गर्मियों का मौसम अपने चरम पर है और हमे पूरी उम्मीद है कि आप सभी ने अपनी वॉर्डरोब में कुछ फैशनेबल समर आउटफिट्स खरीदने के लिए शॉपिंग शुरू कर दी होगी। अगर आप वाकई इस समर सीजन फैनेबल दिखना चाहती हैं तो आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के फैशन सेंस से थोड़ा आइडिया जरूर लेना चाहिए । स्कर्ट्स और टैंक टॉप्स के अलावा इस बार आप आपने वॉर्डरोब में कुछ स्टाइलिश कुर्ते भी शामिल कर सकती हैं। चलिए देखते हैं कि बी-टाउन में इस वक्त किस तरह के कुर्ते ट्रेंड में हैं।
Divya Reddy के डिजाइन किए कुर्ते में माधुरी दिक्षित
जब हम माधुरी दिक्षित को देखते हैं तो पता ही नहीं चलता कि वो 40 प्लस हो चुकी हैं। इसका एक कारण उनका अच्छा फैशन सेंस भी है जो कई मौको पर अहसा करा देता है कि बॉलीवुड फैशनीस्टा की लिस्ट में माधुरी का नाम अभी भी शामिल होता है। फिलहाल डिजाइनर दिव्या रेड्डी के डिजाइन किए खूबसूरत पेस्टल कलर के फ्लोर लेंथ कुर्ते में माधुरी और भी ज्यादा यंग लग रही हैं। कुर्ते पर मौजूद फ्लोरल प्रिंट इस वक्त सबसे लेटेस्ट ट्रेंड है साथ ही माधुरी ने जो स्कैलोप दुपट्टा डाला हुआ है वह उनके लुक को और भी ज्यादा इनहैंस कर रहा है।
Anita Dongre के डिजाइनर कुर्ते में आलिया भट्ट
अगर आपको वाकई इस समर सीजन ट्रेडिशनल लुक में दिखना है तो हालही में रिलीज हुई फिल्म राजी में एक्ट्रेस आलिया भट्ट द्वारा पहने गए कुर्तों पर एक नजर जरूर डाल लें। इस फिल्म में आलिया ने फैशन डिजाइनर Anita Dongre के डिजाइन किए कई स्टाइलिश कुर्ते पहने है। इस तस्वीर में भी आलिया ने जो पिंक कलर का कुर्ता पहना है वह Anita Dongre ने ही डिजाइन किया जिसे आलिया ने सफेद पैजामे और चांदबाली के साथ पेयरअप किया है।
Sabyasachi की ड्रेस में Juhi Chawla
फैशन के मामले में जूही चावला का नाम कम ही आता है क्योंकि वो फैशन को कम फॉलो करती हैं और ज्यादातर एथनिक लुक में ही दिखती हैं। मगर सोनम कपूर के वेडिंग रिसैप्शन में जूही Sabyasachi के डिजाइन किए हुए कुर्ते में कमाल लग रही थीं। इस कुर्ते को जूही ने घागरा पैजामे के साथ पेयरअप किया है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों