90 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक जूही चावला भी हैं, जो आज भी अपने ग्लैमर लुक के लिए जानी जाती हैं। वह 90 के दशक की कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा भी रही हैं जैसे कयामत से कयामत तक, हम हैं राही प्यार के, इश्क, येस बॉस आदि। 90 के दशक की फिल्मों में जूही की मुस्कान, ड्रेसिंग सेंस और उनकी अदाकारी दर्शकों के दिल में उतर जाती थी और लोग उनके दिवाने थे। हालांकि, उन्होंने बिजनेसमैन जे मेहता से शादी कर ली और इसके बाद जूही ने अपने एक्टिंग करियर में चुनिंदा रोल ही किए। क्योंकि कमर्शियल सक्सेस जूही के लिए कभी प्रायोरिटी नहीं रही, लेकिन फिर भी झनकार बीट्स, माई ब्रदर निखिल, तीन दीवारें और गुलाब गैंग जैसी फिल्मों के लिए उन्हें अपने अभिनय के लिए काफी सराहा गया था।
आज भी लोग उसके ड्रेसिंग सेंस और फिटनेस रूटीन के दीवाने हैं। भले ही जूही चावला 50 पार कर चुकी हैं लेकिन आज भी उतनी ही यंग और खूबसूरत लगती हैं, जितनी 90 के दशक की फिल्मों में लगा करती थीं। अगर आप भी 50 से ऊपर की हैं और यंग और ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं, तो यकीनन यह लेख आपके लिए है। क्योंकि आज हम आपके लिए जूही चावला के कुछ डिजाइनर सूट के आइडियाज लेकर आए हैं, जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।