NSC vs FD: जब भी इंवेस्टमेंट की बात आती है लोग फिक्स्ड डिपॉजिट और राष्ट्रीय बचत पत्र का नाम लेते हैं। इन दोनों योजनाओं की खास बात यह है कि आपकी रकम पर किसी भी तरह का जोखिम नहीं होगा। साथ ही आपको अच्छा रिटर्न भी मिलता है। परंतु, प्रश्न यह है कि इन एफडी और राष्ट्रीय बचत पत्र में से किसमें निवेश करना बेहतर है।
इस विषय से जुड़ी एक वीडियो साझा की हमारे एक्सपर्ट फाइनेंस इन्फ्यूलेंसर भानु पाठक ने। आइए जानते हैं उन्होंने क्या बताया।
एफडी vs राष्ट्रीय बचत पत्र
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट और एफडी दोनों ही बढ़िया ऑप्शन है। मगर नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर आपको कुछ ऐसे फायदे मिलेंगे जो एफडी में निवेश करने पर प्राप्त नहीं होंगे। यही कारण है कि आपको एफडी की बजाए पोस्ट ऑफिस के राष्ट्रीय बचत पत्र में निवेश करना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंःइन सरकारी स्कीम में निवेश करके आप भी उठा सकती हैं लाभ, जानें सारी डिटेल्स
क्यों फायदेमंद है राष्ट्रीय बचत पत्र?
View this post on Instagram
- नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट सरकार समर्थित निवेश योजना है, जिसका अर्थ है कि इसकी एक संप्रभु गारंटी है। सुरक्षित निवेश विकल्प होने की वजह से यह काफी अच्छा विकल्प है।
- एनएससी अधिकांश बैंक एफडी की तुलना में अधिक ब्याज दर प्रदान करता है, जिससे यह अधिक आकर्षक निवेश विकल्प बन जाता है। जहां आपको एफडी में निवेश करने पर 7% ब्याज मिलेगा। वहीं, राष्ट्रीय बचत पत्र में निवेश करने पर 7.5% ब्याज मिलता है।
- इसके अलावा नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत कर लाभ भी प्रदान करता है जो निवेशकों को टैक्स से बचाता है।
7.5% मिलता है ब्याज
राष्ट्रीय बचत पत्र में निवेश करने पर आपको 7.5% तक का ब्याज मिलता है जो काफी ज्यादा है। गौर करने वाली बात यह है कि आपको रिटर्न पर टैक्स भी नहीं देना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ेंःएफडी में निवेश करने जा रहे हैं तो ध्यान से पढ़ लीजिए ये अहम बातें, वरना हो सकती है मुसीबत
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों