मोबाइल में डेटा पैक जल्दी खत्म होने और बैटरी जल्दी खत्म होने के कई कारण हो सकते हैं। क्या आप इंटरनेट पैक खत्म होने से परेशान हैं। मोबाइल में डेटा पैक रिचार्ज कराने पर डाटा जल्दी खत्म हो जाता है। इसके साथ ही मोबाइल की बैटरी भी जल्दी खत्म हो जाती है। कई बार ऐसा भी होता है कि इंटरनेट न यूज होने पर भी डाटा पैक खत्म हो जाता है। इसकी एक वजह यह भी है कि कुछ ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और डेटा का इस्तेमाल करते रहते हैं, भले ही आप उनका इस्तेमाल न कर रहे हों। ऐसा क्यों होता है और क्या है इसके टेक्निक आइए जानते हैं।
डेटा बचाने की सेटिंग
- इसके लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें।
- यहां आप नेटवर्क और इंटरनेट डेटा बचाने की सेटिंग पर टैप करें।
- डेटा बचाने की सेटिंग चालू या बंद करें।
- इसके साथ ही आप जिन एप को डेटा कंज्यूम करने का परमिशन देना चाहते हैं।
- इन्हें सिलेक्ट कर लें। इसके बाद पहले के मुकाबले डेटा और बैटरी दोनों ही कम खर्च होगा।

स्क्रीन टाइमआउट कम करें
मोबाइल की सेटिंग में जाएं। वहां डिस्प्ले पर जाएं, उसके बाद Screen Timeout पर क्लिक करें और अपनी हिसाब से उसे सेट कर दें।
5G से 4G नेटवर्क पर स्विच करें
Android और iPhone दोनों पर 5G से 4G नेटवर्क पर स्विच करने का तरीका
- सबसे पहले अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप खोल लें।
- फिर सेटिंग्स मेन्यू में जाएं और कनेक्शन पर टैप करें।
- इसके बाद मोबाइल नेटवर्क पर टैप करें।
- इसके बाद नेटवर्क मोड पर टैप करें।
- आपको यहां पर अलग-अलग नेटवर्क मोड मिलेंगे जिसमें से आपको LTE/3G/2G (ऑटो कनेक्ट) का चुनाव करना होगा।

बैकग्राउंड ऐप्स को क्लियर करें
कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि फोन के बैकग्राउंड ऐप्स को क्लियर करने से डिवाइस की परफॉर्मेंस बढ़ती है और डेटा की बचत होती है।
लो पावर मोड या बैटरी सेवर मोड का इस्तेमाल करें
अगर आप iPhone यूजर हैं, तो लो पावर मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, Android यूजर के लिए बैटरी सेवर मोड फोन में मिलता है। दोनों ही फीचर की मदद से बैकग्राउंड ऐप्स को रिफ्रेश होने से रोका जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: Smartphone: इन 4 कारणों से स्मार्टफोन की स्क्रीन हो जाती है ब्लैक!
मोबाइल की बैटरी खराब हो गई है कैसे पता करें?
- फोन 100 फीसदी चार्ज नहीं होता है।
- चार्ज करने के बाद फोन जल्दी खत्म हो जाता है।
- पूरी तरह चार्ज होने पर भी अचानक बंद हो जाता है।
- दिन में एक से ज्यादा बार चार्ज करना पड़ता है।
- केवल प्लग इन होने पर ही काम करता है।
- सेटिंग्स में बैटरी का कितना इस्तेमाल हुआ है देखें।
- बैटरी की ज्यादा से ज्यादा क्षमता देखें।
- बैटरी यूसेज इंफॉर्मेशन में बैकग्राउंड एक्सेस देखें।
- डिवाइस पर बैटरी फूलने के संकेत देखें।
- डिवाइस का खराब हो जाना।
इसे भी पढ़ें: सर्च से लेकर कहीं घूमने-फिरने तक Google जानता है सब कुछ, जानें जासूसी रोकने का तरीका
अगर एंड्रॉयड फोन 100 फीसदी चार्ज नहीं हो रहा है, चार्ज करने के बाद जल्दी खत्म हो जाता है, या पूरी तरह चार्ज होने के बाद बंद हो जाता है, तो बैटरी बदलने का समय आ गया है। इसी तरह, अगर फोन को दिन में एक से ज़्यादा बार चार्ज करना पड़ता है या यह सिर्फ़ प्लग इन होने पर ही काम करता है, तो भी बैटरी बदलने की जरूरत हो सकती है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों