मांग टीका तो आपने कई बार पहना होगा और कई तरह का मांग टीका देखा भी होगा लेकिन क्या आपने बॉलीवुड हीरोइन्स के मांग टीका को गौर से देखा है क्योंकि ना सिर्फ उनके डिज़ाइन यूनीक होते हैं बल्कि उसे पहनने का तरीका भी काफी स्टाइलिश होता है।
अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं और लहंगा या कोई ट्रेडिशनल आउटफिट पहनने वाली हैं या फिर आप इंडो वेस्टर्न लुक चाहती हैं और ट्रेडिशनल मांग टीका में भी आप मॉर्डन लुक चाहती हैं तो आपको ये फैशन टिप्स जरुर पसंद आएंगे।
करीना कपूर खान का मांग टीका जितना ट्रेडिशनल है उतना ही स्टाइलिश भी है। लड़ी वाले मांग टीका को जिस तरह से बॉलीवुड ब्यूटी ने स्टाइल किया है वो उन्हें काफी ग्लैमरस लुक दे रहा है। अगर आप अगली किसी पार्टी में कुछ अलग और खास दिखना चाहती हैं तो आप इस लुक को कैरी कर सकती हैं।
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने कुंदन का लड़ी स्टाइल वाला मांग टीका पहना है। अगर आप इस मांग टीका को ओपन हेयर स्टाइल में इस तरह से पहनेंगी तो आप भी ऐसी ही स्टाइलिश दिखेंगी।
जो लड़कियां ये सोचती कि गले के मैचिंग का नेकलेस की तरह ही मांग टीका होना चाहिए उन्हें सोनम कपूर से फैशन टिप्स लेने चाहिए। सोनम का मांग टीका उनके नेकलेस से काफी अलग है।
अगर आप लाइट वेट मांग टीका पहनना चाहती हैं तो पर्ल डिज़ाइन के मांग टीका से बेस्ट और कुछ नहीं है। पदमावत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फिल्मों में कई तरह के डिज़ाइन की ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनी हैं लेकिन एक अवार्ड नाइट में जब वो मांग टीका को इस तरह से स्टाइल करके पहुंची थी तो मार्केट में इस डिज़ाइन की डिमांड काफी बढ़ गयी थी।
बॉलीवुड की हीरोइन्स ट्रेडिशनल लुक को भी मॉर्डन के साथ मिक्स करना बाखूबी जानती हैं। मांग टीका कैसा भी हो उसे ओपन हेयरस्टाइल या फिर जूड़े वाले हेयरस्टाइल के साथ करीना कपूर खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण तक हर एक्ट्रेस अच्छे से स्टाइल करती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों