ऐसा माना जाता है कि असली रुद्राक्ष की पूजा करने से तमाम इच्छाएं पूरी हो जाती हैं लेकिन असली रुद्राक्ष की पहचान लोग नहीं कर पाते हैं। अगर आप पहाड़ों पर घूमने जाते हैं तो आपने देखा होगा कि हर जगह पर रुद्राक्ष बेचे जा रहे होते हैं और कई लोग इसे असली रुद्राक्ष समझकर खरीद भी रहे होते हैं।
कुछ लोग रुद्राक्ष खरीदने के बाद किसी ज्योतिषाचार्य की शरण लेते हैं या फिर घर के बुजुर्गों से असली और नकली के बारे में पूछते हैं लेकिन आप खुद बिना किसी से पूछे असली और नकली रुद्राक्ष में अंतर कर सकती हैं वह भी किसी लैब या ज्योतिषाचार्य की मदद लिए बगैर।
कई लोग लाभ के लालच में कैमिकल का इस्तेमाल कर इसका रंग रूप असली रूद्राक्ष जैसा कर देते हैं और इसके बाद फिर इसे असली रुद्राक्ष के दाम पर बेचते हैं।
बहुत बार दो रुद्राक्षों को बड़ी सफाई से जोड़ कर बेचा जाता है। आपने देखा होगा कि कई रूद्राक्षों पर गणेश, सर्प, शिवलिंग की आकृति बना कर भी लाभ कमाया जाता है।
ऐसा माना जाता है कि हम रूद्राक्ष के माध्यम से किसी भी प्रकार के रोग से पूर्णरूप से मुक्ति प्राप्त कर सकते है। ज्योतिष के आधार पर किसी भी ग्रह की शांति के लिए रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। रूद्राक्ष की महिमा का वर्णन शिवपुराण, रूद्रपुराण, लिंगपुराण श्रीमद्भागवत गीता में पूर्ण रूप से मिलता है। रूद्राक्ष धारण करने से जहां आपको ग्रहों से लाभ प्राप्त होगा वहीं आप शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रहेंगे।
तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे करें असली और नकली रुद्राक्ष की पहचान।
रुद्राक्ष को पानी में डाल दीजिए, अगर वह डूब जाता है तो असली नहीं नकली रुद्राक्ष है। असली रुद्राक्ष पानी में नहीं डूबता है।
रुद्राक्ष की पहचान के लिए रुद्राक्ष को कुछ घंटे के लिए पानी में उबाल लीजिए यदि रुद्राक्ष का रंग ना निकले या उस पर किसी प्रकार का कोई असर ना हो तो वह असली रुद्राक्ष है।
रूद्राक्ष की पहचान के लिए उसे सुई से कुरेद कर देखिए। अगर रेशा निकले तो असली और ना निकले तो नकली होगा।
नकली रूद्राक्ष के उपर उभरे पठार एकरूप हों तो वह नकली रूद्राक्ष है। असली रूद्राक्ष की उपरी सतह कभी भी एकरूप नहीं होगी। जिस तरह दो मनुष्यों के फिंगरप्रिंट एक जैसे नहीं होते उसी तरह दो रूद्राक्षों के उपरी पठार समान नहीं होते। हां नकली रूद्राक्षों में कितनों के ही उपरी पठार समान हो सकते हैं।
रुद्राक्ष सरसो के तेल मे डालने पर अपने रंग से गहरा दिखे तो समझो वो एक दम असली है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।