आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के कई शहरों में इंटरनेट की स्पीड लगातार बढ़ रही है। लेकिन, सबसे तेज इंटरनेट की बात करें तो कुछ शहरों का नाम सबसे ऊपर आता है। भारत में मोबाइल इंटरनेट की स्पीड में हाल के सालों में काफी सुधार देखा गया है, और अब भारत दुनिया में 12वें स्थान पर पहुंच गया है। भारत में मोबाइल इंटरनेट की स्पीड 107.03 Mbps रिकॉर्ड की गई है।
कहां चलती है सबसे फास्ट इंटरनेट?
भारत में सबसे तेज इंटरनेट के मामले में कई शहर आगे हैं, लेकिन सबसे तेज इंटरनेट स्पीड के लिए जाना जाने वाला शहर चेन्नई है। चेन्नई में इंटरनेट स्पीड के मामले में अन्य शहरों की तुलना में अधिक उन्नति देखी गई है। यहां पर उच्च गति वाले ब्रॉडबैंड और मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध हैं, जो इसे भारत का एक प्रमुख डिजिटल हब बनाते हैं। चेन्नई की औसत इंटरनेट स्पीड 51.07mbps है। वहीं, दूसरे नंबर पर बैंगलोर और तीसरे नंबर पर हैदराबाद है।
क्यों इन शहरों में है सबसे तेज इंटरनेट?
इन शहरों में बेहतर इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर है। इन शहरों में कई इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स हैं, जिसकी वजह से कॉम्पटिशन बढ़ती है और ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिलती हैं। इन शहरों में इंटरनेट का इस्तेमाल ज्यादा होता है, जिसके कारण कंपनियां बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रेरित होती हैं।
भारत में ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड
ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड में भारत का स्थान 85वां है, जो मोबाइल इंटरनेट स्पीड की तुलना में काफी पीछे है। इसका कारण कुछ क्षेत्रों में अभी भी पुराने केबल और नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल हो सकता है। भारत में ब्रॉडबैंड की औसत स्पीड 63.99 Mbps है, जो कुछ देशों की तुलना में कम है। हालांकि, देश के कई हिस्सों में फाइबर-ऑप्टिक नेटवर्क के विस्तार के साथ, इस स्पीड में सुधार की उम्मीद की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: Internet Shutdown: आखिर सरकार कैसे बंद करती है इंटरनेट? जानें इसके पीछे की पूरी प्रक्रिया
भारत में सबसे स्पीड इंटरनेट स्पीड वाला शहर
भारत में सबसे तेज इंटरनेट स्पीड वाला शहर चेन्नई है, जहां इंटरनेट स्पीड 51.07 Mbps रिकॉर्ड की गई है। इसके बाद बैंगलोर और हैदराबाद क्रमशः 42.50 Mbps और 41.68 Mbps की स्पीड के साथ आते हैं। दिल्ली 32.39 Mbps की स्पीड के साथ भारत में नेटवर्क स्पीड के मामले में पांचवें स्थान पर है।
इसे भी पढ़ें: स्मार्ट फोन की बैटरी और इंटरनेट डेटा को जल्दी खत्म होने से बचाने के लिए इन सेटिंग में करें बदलाव
दुनिया के सबसे स्पीड इंटरनेट वाले देश
दुनिया में सबसे तेज इंटरनेट स्पीड वाला देश जर्सी है, जहां इंटरनेट स्पीड 264.52 Mbps रिकॉर्ड की गई है। जर्सी, फ्रांस और इंग्लैंड के बीच स्थित एक द्वीप देश है। इसके बाद दूसरे स्थान पर लिकटेंस्टीन आता है, जहां इंटरनेट स्पीड 246.76 Mbps है। ये देश इंटरनेट स्पीड के मामले में दुनियाभर में सबसे आगे हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- freepik/istock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों