भगवान शिव का प्रिय रुद्राक्ष की माला को ऐसे करें साफ

इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी भगवान शिव का प्रिय रुद्राक्ष की माला की सफाई आसानी से कर सकती हैं, आइए जानते हैं कैसे?

tips to clean rudraksha mala

पुराणों से लेकर धार्मिक अनुष्ठानों तक में रुद्राक्ष की माला का बेहद ही महत्व रहता है। खासकर शिव की पूजा या फिर शिव के जाप के दौरान रुद्राक्ष की माला का महत्व अधिक होता है। कई जगह शिवलिंग के साथ-साथ रुद्राक्ष की माला पर भी रुद्राभिषेक होता है। कई शिव भक्त इस माला को दिन रात अपने गले में पहनते हैं। वहीं कई लोग इसे हाथों में भी पहनते हैं। कई महिलाएं हल्दी, चंदन आदि से भी रुद्राक्ष की माला का पूजा-पाठ करती रहती हैं।

ऐसे में रुद्राक्ष की माला का गंदा होना आम बात है। आपको बता दें कि रुद्राक्ष की माला में खांचा होता है और उस खांचे में कई बार गंदगी जम जाती है जो आसानी से निकलती नहीं है। ऐसे में अगर आपके भी घर में रुद्राक्ष की माला है और वो माला कुछ अधिक ही गंदी हो गई है, तो आप उसे आसानी से साफ कर सकती हैं, तो आइए साफ करने के तरीके के बारे में जानते हैं।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें

how to clean rudraksha mala inside

घर की सफाई करने से लेकर दाग निकालने तक में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल खूब किया जाता है। ऐसे ही रुद्राक्ष की माला को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा को आसानी से उपयोग कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से खांचे में मौजूद बारीक़ से बारीक़ गंदगी को आप आसानी से साफ कर सकती हैं। इसके लिए आप फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक लीटर गुनगुने पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा डालकर एक मिश्रण तैयार कर लें।
  • अब इस मिश्रण में रुद्राक्ष की माला को डालकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 10 मिनट बाद सॉफ्ट क्लीनिंग ब्रश से एक-एक दानें को रगड़कर अच्छे से साफ कर लें।
  • साफ करने के बाद कुछ देर के लिए धूप में रख दें।
  • लगभग 15 मिनट धूप में रखने के बाद एक चम्मच घी लेकर सभी दानें पर लगाकर अच्छे से रगड़ लें।
  • रुद्राक्ष की माला पर घी रगड़ने से माला की चमक फिर से वापिस आ जाएगी।

सिरके का इस्तेमाल करें

how to clean rudraksha mala inside

बेकिंग सोडा के अलावा सिरके की मदद से भी आप रुद्राक्ष की माला को साफ कर सकती हैं। हालांकि, इसके लिए आपको मिश्रण बनाने की ज़रूरत नहीं है। इसके लिए सिरके को स्प्रे बोतल में भरकर माला पर छिड़काव करके साफ कर सकती हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले रुद्राक्ष की माला पर सिरके का अच्छे से छिड़काव कर लें और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • कुछ देर बाद सॉफ्ट स्क्रब की मदद से अच्छे से रगड़कर साफ कर लें और कुछ देर के लिए धूप में रख दें।
  • लगभग 10 मिनट हवा में रखने के बाद माला के ऊपर सरसों का तेल लगाकर अच्छे से पोंछ लें।
  • सरसों का तेल लगाकर साफ करने से माला की चमक बरक़रार रहता है।(रुद्राक्ष का पौधा घर पर कैसे उगाएं?)

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड का उपयोग करें

how to clean rudraksha mala inside

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड की मदद से भी आप रुद्राक्ष की माला को एकदन नया बना सकती हैं। हालांकि, इसके इस्तेमाल के दौरान आपको सावधान भी रहने की ज़रूरत है क्योंकि, हाइड्रोजन पेरॉक्साइड एक ज्वलनशील पदार्थ है। ऐसे में इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखें और इस्तेमाल के दौरान ग्लव्स ज़रूर पहने। साफ करने के लिए फॉलो करें ते स्टेप्स-

  • इसके लिए सबसे पहले रुद्राक्ष की माला पर हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का अच्छे से छिड़काव करके कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • कुछ देर बाद नरम कपड़े या टिश्यू पेपर से पोंछकर सूखने के लिए कुछ देर धूप में रख दें।(करें असली रुद्राक्ष की पहचान?)
  • धूप में रखने के बाद माला के ऊपर बादाम का तेल या जैतून का तेल स्प्रे करके हाथों से पोंछ लें।
  • खांचे में मौजूद गंदगी को सुई से कुरेद कर भी साफ कर सकती हैं।

इन बातों का भी रखें ध्यान

clean rudraksha mala inside

  • पूजा-पाठ के दौरान माला के ऊपर चंदन, हल्दी, दही या किसी अन्य चीज को लगाने से बचें।
  • अगर आप रुद्राक्ष की माला को गले या हाथों में पहनते हैं तो समय-समय पर उसे भी साफ करते रहे हैं।
  • स्नान करने वक्त माला को निकाल कर ही स्नान करें क्योंकि, कई बार शैम्पू या साबुन लगने की वजह से भी माला गंदी दिखाई देती है।
  • रात को सोते समय गले से निकालकर रख सकती हैं और अगले दिन फिर से पहन सकती हैं, क्योंकि पहनकर सोने से धागा टूटने का डर रहता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@prabhubhakti.in,freepik)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP