समर्स में अपने वार्डरोब को करना है अपडेट, तो बिग बॉस कंटेस्टेंट रश्मि देसाई के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

मौसम बदलने के साथ-साथ अगर आप अपने वार्डरोब को अपडेट करना चाहती हैं तो बिग बॉस कंटेस्टेंट रश्मि देसाई के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

rashmi desai popular tv actress

रश्मि देसाई टीवी की सबसे सक्सेसफुल एक्‍ट्रेस में से एक हैं और उतरन सीरियल के बाद से रश्मि देसाई को हर कोई तपस्या के नाम से जानने लगा था। हाल ही में रश्मि देसाई टीवी के सबसे चर्चित शो बिग बॉस 13 में नजर आई। बिग बॉस के घर में रहने के दौरान रश्मि की पॉपुलैरिटी में तेजी से इजाफा हुआ। चाहे घर में अरहान से उनका प्यार भरा रिश्ता हो या फिर सिद्धार्थ के साथ तकरार, दर्शकों ने रश्मि को काफी पसंद किया। शायद यही कारण है कि सिर्फ घर के अंदर ही नहीं, बल्कि बाहर निकलने के बाद भी रश्मि को उनके फैन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है। रश्मि बिग बॉस भले ही जीत ना पाई हों, लेकिन उन्होंने दर्शकों का दिल जरूर जीत लिया।

आज के समय में सिर्फ लड़के ही नहीं, लड़कियां भी रश्मि को काफी पसंद करती हैं। इतना ही नहीं, यंग गर्ल्स उनकी तरह दिखना भी चाहती हैं। वैसे रश्मि जितनी अच्छी एक्‍ट्रेस हैं, उतनी ही खूबसूरत व स्टाइलिश भी हैं। बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद रश्मि एक बार फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिव हो गई हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने एक नहीं, बल्कि कई लुक्स शेयर किए हैं, जो बदलते मौसम के लिए एकदम परफेक्ट हैं। चूंकि अब मौसम बदल रहा है और आप अपना वार्डरोब अपडेट करना चाहती हैं तो रश्मि देसाई के यह लुक्स आपको जरूर पसंद आएंगे-

इसे भी पढ़ें:Bigg Boss 13: रश्‍मि देसाई के बारे में जानें कुछ रोचक बातें, कैसा है सिद्धार्थ से उनका पर्सनल रिश्ता

येलो आउटफिट

rashmi desai popular tv actress and bigg boss contestant INSIDE

रश्मि का यह येलो आउटफिट यकीनन काफी कलरफुल है। रश्मि के इस आउटफिट को फैशन स्टाइलिस्ट अनुराधा खुराना ने स्टाइल किया था। इस लुक में रश्मि ने येलो कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ उसी कलर का शरारा पहना है। वहीं चुनरी को साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल में ब्लाउज के अंदर से कैरी किया है, जो इंडियन वियर को भी एक स्टाइलिश व मॉडर्न टच दे रहा है। इस आउटफिट के साथ रश्मि ने लॉन्ग ईयररिंग्स पहने हैं। साथ ही लाइट मेकअप और ओपन हेयर विद कर्ल को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। वहीं फुटवियर में रश्मि ने जूतियां पहनी हैं।

पिंक आउटफिट

rashmi desai popular tv actress and bigg boss contestant INSIDE

रश्मि देसाई का यह पिंक आउटफिट लुक डे टाइम के लिए एकदम परफेक्ट हैं। आप इसे केजुअल से लेकर पार्टनर के साथ डे टाइम डेट पर इस तरह के आउटफिट को कैरी कर सकती हैं। इस लुक में रश्मि ने mesa_couture ब्रांड का आउटफिट पहना है। प्लेन पिंक शार्ट ड्रेस के साथ रश्मि ने सिल्वर कलर की बेल्ट पहनी है। साथ ही पिंक कलर का प्रिंटेड श्रग भी कैरी किया है, जो रश्मि के लुक को काफी स्टाइलिश बना रहा है। इसके साथ रश्मि ने izzarajewellery ब्रांड के लॉन्ग ईयररिंग पहने हैं। वहीं फुटवियर में रश्मि में पेसिंल हील्स कैरी किए हैं। पिंक लिप्स और ओपन हेयर से रश्मि ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। रश्मि के इस लुक को shailjaanand ने स्टाइल किया है।

ब्लैक आउटफिट

rashmi desai popular tv actress and bigg boss contestant INSIDE

रश्मि का यह ब्लैक आउटफिट भी यकीनन काफी स्टाइलिश है। इस लुक में रश्मि ने ब्लैक कलर का शार्ट आउटफिट पहना है और अपने स्टाइल में कलर्स एड करने के लिए रश्मि ने लाइट पिंक कलर के हील्स पहने है। वहीं मेकअप में रश्मि ने अपनी आईज पर अधिक फोकस किया है। इस लुक में रश्मि का हेयर स्टाइल भी काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए रश्मि ने लाइट कर्ल्स के साथ हाफ बन बनाया है।

इसे भी पढ़ें:बिग बॉस कंटेस्‍टेंट रश्मि देसाई की खूबसूरती का राज है ये 6 ब्‍यूटी टिप्‍स, आप भी अपनाएं

व्हाइट आउटफिट

rashmi desai popular tv actress and bigg boss contestant INSIDE

अगर आप एक सिंपल लुक को स्टाइलिश तरीके से पहनना चाहती हैं तो रश्मि का यह लुक देखें। इस लुक में रश्मि ने selfstitch ब्रांड का को-आर्ड सेट पहना है। इस व्हाइट कॉटन आउटफिट में ब्लैक कलर से स्टिचिंग की गई है, तो इसे काफी खास बना रही है। इतना ही नहीं, रश्मि के आउटफिट में बॉटम में वन साइड स्लिट है, जो यकीनन काफी ट्रेंडी लग रहा है। इसके साथ रश्मि ने the_jewel_gallery की एसेसरीज कैरी की है। वहीं लाइट मेकअप और हाफ बन विद कर्ल्स से अपने लुक को कंप्लीट किया है।

Image Credit:(@insta, anusoru,imrashamidesai)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP