सावन का महीना चल रहा है और इस महीने में कई तीज त्योहार आते हैं। इन त्योहारों में से एक है 'सावन की शिवरात्रि'। वैसे तो साल में 12 शिवरात्रि आती हैं, मगर इनमें से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण महाशिवरात्रि को माना गया है। लेकिन सावन की शिवरात्रि का भी विशेष महत्व है।
खासतौर पर यह शिवरात्रि शादी-विवाह में आने वाली अड़चनों को दूर करने और दांपत्य जीवन में मधुरता बनाए रखने के लिए विशेष होती है। भोपाल के ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखार्विंद विशेषज्ञ शास्त्री विनोद सोनी पोद्दार बताते हैं, 'सावन का महीना शिव जी को अति प्रिय होता है और इस माह में पड़ने वाली शिवरात्रि पर शिव परिवार की पूजा की जाती है। ऐसा करने से शादी में आ रही अड़चनें दूर होती हैं और दांपत्य जीवन सुखद बना रहता है।'
हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने कृष्ण पक्ष के 14वें दिन शिवरात्रि आती है। सावन के महीने में इस बार शिवरात्रि 6 अगस्त को पड़ रही है। पंडित जी इस दिन शिव परिवार की पूजा करने का शुभ मुहूर्त बताते हैं, '6 अगस्त को शाम 6:28 मिनट से शिवरात्रि आरंभ होकर 7 अगस्त शाम 6:12 तक रहेगी। उदय तिथि देखी जाए तो शिवरात्रि 7 अगस्त को भी मनाई जाएगी।'
इसे जरूर पढ़ें- Astro Expert: सावन में जरूर दान करें ये 5 चीजें, होंगे अद्भुत लाभ
पंडित जी कहते हैं, 'सावन की शिवरात्रि पर आप घर पर ही जागरण कर के भगवान शिव के भजन गा सकते हैं और शिव कथा सुन सकते हैं।'
इसे जरूर पढ़ें- शिव जी के भक्त हैं तो सावन में शिव पूजन से जुड़े इन सवालों के दें सही जवाब
पंडित जी कहते हैं, 'सही आयु और समय पर व्यक्ति का विवाह होना सौभाग्य की बात है। इसी तरह वैवाहिक जीवन सुखद बना रहे, यह भी जरूरी है। मगर आजकल की जीवनशैली और व्यक्ति की ग्रह दशा के कारण ऐसा कई बार संभव नहीं हो पाता है। तब आप कुछ ज्योतिषी उपाय अपना कर इन बाधाओं को दूर कर सकते हैं।'
उम्मीद है कि पंडित जी द्वारा दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इन उपायों को अपनाएं और सावन की शिवरात्रि पर विधिवत शिव परिवार की पूजा करें। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:wallpapercave
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।