अपने लुक को बनाना है स्टाइलिश, रश्मि देसाई की इन एसेसरीज को बनाएं लुक का हिस्सा

अगर आप सिंपल तरीके अपनाकर अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो आप टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की तरह अपनी एसेसरीज पर फोकस करें। 

beautiful accessories of rashami desai fashion

रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है। भोजपुरी फिल्मों से करियर की शुरूआत करने वाली रश्मि जब छोटे परदे पर उतरन सीरियल में नजर आईं, तब से घर-घर में लोग उन्हें जानने लगे। हाल ही में बिग बॉस में भी रश्मि देसाई को काफी पसंद किया गया। इस शो के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ। वर्तमान में यंग गर्ल्स उनके स्टाइल को कापी करके उनके जैसा ही दिखना चाहती हैं। रश्मि देसाई की खासियत यह है कि वह सिर्फ अपने आउटफिट के साथ ही एक्सपेरिमेंट नहीं करतीं, बल्कि हेयरस्टाइल्स से लेकर एसेसरीज हर चीज में कुछ ना कुछ नया करने की चाहत रखती हैं। कई बार तो सिंपल आउटफिट को भी वह अपनी एसेसरीज की मदद से स्पाइस अप कर देती हैं। मांग टीका से लेकर नोज पिन तक रश्मि देसाई के वार्डरोब में डिफरेंट एसेसरीज का एक बिग कलेक्शन है। तो चलिए आज हम आपको रश्मि देसाई की कुछ खूबसूरत एसेसरीज के बारे में आपको बता रहे हैं, जो आपको भी बेहद पसंद आएगीं-

पहला लुक

beautiful accessories of rashami desai inside

इस लुक में रश्मि देसाई ने अपने फेस का क्लोजअप लिया हुआ है, जिसमें उनका आउटफिट तो नजर नहीं आ रहा, लेकिन सिल्वर कलर की स्टाइलिश नोजपिन उनके लुक को बेहद ब्यूटीफुल बना रही है। लाइट मेकअप के साथ यह सिल्वर कलर की नोज पिन उनके लुक को काम्पलीमेंट कर रही है। आप भी इंडियन वियर से लेकर वेस्टर्न वियर तक में इस तरह की स्टेटमेंट नोजपिन को आसानी से कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:रश्मि देसाई के इन हेयरस्टाइल्स को समर्स में आप भी कर सकती हैं ट्राई

दूसरा लुक

beautiful accessories of rashami desai inside

इस लुक में रश्मि देसाई ने ऑरेंज कलर का सूट पहना है, जिसके साथ रश्मि ने एक हैवी मांगटीका और बिग ईयररिंग्स पहने हैं। लाइट मेकअप में रश्मि का यह लुक एकदम डिफरेंट और काफी खूबसूरत है। आप भी रश्मि की तरह इंडियन वियर सूट या फिर लहंगे के साथ इस तरह हैवी एसेसरीज कैरी कर सकती हैं। किसी खास अवसर पर आप इस तरह हैवी एसेसरीज पहनें।

तीसरा लुक

beautiful accessories of rashami desai inside

इस लुक में रश्मि देसाई ने बिग साइज मांगटीका कैरी किया है। इसके साथ रश्मि ने ईयररिंग्स भी टीमअप किए हैं, लेकिन ओपन हेयर्स लुक में वह विजिबल नहीं है। इंडियन वियर के साथ रश्मि का यह एसेसरीज लुक काफी अच्छा लग रहा है। वहीं मेकअप में रश्मि ने लिप्स को रेड कलर दिया है।

चौथा लुक

beautiful accessories of rashami desai inside

इस तस्वीर में रश्मि अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं। व्हाइट सूट के साथ रश्मि ने हैवी नेकपीस कैरी किया है। वहीं मेकअप को भी रश्मि ने हैवी लुक दिया है।

पांचवां लुक

beautiful accessories of rashami desai inside

इस लुक में रश्मि देसाई ने येलो कलर की शार्ट ड्रेस पहनी है। जिसके साथ उन्होंने एसेसरीज में बिग हूप्स कैरी किए है। इन ईयररिंग्स में नीचे हैंगिंग लुक दिया है, जो इसे और भी खास बना रहा है। इस ईयररिंग के कारण रश्मि का लुक यकीनन काफी स्टाइलिश नजर आ रहा है।

इसे भी पढ़ें:Naagin 4: रश्मि देसाई ने नया लुक शेयर किया, दुल्‍हन के लिबाज में लग रही हैं एकदम गुड़िया


छठा लुक

रश्मि देसाई का यह एसेसरीज लुक यकीनन हर लड़की को पसंद आएगा। इस लुक में रश्मि ने urbanmutiyar ब्रांड की chandbalis पहनी हैं। रेड कलर की ड्रेस के साथ रश्मि की यह एसेसरीज काफी अच्छी लग रही है। आप भी इन ईयररिंग्स को बेहद आसानी से अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@imrashamidesai)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP