herzindagi
benefits of offering shami leaves on shivling

8 पत्ते जो शिव जी को हैं बेहद प्रिय, जानें विस्तार से

क्या आप जानते हैं कि भगवान शिव को बेलपत्र के अलावा और क्या पसंद है? इस लेख में जानेंगे कि बेलपत्र के अलावा शिव जी को और कौन से पत्ते चढ़ाए जाते हैं, आइए जानते हैं इन विशेष पत्तों के बारे में..
Editorial
Updated:- 2023-05-14, 13:00 IST

शास्त्रों में पूजा-पाठ को लेकर कुछ विशेष नियम और विधान बताए गए हैं। साथ ही यह भी बताया गया है कि कौन देवी-देवता में क्या चढ़ाना चाहिए और क्या नहीं। कहा जाता है कि यदि आप पूजन के दौरान इन विधि-विधान को मानते हैं तो भगवान आपसे प्रसन्न होकर आपकी मनोकामना पूरी करते हैं। भगवान शिव के पूजन से जीवन के सभी दुख दूर होते हैं। ऐसी कई चीजें हैं जो भोलेनाथ को बेहद प्रिय है जिसे चढ़ाने से वे अपने भक्तों से प्रसन्न रहते हैं। शिवपुराण में तो यहां तक कहा गया है कि भगवान शिव मात्र एक लोटे जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं। क्या आप जानते हैं कि भगवान शिव को बेलपत्र के अलावा और क्या चीजें पसंद हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि शिव जी को बेलपत्र के अलावा ये पत्ते भी बहुत प्रिय है। आइए जानते हैं इन पत्तों के बारे में कि ये शिव जी को क्यों प्रिय है?

शमी के पत्ते

शिवपुराण के अनुसार शिव जी शमी पत्र बहुत पसंद है। कहा जाता है कि शमी के पत्ते शिवलिंग के साथ साथ गणेश जी को भी चढ़ाई जाती है। भगवान शिव की पूजा करते वक्त शमी के पत्ते और फूल भी चढ़ाएं। यदि ताजे पत्ते उपलब्ध न हो तो आप उसे सुखाकर स्टोर करें और बाद में पूजन के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।

अपामार्ग

favorite eight leaves of shiv ji

इस पत्ते को भी शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए। अपामार्ग जिसे चिरचिटा के पौधे के नाम से जाना जाता है, अपामार्ग को जीवन में सुख-शांति और समृद्धि के लिए चढ़ा सकते हैं। हरतालिका व्रत में अपामार्ग के दातुन का विशेष महत्व बताया गया है।

पीपल के पत्ते

सोमवार के दिन शिव जी को चढ़ाने के लिए बेलपत्र नहीं है तो आप पीपल के पत्ते से भी शिवपूजन कर सकते हैं। सोमवती अमावस्यायानी सोमवार के दिन पड़ने वाला अमावस्या इस दिन पीपल और शिव पूजन करना चाहिए।

धतूरा

धतूरे का फल और पत्ता दोनों ही भगवान भोलेनाथ को प्रिय है। यदि आपके पास शिव जी को चढ़ाने के लिए धतूरे का फल नहीं है तो आप पत्ते भी चढ़ा सकते हैं। सोमवार और सावन पूजा में धतूरे के फल और पत्ते का खास तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।

भांग

leaves used for worshipping

क्या आप जानते हैं कि भगवान शिव के अभिषेक में भांग का इस्तेमाल किया जाता है साथ ही शिवलिंग पर आप भांग के पत्ते भी चढ़ा सकते हैं। भांग के पत्ते और बीज दोनों ही शिव जी को प्रिय है। महाशिवरात्रि में कई जगहों पर भांग का प्रसाद भी बांटा जाता है।

इसे भी पढ़ें: क्या है हिंदू धर्म में बेल वृक्ष का महत्व, जानें इसके उत्पत्ति और मां पार्वती के बीच संबंध

दूर्वा

गणेश जी के अलावा भगवान शिव को भी दूर्वा यानि दूब घास चढ़ाई जाती है। पुराणों में यह कहा गया है कि दूर्वा अमृत के समान होता है। लंबी आयु के लिए आप शिवलिंग पर दूर्वा घास चढ़ा सकते हैं।

बांस

religious plants and its uses

पुराणों में यह वर्णन किया गया है कि संतान सुख के लिए शिव पूजन के दौरान बांस के पत्ते शिवजी को चढ़ाना चाहिए। सुख-समृद्धि और भगवान को प्रसन्न करने के लिए आप बंस के पत्तों को पीस कर शिवलिंग पर चढ़ाएं।

आंकड़े

आंकड़े के फूल के अलावा आंकड़े के पत्ते भी शिव जी को बेहद प्रिय है। आप आंकड़े के पत्ते को साफ धोकर उसमें चंदन से सीताराम लिख कर इसे 7,9,11 और 21 के क्रम में पत्ते चढ़ाएं।

इसे भी पढ़ें: शिव जी को बेहद प्रिय हैं ये पंच पुष्प, जल्द होंगे प्रसन्न

तो ये रही भगवान शिव में चढ़ने वाले कुछ विशेष पत्ते जो उन्हें प्रिय है। हमें उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आई होगी। इसे लाइक शेयर जरूर करें और हमें बताएं कि आपके पास कौन से पत्ते उपलब्ध हैं।

Image credit: shutterstock, freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।