मोस्ट स्टाइलिश मांग टीका को बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह करें स्टाइल

क्या आपने बॉलीवुड हीरोइन्स के मांग टीका को गौर से देखा है क्योंकि ना सिर्फ उनके डिज़ाइन यूनीक होते हैं बल्कि उसे पहनने का तरीका भी काफी स्टाइलिश होता है। 

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-09-18, 19:32 IST
most stylish maang tika bollywood actress article

मांग टीका तो आपने कई बार पहना होगा और कई तरह का मांग टीका देखा भी होगा लेकिन क्या आपने बॉलीवुड हीरोइन्स के मांग टीका को गौर से देखा है क्योंकि ना सिर्फ उनके डिज़ाइन यूनीक होते हैं बल्कि उसे पहनने का तरीका भी काफी स्टाइलिश होता है।

अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं और लहंगा या कोई ट्रेडिशनल आउटफिट पहनने वाली हैं या फिर आप इंडो वेस्टर्न लुक चाहती हैं और ट्रेडिशनल मांग टीका में भी आप मॉर्डन लुक चाहती हैं तो आपको ये फैशन टिप्स जरुर पसंद आएंगे।

most stylish maang tika bollywood actress kareena kapoor

करीना कपूर खान का मांग टीका जितना ट्रेडिशनल है उतना ही स्टाइलिश भी है। लड़ी वाले मांग टीका को जिस तरह से बॉलीवुड ब्यूटी ने स्टाइल किया है वो उन्हें काफी ग्लैमरस लुक दे रहा है। अगर आप अगली किसी पार्टी में कुछ अलग और खास दिखना चाहती हैं तो आप इस लुक को कैरी कर सकती हैं।

most stylish maang tika bollywood actress priyanka chopra

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने कुंदन का लड़ी स्टाइल वाला मांग टीका पहना है। अगर आप इस मांग टीका को ओपन हेयर स्टाइल में इस तरह से पहनेंगी तो आप भी ऐसी ही स्टाइलिश दिखेंगी।

most stylish maang tika bollywood actress sonam kapoor

जो लड़कियां ये सोचती कि गले के मैचिंग का नेकलेस की तरह ही मांग टीका होना चाहिए उन्हें सोनम कपूर से फैशन टिप्स लेने चाहिए। सोनम का मांग टीका उनके नेकलेस से काफी अलग है।

most stylish maang tika bollywood actress deepika padukone

अगर आप लाइट वेट मांग टीका पहनना चाहती हैं तो पर्ल डिज़ाइन के मांग टीका से बेस्ट और कुछ नहीं है। पदमावत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फिल्मों में कई तरह के डिज़ाइन की ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनी हैं लेकिन एक अवार्ड नाइट में जब वो मांग टीका को इस तरह से स्टाइल करके पहुंची थी तो मार्केट में इस डिज़ाइन की डिमांड काफी बढ़ गयी थी।

बॉलीवुड की हीरोइन्स ट्रेडिशनल लुक को भी मॉर्डन के साथ मिक्स करना बाखूबी जानती हैं। मांग टीका कैसा भी हो उसे ओपन हेयरस्टाइल या फिर जूड़े वाले हेयरस्टाइल के साथ करीना कपूर खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण तक हर एक्ट्रेस अच्छे से स्टाइल करती हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP