herzindagi
somvati amavasya main

Somvati Amavasya 2021: जानें कब है सोमवती अमावस्या और क्या है इसका महत्व

हिन्दू धर्म में सोमवती अमावस्या तिथि का विशेष महत्त्व बताया गया है। आइये जानें इस साल कब है सोमवती अमावस्या और इसका क्या महत्त्व है। 
Editorial
Updated:- 2021-04-12, 10:16 IST

हिन्दू धर्म में अनुसार अमावस्या तिथि का अपना अलग महत्त्व है। साल में 12 अमावस्या तिथियां होती हैं और एक महीने में 2 अमावस्याएं होती हैं। प्रत्येक अमावस्या तिथि का अपना अलग महत्त्व होता है और हर अमावस्या में अलग तरीके से दान -पुण्य और पूजन का महत्त्व है।

अमावस्या तिथि में पवित्र नदियों में स्नान ध्यान करना भी शुभ माना जाता है। कहा जाता है जब अमावस्या तिथि सोमवार के दिन होती है, तब इसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है। आइए नई दिल्ली के जाने माने पंडित, एस्ट्रोलॉजी, कर्मकांड,पितृदोष और वास्तु विशेषज्ञ प्रशांत मिश्रा जी से जानें अप्रैल के महीने में कब पड़ रही है अमावस्या तिथि और इसका क्या महत्त्व है।

सोमवती अमावस्या की तिथि

somvati amavasya

जो अमावस्या सोमवार के दिन पड़ती है उसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है। इस साल सोमवती अमावस्या 12 अप्रैल 2021, सोमवार को मनाई जाएगी। पुराणों के अनुसार,सोमवती अमावस्या के दिन स्नान, दान-पुण्य और दीपदान करने का बहुत महत्व है। 12 अप्रैल को साल 2021 की पहली सोमवती अमावस्या तिथि है, इसलिए इसका विशेष महत्व है। इस पूरे साल में एक ही सोमवती अमावस्या पड़ रही है इसलिए इस दिन दीपदान का एवं पितरों को याद करने का विशेष महत्त्व है।

सोमवती अमावस्या का मुहूर्त

amavasya  date

  • अमावस्या तिथि: 12 अप्रैल, सोमवार
  • सोमवती अमावस्या का प्रारंभ: 11 अप्रैल, रविवार प्रात: 06 बजकर 03 मिनट से
  • सोमवती अमावस्या का समापन: 12 अप्रैल, सोमवार को प्रात: 08:00 बजे तक

पवित्र नदियों में करें स्नान

holi river somvatiamavasya tithi

किसी भी अमावस्या तिथि को पवित्र नदी अथवा जलकुंड में स्नान करना बहुत फलदायी माना जाता है। परन्तु इस बार कोरोना महामारी की वजह से स्नान करना संभव नहीं है तो आप घर पर ही पानी में पवित्र गंगा जल मिलाकर स्नान कर सकते हैं, जिससे नदियों में स्नान के बराबर ही पुण्य प्राप्त होगा। मान्यता है कि सोमवती अमावस्या के दिन यदि कोई व्यक्ति पवित्र नदी में स्नान करता है और दान पुण्य करके पितरों को याद करता है, तो उसके सभी कष्ट दूर होते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Expert Tips: घर की सुख समृद्धि और धन-धान्य के लिए भूलकर भी घर के मंदिर में न रखें भगवान की ऐसी मूर्तियां

सूर्य को अर्घ्य देना है शुभ

पुराणों के अनुसार सोमवती अमावस्या के दिन सूर्य को अर्ध्य देना भी शुभ माना जाता है। इसलिए इन दिन पापों से मुक्ति के लिए प्रातः उठकर स्नान करके सूर्य को अर्ध्य दें और ईश्वर की प्रार्थना के साथ पितरों को भी याद करें।

पीपल के वृक्ष में दीप प्रज्ज्वलित करें

pipat tree puja

कहा जाता है कि पीपल का वृक्ष अत्यंत पवित्र होता है और इसमें पितरों का वास होता है। इसलिए सोमवती अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष की पूजा करने के साथ पीपल में दीप प्रज्ज्वलित करें। पीपल की यथा शक्ति परिक्रमा करके जीवन में आने वाली सभी समस्याओं से मुक्ति भी पायी जा सकती है।

दान करना है शुभ

सोमवती अमावस्या के दिन दान पुण्य करना अत्यंत शुभ माना जाता है। इस दिन गरीबों, साधु, महात्मा तथा ब्राह्मणों को भोजन करवाएं और स्नान- दान आदि के अलावा इस दिन पितरों के नाम काका तर्पण करने से परिवार पर पितरों की कृपा बनी रहती है। इस दिन पितरों के नाम का दीपक जरूर प्रज्ज्वलित करें। ऐसा करने से कई दोषों से मुक्ति मिलती है।

सोमवती अमावस्या का महत्व

deep dan in river

सोमवती अमावस्या के दिन की जाने वाली पूजा, स्नान और दान आदि का विशेष पुण्य जीवन में प्राप्त होता है। इस दिन पितरों को भी याद करके पवित्र नदियों या नदियों के जल से स्नान करना शुभकारी होता है। इस दिन पितरों के नाम से तर्पण करने और दान -पुण्य करने से रोग दोष से मुक्ति मिलने के साथ पितृ दोष से भी मुक्ति मिलती है।

इसे जरूर पढ़ें:Expert Tips: घर की सुख समृद्धि के लिए बुधवार को ऐसे करें गणपति पूजन

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: free pik and unsplash

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।