herzindagi
actress juhi chawla suit looks

सूट में बेहद ब्यूटीफुल लगती हैं जूही चावला, देखें उनकी यह तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला सूट पहनना काफी पसंद करती हैं। इसलिए आप भी उनके सूट लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2020-07-07, 11:30 IST

मिस इंडिया रह चुकी जूही चावला ने जब बॉलीवुड में कदम रखा, तब उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। अपने समय में जूही चावला एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस रह चुकी हैं। हालांकि इन दिनों वह अपनी पर्सनल लाइफ पर काफी फोकस कर रही हैं। उनके चेहरे पर हमेशा एक मधुर मुस्कान रहती है, जो उनकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ाती है। हालांकि इसके अलावा जूही चावला अपने स्टाइल पर भी काफी फोकस करती हैं। उनका स्टाइल ऐसा है, जिसमें वह बेहद ही एलीगेंट नजर आती हैं। जूही चावला के वार्डरोब में सूट का एक बड़ा कलेक्शन है, क्योंकि जूही केजुअल से लेकर पार्टी तक में अधिकतर सूट स्टाइल में नजर आती हैं। ऐसे में आप भी अगर अपने वार्डरोब में सूट को शामिल करना चाहती हैं या फिर सूट की मदद से ही अलग-अलग लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप  जूही चावला के लुक्स को देख सकती हैं। उनका हर सूट लुक पहले से अलग होता है, जिसके कारण आपको सूट स्टाइल में कई आईडियाज मिल जाएंगे-

पहला लुक

juhi chawla suit looks inside

इस लुक में जूही ऑरेंज कलर के सूट में नजर आ रही हैं, जिसमें सिल्वर कलर को बेहद खूबसूरती के साथ शामिल किया गया है। इसके साथ जूही ने मांगल टीका पहना है, उन पर काफी अच्छा लग रहा है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर विद कर्ल्स से जूही से अपने लुक को कंप्लीट किया है। अगर आप किसी पार्टी में सूट पहनना चाहती हैं तो ऐसे में जूही के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: 52 की उम्र में भी जूही चावला के हैं इतने सुंदर बाल, जानिए उनका देसी नुस्‍खा

दूसरा लुक

juhi chawla suit looks fashion inside

इस लुक में जूही ने ब्लू कलर का सूट पहना है। अनीता डोंगरे द्वारा डिजाइन किए गए इस सूट पर व्हाइट कलर की फ्लोरल एंब्रायडरी की गई है। इस सूट के साथ जूही ने sujatarajain ब्रांड के ईयररिंग्स और firdausjewels के रिंग्स को अपने लुक का हिस्सा बनाया है। मेकअप को जूही ने नेचुरल ही रखा है और हेयर्स को लाइट कर्ल्स किया है।

तीसरा लुक

actrees juhi chawla suit looks inside

इस लुक में जूही चावला ने gopivaiddesigns ब्रांड का रेड कलर सूट पहना है। इस सूट को किसी पार्टी के लिए आराम से पहना जा सकता है। इसके साथ जूही ने चोकर पहना है। नेचुरल मेकअप और ओपन हेयर में जूही यकीनन काफी अच्छी लग रही हैं।

 

चौथा लुक

juhi chawla suit looks style inside

जूही चावला का यह सूट लुक यकीनन बेहद रिफ्रेशिंग है और एकदम समर परफेक्ट है। इस लुक में जूही ने gopivaiddesigns द्वारा डिजाइन किया हुआ व्हाइट एंड पिंक कलर सूट पहना है। इस सूट में व्हाइट बेस के उपर पिंक फ्लोरल प्रिंट किया गया है। वहीं इसके साथ जूही ने पिंक कलर की चुनरी को टीमअप किया है। मेकअप को जूही ने नेचुरल रखा है और हेयर्स को ओपन लुक दिया है।

इसे भी पढ़ें: समर सीजन की शॉपिंग अभी बाकी है तो खरीदें ये फैशनेबल कुर्ते

 


पांचवां लुक

 

 

 

 

View this post on Instagram

Yellow state of mind 💛 Costume: @anitadongre Styled By: @sujatarajain Accessories: @amrapalijewels Make Up By: @sangeeta_rawal Hair Stylist: @ashashellar

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla) onNov 11, 2019 at 10:22pm PST

जूही ने इस लुक में अनीता डोंगरे द्वारा डिजाइन किया हुआ येलो कलर सूट पहना है। इस लुक में जूही का लुक बेहद ब्राइट लग रहा है। इसके साथ जूही ने amrapalijewels ब्रांड की एसेसरीज को कैरी किया है। मेकअप को जूही ने नेचुरल रखा है और हेयर्स को ओपन विद कर्ल्स लुक दिया है।

जूही चावला का कौन सा सूट स्टाइल आपको सबसे अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@iamjuhichawla,Insta)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।