herzindagi
rashami desai hairstyles tips

रश्मि देसाई के इन हेयरस्टाइल्स को समर्स में आप भी कर सकती हैं ट्राई

अगर आप रश्मि देसाई की फैन हैं तो उनके इन हेयरस्टाइल्स को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2020-05-25, 09:48 IST

रश्मि देसाई आज एक जाना माना नाम है। टीवी शो उतरन से रश्मि देसाई ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की। हालांकि इस शो में रश्मि ने नेगेटिव किरदार निभाया था, इसलिए लोग उन्हें पसंद तो करते थे, लेकिन उनके किरदार की तरह नेगेटिव रूप में। लेकिन पिछले दिनों रश्मि ने बिग बॉस में हिस्सा लिया था। इस शो में रश्मि एक स्ट्रांग कंटेस्टेंट के रूप में नजर आईं। इतना ही नहीं, इस शो ने उनकी पॉपुलैरिटी को कई गुना बढ़ा दिया। रश्मि भले ही शो को जीत ना पाईं हो, लेकिन उन्होंने लोगों के दिलों को जरूर जीत लिया। इस शो ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। वैसे रश्मि परदे पर जितनी खूबसूरत नजर आती हैं, रियल लाइफ में वह उतनी ही स्टाइलिश है। उनके आउटफिट से लेकर हेयरस्टाइल सबकुछ काफी अच्छा होता है। अगर आप भी रश्मि देसाई की फैन हैं और उनकी तरह दिखना चाहती हैं तो आप उनके हेयरस्टाइल्स को ट्राई कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं रश्मि देसाई के कुछ बेहतरीन हेयरस्टाइल्स-

टू पोनीटेल लुक

rashami desai hairstyles inside

यह रश्मि का एक बेहद ही क्यूट हेयरस्टाइल है, जो किसी भी यंग गर्ल को पसंद आएगा। इस लुक में रश्मि से बालों को कॉम्ब करके मिडिल पार्टिंग करें। इसके बाद दोनों साइड से थोड़े बाल लेते हुए पोनीटेल बनाएं।

इसे भी पढ़ें: बिग बॉस कंटेस्‍टेंट रश्मि देसाई की खूबसूरती का राज है ये 6 ब्‍यूटी टिप्‍स, आप भी अपनाएं

हाई बन

rashami desai hairstyles inside

अगर आपको समर्स में अपने बालों को मैनेज करने में परेशानी होती है तो ऐसे में आप रश्मि देसाई के इस हेयरस्टाइल को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। इस लुक में रश्मि ने बालों को पहले अच्छी तरह कॉम्ब किया है। इसके बाद हाई बन बनाया है, जो उन्हें काफी सूट भी कर रहा है।

हाफ अप एंड डाउन लुक

rashami desai hairstyles inside

समर्स में अगर आप एक केजुअल लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप रश्मि के इस हेयरस्टाइल को ट्राई करें। इसके लिए रश्मि से बालों को पहले कर्ल किया है। इसके बाद क्राउन एरिया के हेयर्स लेते हुए उसे पीछे की तरफ बन बनाएं।

हाफ बन लुक

rashami desai hairstyles inside

अगर आप अपने लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो यह हेयरस्टाइल बनाना आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। इस लुक में रश्मि ने फ्रंट सेक्शन से बाल लेते हुए हाफ बन बनाया है। इस बन को रश्मि ने थोड़ा हाई रखा है, जिसके कारण यह देखने में काफी क्लासी लग रहा है।

 

ट्विस्टिंग लुक

अगर आप बालों को बहुत अधिक स्टाइल नहीं करना चाहतीं, लेकिन फिर भी एक परफेक्ट लुक चाहती हैं तो रश्मि के इस हेयरस्टाइल को ट्राई करें। इसके लिए आप रश्मि की तरह पहले हेयर्स को सेंटर पार्टिंग करके कर्ल करें। इसके बाद आप बालों को फ्रंट से ट्विस्ट करते हुए पीछे की तरफ पिनअप करें।

लो बन लुक

यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जिसे आप केजुअल से लेकर पार्टी तक में आसानी से बना सकती हैं। इसे बनाना भी काफी आसान है और यह देखने में काफी क्लासी लगता है। इतना ही नहीं, अगर आप समर्स में एक परफेक्ट हेयरस्टाइल की तलाश कर रही हैं तो रश्मि की तरह लो बन बनाकर देखें।

 

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 13: रश्‍मि देसाई के बारे में जानें कुछ रोचक बातें, कैसा है सिद्धार्थ से उनका पर्सनल रिश्ता

ओपन हेयर लुक

यह एक बेहद सिंपल लुक है, लेकिन काफी अच्छा लगता है। इस लुक में रश्मि ने ओपन हेयर्स लुक रखा है और अपने आउटफिट से मैचिंग येलो हैडबैंड लगाया है। जो उनके स्टाइल को एन्हान्स कर रहा है।

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व अपनी फेवरिट सेलिब्रिटी के बारे में जानने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@imrashamidesai)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।