Karan Deol and Drisha Acharya: सनी देओल के बेटे करण देओल (Karan Deol) को अक्सर दृशा आचार्य के स्पॉट किया जाता है। जल्द ही दोनों की शादी होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। बता दें कि दृशा आचार्य महान निर्देशक बिमल रॉय से बहुत खास सम्बन्ध रखती हैं। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं दृशा आचार्य के बारे में।
दृशा आचार्य चिमू आचार्य और सुमित आचार्य की बेटी हैं। दृशा की लिंकडीन प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने दुबई के जुमेराह कॉलेज और कनाडा के यॉर्क यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। मौजूदा समय में दृशा बीसीडी ट्रैवल के साथ नेशनल प्रोग्राम मेनेजर के पद पर काम कर रही हैं।
वहीं, करण देओल ने 2019 में 'पल पल दिल के पास' फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। करण ने मुंबई के इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की है। इसके अलावा वे एक्टिंग भी सीख चुके हैं।
इसे भी पढ़ेंः इन बिग स्टार्स के साथ हो चुका है सनी देओल का पंगा
बहुत कम लोग जानते हैं कि दृशा आचार्य फेमस फिल्म निर्माता बिमल रॉय की परपोती हैं। दृशा के माता-पिता सुमित आचार्य और चिमू आचार्य दुबई में रहते हैं। बिमल रॉय मधुमति और दो बीघा जमीन जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करण देओल और दृशा आचार्य ने कुछ समय पहले ही सगाई की है। दोनों की शादी इसी महीने हो सकती है। ई टाईम्स से बात करते हुए सोर्स ने बताया कि दोनों की शादी 16 से 18 जून के बीच मुंबई में ही होगी। शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की जाएगी। दृशा आचार्य लाइमलाइट से दूर रहती हैं। (डिंपल कपाड़िया और सनी देओल का रिश्ता क्यों टूटा था)
इसे भी पढ़ेंः जानिए सनी देओल और ऐश्वर्या राय की उस फिल्म के बारे में, जो कभी रिलीज ही नहीं हो पाई
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Twitter, Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।