जानें बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस के बारे में जिन्होनें फेमस स्टार से नहीं की शादी

आज हम आपको उन फेमस एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे जिन्होनें फेमस स्टार से शादी नहीं की है। चलिए जानते हैं कौन से हैं ये सितारे।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-01-12, 13:15 IST
indian celebrities who married commoners

ऐसा कहा जाता है कि बॉलीवुड के स्टार्स किसी अन्य फेमस स्टार से ही शादी करते हैं। कई बार ऐसा देखा भी गया है। दीपिका से लेकर कैटरीना तक कई बॉलीवुड की हसीनाओं ने फेमस स्टार्स से ही शादी की है। लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है। बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होनें स्टारडम से दूर रहने वाले शख्स से शादी की है। चलिए जानते हैं कौन- सी हैं ये बॉलीुड की हीरोइन।

जूही चावला और जय मेहता

juhi chawala

90 के दशक की सबसे फेमस एक्ट्रेस जूही चावला अपनी मनमोहक मु्स्कान और खुशमिजाज नेचर के चलते हर किसी की खास थी। उन्होनें कुछ चुनिंदा फिल्मों में काक करके अपने फिल्मी करियर को हमेशा के लिए जिंदा रखा है। हालांकि, बात करें उनके पर्सनल लाइफ की तो उन्होनें भी एक ऐसे व्यक्ति से शादी रचाई जो स्टारडम की दुनिया से कोसो दूर था। अपने फैंस को अपनी शादी की खबर देकर हैरान कर दिया था। हालांकि, जूही अपने अफेयर सीक्रेट रखने में कामयाब रहीं। बता दें कि साल 1997 में जूही चावला ने 1995 में उद्योगपति जय मेहता से शादी की थी।

रवीना टंडन और अनिल थडानी

raveena tondon

रवीना टंडन ने भी उस शख्श से शादी की थी, जो कि स्टारडम की दुनिया से काफी दूर था। शादी करने से पहले रवीना का अफेयर अक्षय कुमार के साथ था, लेकिन इस रिश्ते के टूटने के बाद से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि, इसके बाद रवीना ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी रचाई ली थी। बता दें कि रवीना टंडन के दो बच्चे भी हैं और वह अब कई रियलिटी शोज़ में बतौर जज नजर आती हैं।

माधुरी दीक्षित और डॉ श्रीराम नेने

madhuri dixit

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का सबसे चर्चित अफेयर संजय दत्त के साथ रहा है। सभी फैंस को यह उम्मीद थी कि उनका यह रिश्ता लंबे समय तक चलेगा और शायद वह दोनों शादी भी कर लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। साल 1999 में जब माधुरी दीक्षित ने अमेरिकन सर्जन डॉ श्रीराम नेने के साथ अपनी शादी का ऐलान किया तो हर कोई इस बात को सुनकर हैरान हो गया था।

अपने करियर की पीक पर होने के वक्त माधुरी ने उस व्यक्ति से शादी रचाई जो कि सुपर-स्टारडम की दुनिया से बिल्कुल ही दूर थे। इससे पहले शायद किसी ने नेने का नाम भी नहीं सुना होगा। हालांकि, शादी के बाद माधुरी ने फिल्मी करियर से ब्रेक ले लिया था।

इसे भी पढ़ें:करीना से लेकर कंगना तक बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस फिल्म कांट्रैक्ट साइन करने से पहले रखती हैं ये डिमांड, जानें


शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

shilpa shetty

शिल्पा शेट्टी भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होनें भी फिल्म जगत छोड़ एक ब्रिटिश बिजनेस मैन से शादी रचाई है। हालांकि, शिल्पा शेट्टी का भी अफेयर अक्षय कुमार के साथ रह चुका है और मीडिया में कयास तो यहां तक लगाए गए थे कि शायद यह दोनों ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे। लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था। कुछ साल डेट करने के बाद दोनों की राहें अलग हो गई। इसके बाद शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा के साथ शादी के बंधन में बंध गईं।

इसे भी पढ़ें:जानें नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला की लव स्टोरी और क्या थी इस रिश्ते की टूटने की वजह

मुमताज और मयूर माधवानी

mumtaz

अपनी बेहतरीन अदाकारी और डांसिग स्किल्स से हर किसी का मन मोह लेने वाली बेहद ही खूबसूरत बॉलीवुड डिवा मुमताज ने भी किसी स्टार से नहीं बल्कि बिजनेस टाइकून मयूर माधवानी से शादी की थी। हालांकि, दारा सिंह से लेकर शम्मी कपूर तक मुमताज के साथ कई स्टार्स का नाम जुड़ चुका है। लेकिन लोगों का कहना था कि मयूर माधवानी ने सिर्फ मुमताज की खूबसूरती देखकर उनसे शादी की है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं था।

बता दें कि मुमताज को कैंसर हो गया था और उस समय उनके बाल , पलकें और आईब्रो नहीं बची था। लेकिन खुद एक इंटरव्यू में मुमताज ने बताया कि "मैं कभी नहीं भूलूंगी कि वह मुझे एक बच्चे की तरह प्यार करते हैं और मुझे सबसे खूबसूरत महिला कहते हैं। मुझे पता है कि उस वक्त मैं कैसी दिखती थी, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होनें मुझे सुंदर महसूस कराया।"

अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram.com & google.com

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP