम कुरियन' के नाम से जाना जाता था।

नयनतारा और विग्नेश शिवन लव स्टोरी (Nayanthara Vignesh Shivan Love Story)

nayanthara and vignesh shivan marriage ()

नयनतारा का नाम कई स्टार्स के साथ जुड़ चुका है लेकिन वह जल्द ही विग्नेश की दुल्हन बनने वाली हैं। नयनतारा और विग्नेश की पहली मुलाकात फिल्म Naanum Rowdy Dhaan के सेट पर हुई थी। साल 2015 से दोनों डेट कर रहे है। साल 2016 में एक अवॉर्ड शो में दोनों ने अपने रिश्ते को कंफर्म किया था। 8 साल से डेट करने के बाद वह जल्द ही सात जन्मों के साथी बन जाएंगे।

कहां होगी उनकी शादी (Nayanthara Vignesh Shivan Wedding Venue)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नयनतारा और विग्नेश की शादी महाबलीपुरम में होगी। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि वह पहले तिरुपति मंदिर में शादी करने वाले थे। लेकिन कुछ परेशानियों की वजह से उन्हें वेडिंग वेन्यू बदलना पड़ा। कहा जा रहा है कि उनकी शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे।

इसे जरूर पढ़ेंःफेमस होने से पहले ही इन टीवी सेलिब्रिटी कपल ने कर ली थी शादी

क्या नेटफ्लिक्स पर बनेगी शादी की डॉक्यूमेंट्री? (Nayanthara Vignesh Shivan Wedding Video)

nayanthara and vignesh shivan marriage

मीडिया खबरों की माने तो कहा जा रहा है कि नयनतारा और विग्नेश की शादी को फिल्ममेकर गौतम मेनन डायरेक्ट करेंगे। इसके बाद उनकी शादी की डॉक्यूमेंट्री को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर किया जाएगा। लेकिन अभी तक इस पर किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। (नेटफ्लिक्स पर बेस्ट शो)

इसे जरूर पढ़ेंःसाल 2021 में इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने लिए सात फेरे

नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी का कार्ड हुआ वायरल (Nayanthara Vignesh Shivan Wedding Card)

सोशल मीडिया पर नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी का कार्ड जमकर वायरल हो रहा है। वायरल कार्ड में नयनतारा और विग्नेश शिवन दूल्हा-दुल्हन के रूप में नजर आ रहे हैं। उन्होंने तमिल वेडिंग की ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी हुई है। इस एनिमेशन कार्ड वीडियो में दूल्हा-दुल्हन वेन्यू के अंदर जाते हुए नजर आ रहे हैं।

नयनतारा करियर (Nayanthara Films)

नयनतारा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में मलयालम फिल्म मनासा कीड़े से की थी। इसके बाद एक्ट्रेस हिट फिल्मों जैसे इमइक्का नोडिगल, जय सिम्हा, कोको, कोलाइथुर में नजर आ चुकी हैं। लेकिन उनको पहचान रजनीकांत फिल्म चंद्रमुखी से मिली है। बॉलीवुड में इस फिल्म को भूलभुलैया नाम से रीमेक किया गया है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।