धन प्राप्ति के लिए कौन-सा रूद्राक्ष होता है सही, जानें एक्सपर्ट से

हिंदू धर्म में रुद्राक्ष का खास महत्व है। इसे धारण करने से कई तरह के लाभ होते हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-06-07, 21:10 IST
which rudraksha is best for wealth in hindi

Verified By Astrologer Expert Prashant Mishra

भगवान शिव गले और भुजाओं के चारों ओर रुद्राक्ष माला पहनते हैं। यही कारण है कि रुद्राक्ष को हिंदू धर्म में बेहद खास और पवित्र माना जाता है। रुद्राक्ष के मनके मुखी के अनुसार अलग-अलग ऊर्जाओं को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। मुखी धारण करने से कई लाभ होते हैं। हालांकि, यह सब चक्र को संतुलित करके होता है।

expert quote on rudraksh

अगर आपके जीवन में धन की कमी आ रही है तो इसके लिए आप रुद्राक्ष माला पहन सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके लिए कौन-सी मुखी धारण करनी चाहिए। बता दें कि रुद्राक्ष 1 मुखी से लेकर 21 मुखी तक में आता है। धन प्राप्ति के लिए कौन सा मुखी पहनना चाहिए, इस विषय पर हमनें एस्ट्रोलॉजर प्रशांत मिश्रा से बात की है। उन्होनें हमें रुद्राक्ष पहनने के फायदे से लेकर धारण करने तक का तरीका बताया है।

5 मुखी रुद्राक्ष पहनें

rudrakash

अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में धन की कमी न आए तो इसके लिए आपको 5 मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए। माना जाता है कि यह अच्छा भाग्य लेकर आता है। जिससे न केवल धन लाभ होता है, बल्कि जीवन में सुख और समृद्धि की भी प्राप्ति होती है।

13 मुखी रुद्राक्ष से मिलेगा फायदा

13 मुखी रुद्राक्ष का प्रभाव जीवन पर कुछ इस तरह पड़ता है कि इसे पहन आप सही समय पर निर्णय लेना शुरू कर देंगे। सही चक्र के साथ यह धन को अपनी ओर खिंचता है। यह रूद्राक्ष आपके जीवन में ऐसे लोगों को आकर्षित करेगा, जो आपके लिए धन भाग्य लेकर आएंगे।

21 मुखी रुद्राक्ष से होगी धन प्राप्ति

benefits of using rukdraksh

21 मुखी रुद्राक्ष पहनने से धन की कमी कम होने लगती है। क्योंकि इसका सीधा संबंध भगवान कुबेर से है, जिन्हें धन का देवता कहा जाता है। अब आप खुद सोचिए स्वंय कुबरे आपके साथ हो तो आपको पैसों की कभी कमी हो सकती है क्या? इसलिए 21 मुखी रुद्राक्ष को पहनना शुभ माना जाता है।(रुद्राक्ष माला को इस तरह करें साफ)

इसे भी पढ़ें:जानें हिंदू धर्म में रुद्राक्ष माला का क्या है महत्व?

7 मुखी रुद्राक्ष

धन को अपने भक्तों में बांटने वाली देवी मां लक्ष्मी होती हैं। वह 7 मुखी रुद्राक्ष में निवास करती हैं। ऐसे में धन लाभ के लिए आप रुद्राक्ष का यह रूप धारण कर सकते हैं। लेकिन अगर आप प्रभावी परिणाम पाना चाहते हैं तो सोमवार की सुबह सूर्योदय से पहले इसे पहनें।(रुद्राक्ष माला पहनने के लाभ)

इसे भी पढ़ें:Sawan Special: क्या आप जानते हैं शिव जी का लिंग के रूप में पूजन क्यों किया जाता है

इस तरह धारण करें रुद्राक्ष

एस्ट्रोलॉजर प्रशांत मिश्रा ने हमें रुद्राक्ष धारण करने का तरीका बताया है। रुद्राक्ष को सोमवार के दिन तांबे के बर्तन में डाल दें। थोड़ी देर बाद इसे चम्मच से निकाल लें। फिर मंदिर में जाकर भगवान शिव को शमी पत्र चढ़ाएं। फिर जल अर्पित करें। अब भोलेनाथ को अपनी मनोकामना कहें। अब रुद्राक्ष को सिद्ध करने के लिए शिवलिंग के पास या ऊपर रखकर अभिषेक करें। अब आपको महादेव के मंत्रों का जाप करना होगा। इसके बाद रुद्राक्ष सिद्ध हो जाएगा, फिर आप इसे धारण कर सकते हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP