Ghar Par Hanuman Ji Ki Kaisi Murti Rakhe: हनुमान जी को हिन्दू धर्म में संकट मोचन कहा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जी की पूजा मात्र से सभी दुख और कष्ट दूर हो जाते हैं। हालांकि हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी हैं इसलिए उनकी पूजा से जुड़े कई नियम भी शास्त्रों में वर्णित हैं जिनका पालन आवश्यक माना गया है। साथ ही, हनुमान जी की मूर्ति से जुड़ी भी कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर हनुमान जी की कैसी प्रतिमा घर में रखनी चाहिए।
हनुमान जी की दो प्रकार की मुद्रा वाली प्रतिमाएं घर में स्थापित करना बहुत शुभ माना गया है। पहली मुद्रा हनुमान जी के भजन करती हुई और दूसरी हनुमान जी के बैठकर आशीर्वाद देती हुई। इसके अलावा, अवतारों में बात करें तो हनुमना जी के पंचमुखी अवतार की प्रतिमा को घर में रखना शुभ होता है।
यह भी पढ़ें: Lord Hanuman: हनुमान जी को बेहद प्रिय होते हैं ऐसे लोग
हनुमान जी अगर किसी वस्तु पर बैठकर भजन जपने वाली मुद्रा में है तो बजरंगबली की ऐसी मूर्ति घर में स्थापित करने से दिव्यता का संचार होता है। घर में सकारात्मकता आती है और नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश बाधित होता है। इसके अलावा, घर में शांति की स्थापना होती है। सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
वहीं, अगर हनुमान जी एक पैर मोड़कर दूसरे पैर के बल पर बैठे हुए हैं और उनके एक हाथ में गदा है एवं दूसरा हाथ आशीर्वाद मुद्रा में है तो ऐसी प्रतिमा भी घर के लिए शुभ सिद्ध होती है। हनुमान जी की ऐसी प्रतिमा घर में लाने से घर का हर संकट नष्ट हो जाता है और सारे काम शुभता से पूरे होते जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जी के जीवन से जुड़े इन 8 रहस्यों के बारे में कितना जानते हैं आप
धातु की बात करें तो, हनुमान जी की ऐसी मुद्राओं में प्रतिमा आप तीन तरह की धातु में घर में स्थापित कर सकते हैं: आप सोना, चांदी या अष्ट धातु से बनी पवनपुत्र की ऐसी प्रतिमाओं को घर में ला सकते हैं और उनकी विधिवत तौर पर पूजा कर सकते हैं। इससे शनि और राहु भी शुभता प्रदान करेंगे।
अगर आप भी घर पर ही हनुमान जी की पूजा करना चाहते हैं या करते हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि आखिर घर में हनुमान जी की कैसी प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: amazon
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।