कौन हैं और कैसी दिखती हैं जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता? पढ़िए यहां

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला की खूबसूरत बेटी जाह्नवी मेहता से जुड़े कुछ रोचक तथ्य जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें। 

jahnavi  mehta school

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जूही चावला को आखिर कौन नहीं जानता। 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला आज भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि जूही चावला स्पोर्ट्स की दुनिया से भी जुड़ी हुई हैं। जूही चावला बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ मिलकर आईपीएल की टीम 'कोलकाता नाइट राइडर्स' को ओन करती हैं।

जूही सोशल मीडिया पर भी बहुत अधिक एक्टिव रहती हैं, जूही के फैंस उनके बारे में तो लगभग सभी कुछ जानते हैं मगर उनके परिवार के सदस्यों से जुड़ी बातें बहुत ही कम लोगों को पता होंगी। खासतौर पर जूही की बेटी जाह्नवी मेहता के बारे में लोगों को अधिक जानकारी नहीं है।

दरअसल, बॉलीवुड के दूसरे स्‍टार किड्स की तरह जाह्नवी को बहुत ज्यादा मीडिया से इंटरैक्ट करना और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना नहीं भाता है। ऐसा नहीं है कि जाह्नवी की किसी स्‍टार किड से दोस्ती नहीं है, जाह्नवी कुछ वक्त पहले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ आईपीएल के ऑक्शन में नजर आई थीं। हालांकि, जाह्नवी को और किसी भी स्‍टार किड के साथ पार्टी करते हुए या हैंग आउट करते हुए आजतक नहीं देखा गया है।

जूही चावला के साथ बेटी जाह्नवी का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो के चलते एक बार फिर से जाह्नवी लाइमलाइट में आ गई हैं। चलिए आज हम आपको जाह्नवी के बारे में कुछ बेहद रोचक बातें बताते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: महिलाएं एक्ट्रेस जूही चावला से लें डिजाइनर सूट के आइडियाज, दिखेंगी यंग

jahnavi  mehta age  birth

जाह्नवी मेहता का जन्‍म

जाह्नवी मेहता का जन्‍म 21 फरवरी वर्ष 2001 में हुआ था। जाह्नवी जूही चावला और जय मेहता की पहली संतान हैं। जाह्नवी ने 10वीं क्‍लास तक धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्‍कूल से पढ़ाई की है और इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए जाह्नवी लंदन के चार्टर हाउस बोर्डिंग स्‍कूल (Charter House Boarding School) चलीं गईं। वर्ष 2019 में जूही चावला ने जाह्नवी के फेयरवेल की कुछ तस्‍वीरें शेयर की थीं, जिन्हें देख कर यह अंदाजा लगाया गया था कि जाह्नवी अपनी पढ़ाई पूरी करके वापस इंडिया लौट रही हैं।

jahnavi  mehta instagram

क्‍या बनना चाहती हैं जाह्नवी मेहता

जूही चावला जहां बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी हैं, वहीं जय मेहता देश के टॉप बिजनेसमैन हैं। ऐसे में जाह्नवी अपनी मां की तरह एक्ट्रेस बनेंगी या फिर पिता की तरह बिजनेस में हाथ आजमाएंगी, यह कहना अभी बहुत मुश्किल है। हालांकि, एक मीडिया हाउस को दिए पुराने इंटरव्यू में जूही ने बेटी जाह्नवी के लिए कहा था कि, 'अगर जाह्नवी से पूछा जाए कि आपको दुनिया में सबसे अच्छा उपहार क्या लगता है, तो उसका जवाब होगा 'बुक्‍स'। एक समय था जब जाह्नवी ने मुझसे कहा था कि वह राइटर बनना चाहती है। फिर एक समय आया जब जाह्नवी ने मेरे से कहा कि वह मॉडल बनना चाहती है। हो सकता है कि आने वाले वक्त में जाह्नवी एक्ट्रेस बनने की ख्वाहिश रखे या फिर स्पोर्ट्स में अपना भविष्‍य बनाना चाहे।'

जूही की बातों से एक चीज साफ हो जाती है कि जरूरी नहीं है कि जाह्नवी अपनी मां की तरह एक्‍ट्रेस ही बनें। आपको बता दें कि ऐसे कई स्टार किड्स हैं, जिन्हें एक्टिंग में करियर बनाने में कोई इंटरेस्ट नहीं है। हो सकता है कि जाह्नवी भी उन्हीं में से एक हों।

इसे जरूर पढ़ें: जानें बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस के बारे में जिन्होनें फेमस स्टार से नहीं की शादी

jahnavi  mehta aryan khan pics

आईपीएल ऑक्शन में जाह्नवी मेहता

वर्ष 2021 में जब जाह्नवी मेहता मात्र 19 वर्ष की थीं, तब उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ ऑक्शन इवेंट में दोनों ने नीलामी से पहले की ब्रीफिंग में हिस्सा लिया था। बताया जाता है कि जाह्नवी अबतक की सबसे कम उम्र की बिडर रही हैं। जाह्नवी के आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा लेने पर काफी चर्चा हुई थी। खुद एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (किंग्स 11 पंजाब की ओनर) ने भी जाह्नवी की तारीफ करते हुए कहा था, 'पहले ही अवसर में जाह्नवी ने सभी आईपीएल टीम के ओनर्स को कड़ी टक्कर दी है और उन्होंने काफी स्मार्ट डिसीजन लिए हैं।' वहीं जूही चावला ने भी जाह्नवी और आर्यन की तारीफ करते हुए कहा था कि 'बहुत खुशी हो रही है कि बच्चे अब हमारी जगह ले रहे हैं।'

jahnavi  mehta brother

देखा जाए तो जाह्नवी मेहता के बॉलीवुड में आने की अभी कोई भी चर्चा नहीं है। यहां तक कि इस बात की भी जानकारी किसी को नहीं है कि जाह्नवी अभी करियर के लिहाज से क्‍या कर रही हैं। खुद जूही चावला भी बेटी और बेटे के साथ सोशल मीडिया पर बहुत कम ही तस्‍वीरें शेयर करती हैं। ऐसे में जाह्नवी किस फील्ड में आगे बढ़ेंगी और करियर बनाएंगी, इस बारे में जानने के लिए हमें और इंतजार करना पड़ेगा।

जाह्नवी मेहता के बारे में यह तथ्य जानकर आपको अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी स्‍टार किड्स के बारे में जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP